Get App

WhatsApp new feature: WhatsApp में जल्द आएगा यूजरनेम फीचर, अपनी डिजिटल पहचान बनाए एक जैसी

WhatsApp new feature: WhatsApp में नए-नए फीचर लगातार अपडेट हो रहे हैं। ऐसे में Meta एक बार फिर इस मैसेजिंग ऐप में नया फीचर लेकर आने वाला है, जो एक यूजरनेम फीचर है। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स वही यूजरनेम सेलेक्ट कर सकते हैं जो वो पहले से Facebook या Instagram पर यूज कर रहे हैं।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 11, 2025 पर 6:39 PM
WhatsApp new feature: WhatsApp में जल्द आएगा यूजरनेम फीचर, अपनी डिजिटल पहचान बनाए एक जैसी
WhatsApp में जल्द आएगा यूजरनेम फीचर, अपनी डिजिटल पहचान बनाए एक जैसी

WhatsApp new feature: WhatsApp में नए-नए फीचर लगातार अपडेट हो रहे हैं। ऐसे में Meta एक बार फिर इस मैसेजिंग ऐप में नया फीचर लेकर आने वाला है, जो एक यूजरनेम फीचर है। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स वही यूजरनेम सेलेक्ट कर सकते हैं जो वो पहले से Facebook या Instagram पर यूज कर रहे हैं। हाल ही में कंपनी ने यूजरनेम रिजर्व करने की सुविधा की भी टेस्टिंग शुरू कर दी है। अब चलिए इस फीचर के बारे में डिटेल में जानते हैं।

क्या है WhatsApp का यूजरनेम फीचर?

WABetaInfo के रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर को WhatsApp के बीटा वर्जन 2.25.34.3 में देखा गया है। इसे एक compatible update के रूप में मार्क किया गया है। हालांकि, अभी ये फीचर पब्लिक के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि आने वाले अपडेट में इसे रोल आउट किया जा सकता है।

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि WhatsApp सेटिंग्स के प्रोफाइल टैब में जल्द ही नया Username ऑप्शन आ सकता है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने पसंदीदा यूजरनेम को रिजर्व कर सकेंगे। लेकिन ध्यान रहे, आप केवल वही यूजरनेम चुन पाएंगे जो पहले से आपके Facebook या Instagram अकाउंट पर इस्तेमाल हो चुका हो। इसके अलावा, यूजरनेम रिजर्व करने से पहले WhatsApp यह भी सुनिश्चित करेगा कि यह यूजरनेम वाकई में आपके नाम से जुड़ा हुआ है या नहीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें