Get App

Market Outlook : बढ़त के साथ बंद हुए Sensex-Nifty, जानिए 12 अक्टूबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market today : दिल्ली विस्फोट से जुड़ी चिंताओं के बीच घरेलू बाजार की शुरुआत सुस्त रही। हालांकि, अमेरिकी सीनेट द्वारा अब तक के सबसे लंबे फेडरल शटडाउन को समाप्त करने वाले विधेयक को पारित करने जैसे अच्छे ग्लोबल संकेतों के दम पर बाजार में अच्छी रिकवरी हुई और यह दिन के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 11, 2025 पर 4:42 PM
Market Outlook : बढ़त के साथ बंद हुए Sensex-Nifty, जानिए 12 अक्टूबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
Nifty Trend : निवेशकों की नजर अब आगामी घरेलू महंगाई के आंकड़ों पर है। खाने-पीने की चीजों की कीमतों में लगातार गिरावट के कारण इसमें नरमी आने की उम्मीद है। ऐसे में आरबीआई की नितियों में और नरमी की संभावना बढ़ रही है

Market today : 11 नवंबर को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बढ़त के साथ बंद हुए और निफ्टी 25,700 के करीब पहुच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 335.97 अंक या 0.40 प्रतिशत बढ़कर 83,871.32 पर और निफ्टी 120.6 अंक या 0.47 प्रतिशत बढ़कर 25,694.95 पर बंद हुआ। लगभग 1777 शेयरों में तेजी, 2047 शेयरों में गिरावट और 137 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुए हैं।

निफ्टी पर इंटरग्लोब एविएशन, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, बजाज ऑटो, एमएंडएम और एचसीएल टेक्नोलॉजीज सबसे ज़्यादा बढ़ने वाले शेयरों में रहे। जबकि बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, ओएनजीसी, टीएमपीवी, पावर ग्रिड के शेयर नुकसान में रहे।

सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो पीएसयू बैंक, हेल्थकेयर में 0.3-0.3 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि टेलीकॉम इंडेक्स में 1.5%, आईटी इंडेक्स में 1%, तेल एवं गैस इंडेक्स में 0.7%, ऑटो इंडेक्स में 1% और मेटल इंडेक्स में 0.6% की बढ़त हुई।

12 नवंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें