Get App

Dharmendra से जुड़ी अफवाहों पर भड़कीं हेमा मालिनी, एक्स पर पोस्ट कर जताई नाराजगी

Dharmendra सांस लेने में तकलीफ की वजह से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। लेकिन सोशल मीडिया से लेकर कई खबरिया चैनल पर उनके निधन की खबर प्रसारित कर दी गई। धर्मेंद्र की पत्नी और मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने इसे गैरजिम्मेदाराना करार दिया और अपनी नाराजगी जताई है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 11, 2025 पर 1:59 PM
Dharmendra से जुड़ी अफवाहों पर भड़कीं हेमा मालिनी, एक्स पर पोस्ट कर जताई नाराजगी
धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल और दूसरी पत्नी हेमा मालिनी ने मौत की खबर से इनकार किया है।

Dharmendra का सांस लेने में तकलीफ के बाद मुंबई के ब्रीच कैंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस समय पूरे देश-दुनिया में फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं। उनका पूरा परिवार भी इस समय धर्मेंद्र की सेहत में सुधार के लिए प्रार्थना कर रहा है। समय-समय परिवार की तरफ से उनकी सेहत से जुड़ा अपडेट भी जारी किया जा रहा है।

इस बीच सोशल मीडिया साइट्स से लेकर मीडिया चैनल और वेबसाइट पर उनके निधन की खबर कई बार आ चुकी है। लोगों ने कल रात से ही सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर उन्हें श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया था। वहीं, आज सुबह एक प्रमुख मीडिया चैनल ने साढ़े आठ बजे के आसपास धर्मेंद्र के निधन की ब्रेकिंग न्यूज चला दी।

इस तरह की खबरों पर उनकी पत्नी और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने नाराजगी जताई है। उन्होंने हेमा मालिनी ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘जो हो रहा है उसे माफ़ नहीं किया जा सकता है! जिम्मेदार चैनल ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबर कैसे फ़ैला सकते हैं जिस पर इलाज का असर दिख रहा है और वह ठीक हो रहा है? यह बेहद अपमानजनक और गैर जिम्मेदाराना है। कृपया परिवार और उसकी प्राइवेसी का सम्मान करें।’

हालांकि धर्मेंद्र के परिवार की तरफ से उनकी सेहत पर लगातार अपडेट्स मीडिया के साथ साझा किए जा रहे हैं। इसके बावजूद कल रात से ही एक्स और इंस्टाग्राम सहित कई मीडिया वेबसाइट पर भी धर्मेंद्र के निधन की खबरें लगातार आ रही हैं। आज सुबह एक मीडिया चैनल और वेबसाइट द्वारा उनके निधन की खबर चलाने के बाद बात बढ़ गई। धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल और दूसरी पत्नी हेमा मालिनी ने मौत की खबर से इनकार किया है और इसे पूरी तरह से फर्जी बताया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें