Krushna Abhishek को सुनीता आहूजा ने अपना बच्चा कहा और खत्म किए पुराने झगड़े, आरती सिंह ने इस पर कही ये बड़ी बात

Krushna Abhishek और गोविंदा के परिवार के साथ उनकी अनबन काफी पुरानी है। इस बात को दोनों ने कभी छुपाया भी नहीं। लेकिन, हाल ही में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने एक इंटरव्यू में कहा कि कृष्णा अभिषेक उनके बच्चे की तरह हैं और वो पुरानी बातों को भूल कर आगे बढ़ चुकी हैं।

अपडेटेड Nov 11, 2025 पर 5:35 PM
Story continues below Advertisement
सुनीता के बयान पर कृष्णा की बहन और एक्ट्रेस आरती सिंह का रिएक्शन आया है।

गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के बीच विवाद कोई नया नहीं है। ये काफी समय से चला आ रहा है और इसमें कुछ भी छुपा हुआ नहीं है। गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने हाल ही में कृष्णा अभिषेक के साथ सभी विवाद खत्म करने की बात कह सबको चौंका दिया। बता दें, कृष्णा गोविंदा के भांजे और दोनों परिवारों के बीच सालों से विवाद चला आ रहा है। सुनीता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कृष्णा को अपना बच्चा कहा।

इस इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने साफ कर दिया कि वो पुराने विवाद को अब भूल कर आगे बढ़ चुकी हैं। सुनीता के इस बयान पर कृष्णा की बहन और एक्ट्रेस आरती सिंह का रिएक्शन आया है। आरती ने कहा कि उन्होंने अपनी मामी सुनीता का वो इंटरव्यू देखा है और उन्हें बहुत खुशी हुई ये जानकर कि अब विवाद खत्म हो गया है।

पारस छाबड़ा के साथ एक बातचीत में सुनीता ने कृष्णा के बारे में खुल कर बात की। उन्होंने कहा, ‘कृष्णा मेरे साथ, विनय, डम्पी और मेरे जेठ के बेटे के साथ बड़ा हुआ। मेरे लिए, वे सभी मेरे बच्चे हैं। मैं बीती हुई हर बात भूल चुकी हूं। अब मैं बस यही चाहती हूं कि सभी बच्चे हंसें, खेलें और खुश रहें। मैं सभी को आशीर्वाद देती हूं।’

मामी ने खत्म की बीती बात, तो खुश हुई बहन आरती

इस बारे में आरती सिंह ने एचटी सिटी से बातचीत में कहा, ‘हां, मैंने वह इंटरव्यू देखा था। मैं बहुत खुश थी! हम हमेशा से उनके बच्चे थे, और दिल से, मुझे हमेशा से पता था कि वह हम से प्यार करती हैं। इन सालों में जो कुछ भी हुआ, आपने मेरी तरफ से कभी कुछ नहीं सुना होगा। उन्होंने कुछ भी नहीं कहा, लेकिन मुझे बहुत खुशी है कि वह अब कृष्णा से नाराज नहीं हैं।’

विवाद


दोनों परिवारों के बीच विवाद आज का नहीं है। इसकी शुरुआत तब हुई, जब कृष्णा ने एक शो में मामा गोविंदा को लेकर कमेंट कर दिया था। ये बात सुनीता को पसंद नहीं आई। इसके अलावा कश्मीरा शाह ने बिना नाम लिए तंज कसा था कि एक्टर शादियों में पैसों के लिए नाचने जाते हैं।

Jeetendra Health update: जरीन खान की प्रेयर मीट में लड़खड़ाकर सीढ़ियों पर गिरे जितेंद्र, बेटे तुषार कपूर ने दिया हेल्थ अपडेट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।