Emmvee Photovoltaic Power IPO: सोलर पीवी मॉड्यूल और सेल बनाने वाली एम्मवी फोटोवोल्टिक पावर के ₹2900 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुल रहा है। आईपीओ खुलने से एक दिन पहले कंपनी 55 एंकर निवेशकों से ₹1,305 करोड़ जुटा चुकी है। इसके एंकरबुक में अबू धाबी इंवेस्टमेंट अथॉरिटी,प्रूडेंशियल हांगकांग, बीएनपी पारिबास फंड्स, मॉर्गन स्टेनली, गोल्डमैन सैक्स, नोमुरा सिंगापुर और सिटीग्रुप जैसे दिग्गज निवेशकों ने निवेश किया। अब ग्रे मार्केट में बात करें तो आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से इसके शेयर ₹20 यानी 9.22% की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहे हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत के हिसाब से आईपीओ में निवेश से जुड़े फैसले लेने चाहिए।
ब्रोकरेज फर्म एंजेल वन के मुताबिक वित्त वर्ष 2026 की अनुमानित कमाई पर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से यह इश्यू 20.0 गुना भाव पर है जबकि वित्त वर्ष 2025 की कमाई के हिसाब से यह इश्यू 40.7 गुना भाव पर है यानी कि आईपीओ बड़े पियर्स के मुकाबले मार्जिनल डिस्काउंट पर है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक तगड़े ऑर्डर बुक, मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ और कैपेसिटी विस्तार के दम पर यह कंपनी देश में तेजी से बढ़ रहे सोलर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में बढ़ते मौकों को भुनाने की मजबूत स्थिति में है। एंजेल वन ने लॉन्ग-टर्म आउटलुक के साथ इसे सब्सक्राइब रेटिंग दी है। एक और ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी का मानना है कि आईपीओ फुल्ली प्राइस्ड है और लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब की रेटिंग दी है।
वित्त वर्ष 2025 की कमाई के हिसाब से वैल्यूएशन की तुलना
Emmvee Photovoltaic IPO की डिटेल्स
एम्मवी फोटोवोल्टिक के ₹2,900.00 करोड़ के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹206-₹217 और लॉट साइज 69 शेयरों का है। यह इश्यू 13 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। इश्यू का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित है जबकि 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और 10% खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 14 नवंबर को फाइनल होगा। फिर बीएसई और एनएसई पर 18 नवंबर को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार केफिन टेक है।
इस आईपीओ के तहत ₹2,143.86 करोड़ के नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा ₹2 की फेस वैल्यू वाले 3,48,45,069 शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री होगी। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले प्रमोटर्स Manjunatha Donthi Venkatarathnaiah और Shubha Manjunatha Donthi को मिलेगा। इन्हें ये शेयर ₹0.21 के वेटेज एवरेज कॉस्ट पर मिला था। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से ₹1,621.29 करोड़ कंपनी और इसकी सब्सिडिरी के कर्ज को हल्का करने और बाकी पैसे आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।
Emmvee Photovoltaic के बारे में
मार्च 2007 में बनी एम्वी फोटोवोल्टिक पावर सोलर पीवी मॉड्यूल और सेल बनाती है। मई 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक इसकी सोलर पीवी मॉड्यूल कैपेसिटी 7.80 गीगावाट और सोलर सेल कैपेसिटी 2.94 गीगावाट की है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में बाईफेसियल और मोनो-फेसियल टॉपकॉन मॉड्यूल और सेल्स और मोनो पीईआरसी मॉड्यूल्स हैं। कर्नाटक में दो स्थानों पर इसके चार मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स हैं जो 22.44 एकड़ में फैले हैं।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2023 में इसे ₹8.97 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2024 में उछलकर ₹28.90 करोड़ और वित्त वर्ष 2025 में ₹369.01 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी की टोटल इनकम सालाना 91% से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर ₹2,360.33 करोड़ पर पहुंच गई। चालू वित्त वर्ष 2026 की बात करें तो पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में कंपनी को ₹187.68 करोड़ का शुद्ध मुनाफा और ₹1,042.22 करोड़ की टोटल इनकम हासिल हो चुकी है। जून 2025 तिमाही के आखिरी में कंपनी पर ₹2,032.11 करोड़ का टोटल कर्ज था जबकि रिजर्व और सरप्लस में ₹608.83 करोड़ पड़े थे।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।