Get App

Digital Gold: डिजिटल गोल्ड पर SEBI की चेतावनी के बाद अब क्या करें निवेशक? जानिए एक्सपर्ट से

Digital Gold: SEBI की चेतावनी के बाद डिजिटल गोल्ड निवेशकों में चिंता बढ़ी है। रेगुलेशन न होने से जोखिम स्पष्ट है। एक्सपर्ट से जानिए कि अब निवेशकों को क्या करना चाहिए।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 11, 2025 पर 5:06 PM
Digital Gold: डिजिटल गोल्ड पर SEBI की चेतावनी के बाद अब क्या करें निवेशक? जानिए एक्सपर्ट से
SEBI ने साफ किया है कि फिनटेक ऐप्स, पेमेंट गेटवे और ज्वेलरी ब्रांड्स पर मिलने वाला डिजिटल गोल्ड उसकी निगरानी में नहीं आता।

Digital Gold: SEBI के नए सर्कुलर ने डिजिटल गोल्ड या ई-गोल्ड खरीदने वाले निवेशकों के मन में बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है- क्या अब होल्डिंग्स बेच देनी चाहिए या निवेश जारी रखें?

SEBI ने साफ किया है कि फिनटेक ऐप्स, पेमेंट गेटवे और ज्वेलरी ब्रांड्स पर मिलने वाला डिजिटल गोल्ड उसकी निगरानी में नहीं आता। यह न तो सिक्योरिटी है और न ही कमोडिटी डेरिवेटिव। यानी ये प्रोडक्ट किसी रेगुलेटेड कानून की सुरक्षा में नहीं आते और उनमें गड़बड़ी पर सरकार की जिम्मेदारी नहीं होगी।

SEBI ने डिजिटल गोल्ड पर क्या कहा?

SEBI ने बताया कि गोल्ड में रेगुलेटेड निवेश के विकल्प पहले से मौजूद हैं। जैसे कि Gold ETFs, Electronic Gold Receipts (EGRs) और एक्सचेंजों पर ट्रेड होने वाले गोल्ड-लिंक्ड कमोडिटी डेरिवेटिव्स। ये सभी SEBI के नियमों के तहत आते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें