Shehnaaz Gill की जिंदगी बिग बॉस के बाद पूरी तरह से बदल गई। ये एक रियल्टी शो था, जिसमें शहनज गिल की जोड़ी ‘बालिका वधु’ फेम सिद्धार्थ शुक्ला के साथ जमी थी। बिग बॉस में फैंस ने इन दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया। शो में सबका दिल अपनी मासूमियत से जीतने वाली शहनाज सिद्धार्थ पर अपना दिल हार बैठी थीं। शहनाज ने नेशनल टीवी पर ये माना था कि उन्हें सिद्धार्थ से प्यार हो गया है। हालांकि, सिद्धार्थ ने कभी शहनाज के लिए अपनी फीलिंग्स के बारे में कुछ नहीं कहा। यह और बात है कि इन दोनों का रिश्ता लंबा नहीं चला और बहुत कम उम्र में सिद्धार्थ की मौत हो गई।
सिद्धार्थ की मौत ने शहनाज को काफी बदल दिया। उन्होंने रणवीर अलाहबादिया के पॉडकास्ट में कहा कि सिद्धार्थ के जाने के बाद वह काफी मेच्योर हुई हैं। उन्होंने कहा, ‘सिद्धार्थ मुझे बहुत मेच्योरिटी देकर गए हैं। मैं अब वो बिग बॉस वाली शहनाज नहीं हूं। जिसे किसी दुनिया की परवाह नहीं थी। मैं केयरफ्री थी, हैप्पी गो लगी। उनके जान के बाद से मासूमियत बदल गई।’
पुरानी रील्स देख नहीं होता यकीन
शहनाज ने ये भी कहा कि अब जब कभी वो पुरानी रील्स देखती हैं, तो उन्हें यकीन नहीं होता है। उन्होंने कहा, ‘लाइफ ने मुझे बदल दिया। वो लड़की अलग थी, मुंहफट और मजे में रहने वाली। जिंदगी अपने आप बदल गई और इसका बहुत सारा क्रडिट मेरे भाई को भी है, उन्होंने भी मुझे बदल दिया।’
वापस जाने वाली थी चंडीगढ़
पंजाबी फिल्म ‘इक कुड़ी’ में आईं नजर
शहनाज हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘इक कुड़ी’ में नजर आई थीं। यह एक पंजाबी फिल्म है, जो कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुई है। इससे पहले उन्होंने राजकुमार राव और तृप्ती डिमरी की फिल्म ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ में आइटम सॉन्ग ‘सजना वे सजना’ किया था। अब उन्हें ‘सब फर्स्ट क्लास’ में देखा जा सकेगा।