Get App

Credit Card Tips: फेस्टिव सीजन खत्म होने के बाद क्रेडिट कार्ड का बिल बना बोझ? जानिए आसान तरीके से चुकाने के उपाय

Credit Card Tips: क्रेडिट कार्ड बिल जल्दी और बिना ब्याज के चुकाने के लिए पूरा बिल समय पर चुकाएं। यदि एक बार में भुगतान मुश्किल हो, तो बैलेंस ट्रांसफर या नो-कोस्ट EMI का उपयोग करें और बजट बनाकर गैरजरूरी खर्चों से बचें।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 11, 2025 पर 5:35 PM
Credit Card Tips: फेस्टिव सीजन खत्म होने के बाद क्रेडिट कार्ड का बिल बना बोझ? जानिए आसान तरीके से चुकाने के उपाय

फेस्टिव और वेडिंग सीजन शॉपिंग, उपहार खरीदने और बाहर खाने-पीने का दौर होता हैं। इस दौरान कई लोग खरीदारी के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, जिससे तुरंत खर्च की सुविधा मिलती है और कैशबैक या रिवार्ड पॉइंट्स भी मिलते हैं। लेकिन त्योहारों के खत्म होते ही क्रेडिट कार्ड का भारी बिल सामने आने लगता है, जिस पर प्रभावी ढंग से ध्यान न दिया जाए तो ब्याज दरें 30% से 42% तक पहुंच सकती हैं, जिससे कर्ज बढ़ने का खतरा हो जाता है। ऐसे में सही योजना और स्मार्ट तरीके अपनाकर आप बिना ब्याज के अपने बिल चुका सकते हैं।

1. पूरा बिल समय पर चुकाएं

क्रेडिट कार्ड पर लगे बिल का पूरा बकाया समय से देने से आप उच्च ब्याज दर और कर्ज के जाल से बच सकते हैं। केवल न्यूनतम राशि चुकाने पर भी ब्याज लगता है, जो धीरे-धीरे बहुत बड़ा हो सकता है। इसलिए बिल मिलने के बाद पूरी राशि देय तिथि से पहले चुका देना बेहतर होता है।

2. बकाया राशि का प्राथमिकता के आधार पर भुगतान करें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें