Bajaj Finserv Q2 results: प्रॉफिट और रेवेन्यू में उछाल, फिर भी शेयर धड़ाम; जानिए कारण

Bajaj Finserv Q2 results: बजाज फिनसर्व ने Q2 में प्रॉफिट और रेवेन्यू में मजबूत ग्रोथ दिखाई। इंश्योरेंस, हाउसिंग और नई डिजिटल वेंचर्स में कंपनी की ग्रोथ बनी रही। फिर भी स्टॉक 6 पर्सेंट से ज्यादा गिर गया। जानिए वजह।

अपडेटेड Nov 11, 2025 पर 3:46 PM
Story continues below Advertisement
Bajaj Finserv का शेयर 5.92% फिसलकर 1,992.90 रुपये पर बंद हुआ।

Bajaj Finserv Q2 results: बजाज ग्रुप की दिग्गज कंपनी बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv Ltd) ने सितंबर 2025 तिमाही (Q2 FY26) में के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 7.5% बढ़ाकर 2,244 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2,087 करोड़ रुपये था।

कुल कंसॉलिडेटेड आय भी 11% बढ़कर 37,403 करोड़ रुपये हो गई। FY26 की पहली छमाही में कंपनी की कुल आय 72,854 करोड़ रुपये रही, जिसमें 12% की बढ़त देखी गई। टैक्स के बाद मुनाफा 19% बढ़कर 5,033 करोड़ रुपये रहा।

शेयर पर दबाव, Bajaj Finance का असर


बेहतर नतीजों के बावजूद Bajaj Finserv का शेयर मंगलवार को 6.5% गिरकर 1,979 रुपये पर पहुंच गया था। आखिर में यह 5.92% फिसलकर 1,992.90 रुपये पर बंद हुआ। गिरावट की वजह ग्रुप कंपनी Bajaj Finance के खराब एसेट क्वालिटी नंबर और ग्रोथ गाइडेंस में कटौती रही, जिसने निवेशकों की धारणा कमजोर की।

फाइनेंस और इंश्योरेंस बिजनेस का प्रदर्शन

Bajaj Finance Ltd का कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट 22% बढ़कर 4,876 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने इस तिमाही में 12.17 मिलियन नए लोन बुक किए और 4.13 मिलियन नए ग्राहक जुड़े। Bajaj Housing Finance का मुनाफा 18% बढ़कर 643 करोड़ रुपये रहा।

कंसॉलिडेटेड AUM 24% बढ़कर 4.62 लाख करोड़ रुपये हो गया। ग्रॉस NPA 1.24% और नेट NPA 0.6% रहा। कंपनी का कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो 21.23% पर मजबूत बना रहा।

जनरल और लाइफ इंश्योरेंस बिजनेस

Bajaj General Insurance का ग्रॉस प्रीमियम 9% बढ़कर 6,413 करोड़ रुपये रहा। सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स और एकाउंटिंग बदलाव को छोड़ दें तो वास्तविक बिजनेस ग्रोथ 18% रही। PAT 5% बढ़कर 517 करोड़ रुपये रहा।

Bajaj Life Insurance का VNB (Value of New Business) 50% उछलकर 367 करोड़ रुपये पहुंचा। कंपनी की Life 2.0 रणनीति, बेहतर प्रोडक्ट मिक्स और लागत में कमी से न्यू बिजनेस मार्जिन 14.8% रहा, जो हाफ-ईयर के हिसाब से अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।

नए और उभरते बिजनेस

कंपनी अपने डिजिटल और नए वेंचर्स- Bajaj Finserv Health, Bajaj Finserv Direct और Bajaj Finserv Asset Management पर फोकस बढ़ा रही है। इन बिजनेस में Q2 FY26 के दौरान 141 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया गया, जो कंपनी के प्लान के मुताबिक है।

Bajaj Finserv Asset Management का AUM 30 सितंबर 2025 तक 28,814 करोड़ रुपये पहुंच गया। कंपनी ने इस तिमाही में Bajaj Alternate Investment Management Ltd नाम की नई सब्सिडियरी भी बनाई। इसका फोकस रियल एस्टेट और अर्ली-स्टेज इक्विटी वाले AIFs पर रहेगा।

Allianz स्टेक खरीद में बड़ी प्रगति

बजाज फिनसर्व ने बताया कि Allianz SE की अपनी लाइफ और जनरल इंश्योरेंस कंपनियों में 26% हिस्सेदारी खरीदने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। इस डील को CCI और IRDAI दोनों की मंजूरी मिल गई है। 7 अक्टूबर 2025 को RoC की मंजूरी के बाद दोनों कंपनियों के नाम बदलकर Bajaj Life Insurance Ltd और Bajaj General Insurance Ltd कर दिए गए हैं।

Share Markets: शुरुआती गिरावट के बाद सेंसेक्स 750 अंक उछला, इन 5 कारणों से शेयर बाजार ने भरी उड़ान

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।