फेस्टिव और वेडिंग सीजन शॉपिंग, उपहार खरीदने और बाहर खाने-पीने का दौर होता हैं। इस दौरान कई लोग खरीदारी के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, जिससे तुरंत खर्च की सुविधा मिलती है और कैशबैक या रिवार्ड पॉइंट्स भी मिलते हैं। लेकिन त्योहारों के खत्म होते ही क्रेडिट कार्ड का भारी बिल सामने आने लगता है, जिस पर प्रभावी ढंग से ध्यान न दिया जाए तो ब्याज दरें 30% से 42% तक पहुंच सकती हैं, जिससे कर्ज बढ़ने का खतरा हो जाता है। ऐसे में सही योजना और स्मार्ट तरीके अपनाकर आप बिना ब्याज के अपने बिल चुका सकते हैं।
