Get App

Dharmendra Health Update: पहले से बेहतर हुई धर्मेंद्र की सेहत, सनी देओल टीम ने दिया अपडेट

Dharmendra Health Update: बॉलीवुड के सीनियर एक्टर और ही-मैन धर्मेंद्र की सेहत में पहले से सुधार है। यह जानकारी उनके बेटे सनि देओल की टीम की तरफ से जारी की गई है। ‘शोले’ के वीरू धर्मेंद्र को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 11, 2025 पर 7:48 PM
Dharmendra Health Update: पहले से बेहतर हुई धर्मेंद्र की सेहत, सनी देओल टीम ने दिया अपडेट
धर्मेंद्र सर ठीक हो रहे हैं और इलाज का असर हो रहा है।

Dharmendra की तबीयत अब पहले से बेहतर है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। आज सनी देओल की टीम द्वारा जारी अपडेट में कहा गया है कि डॉक्टरों की देखरेख में धर्मेंद्र का इलाज चल रहा है। 89 साल के धर्मेंद्र की हालत अब स्थिर है। इस समय धर्मेंद्र के साथ उनका परिवार है, जिसमें पत्नी हेमा मालिनी और बेटे सनी और बॉबी देओल भी अस्पताल में हैं।

सनी की टीम की ओर से जारी अपडेट में कहा गया है कि ‘शोले’ के वीरू की सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। उन पर इलाज का असर हो रहा है। टीम की ओर से जारी अपडेट में कहा गया है, ‘धर्मेंद्र सर ठीक हो रहे हैं और इलाज का असर हो रहा है, हम सब उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। आप सभी से विनती है कि उनकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करें।’ टीम ने ये भी बताया कि धर्मेंद्र अब इलाज के प्रति रिस्पॉन्ड कर रहे हैं। अब परिवार को चमत्कार की उम्मीद है। धीरे-धीरे ही सही लेकिन धर्मेंद्र की हालत में सुधार हो रहा है।

बता दें, 7 महीने पहले धर्मेंद्र की आंखों की ग्राफ्ट सर्जरी हुई थी। इसके बाद से कई बार चेकअप के लिए हॉस्पिटल में उनका आना-जाना लगा रहा। लेकिन बीते दिनों धर्मेंद्र की हालत ज्यादा खराब हुई और उन्हें तत्काल प्रभाव से ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अभिनेता की सेहत गंभीर बताई जा रही थी। उन्हें कल यानी सोमवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद से आ रही खबरों में कहा गया था, कि उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। लेकिन इस खबरों को बाद में महज अफवाह करार दिया गया। सनी देओल ने बाद में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी शेयर कर पिता की सेहत पर ताजा जानकारी दी गई।

धर्मेंद्र की हालत नाजुक होने की खबर आने के बाद से अस्पताल में बॉलीवुड सेलेब्स का आना-जाना बढ़ गया। कई सितारे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे थे, जिनमें सलमान खान, शाहरुख खान और गोविंदा भी शामिल थे। हालांकि, इस समय धर्मेंद्र आईसीयू में थे और किसी को भी उनसे मिलने नहीं दिया गया।

Shehnaaz Gill की जिंदगी बदल दी सिद्धार्थ शुक्ला ने, अब मैं पहले से काफी मेच्योर हूं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें