Get App

Hindustan Copper Q2 Results: सरकारी कंपनी का मुनाफा 82% बढ़ा, 7% तक उछल गया स्टॉक

Hindustan Copper Q2 Results: सरकारी कंपनी हिंदुस्तान कॉपर ने सितंबर तिमाही में 82% की जोरदार मुनाफा वृद्धि दर्ज की। रेवेन्यू और मार्जिन दोनों में मजबूत सुधार दिखा। नतीजों के बाद स्टॉक 7% तक उछला। जानिए कंपनी का बिजनेस मॉडल और भविष्य की संभावनाएं।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 11, 2025 पर 4:18 PM
Hindustan Copper Q2 Results: सरकारी कंपनी का मुनाफा 82% बढ़ा, 7% तक उछल गया स्टॉक
हिंदुस्तान कॉपर का शेयर नतीजों के बाद मंगलवार को करीब 7% तक उछल गया था।

Hindustan Copper Q2 Results: सरकारी कंपनी हिंदुस्तान कॉपर (Hindustan Copper Ltd) ने सितंबर तिमाही में शानदार नतीजे जारी किए। कंपनी की कमाई को बढ़ी आय और बेहतर मार्जिन का मजबूत समर्थन मिला।

नेट प्रॉफिट 82.3% बढ़कर

हिंदुस्तान कॉपर का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 82.3% बढ़कर 186 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल इसी तिमाही में यह 102 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू भी 39% बढ़कर 718 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल 518 करोड़ रुपये था।

EBITDA 86.3% उछलकर 282 करोड़ रुपये हो गया और मार्जिन 29.2% से बढ़कर 39.3% पर पहुंच गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें