Get App

Shehnaaz Gill की जिंदगी बदल दी सिद्धार्थ शुक्ला ने, अब मैं पहले से काफी मेच्योर हूं

Shehnaaz Gill को बिग बॉस के बाद से एक अलग पहचान मिली। इस शो में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उन्हें लोगों ने काफी पसंद किया। लेकिन इन दोनों का साथ लंबा नहीं चला। सिद्धार्थ की असमय मौत ने उन्हें पूर तरह से बदल दिया। बतौर शहनाज अब वो पहले से ज्यादा मेच्योर हो गई हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 11, 2025 पर 7:05 PM
Shehnaaz Gill की जिंदगी बदल दी सिद्धार्थ शुक्ला ने, अब मैं पहले से काफी मेच्योर हूं
शहनाज हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘इक कुड़ी’ में नजर आई थीं।

Shehnaaz Gill की जिंदगी बिग बॉस के बाद पूरी तरह से बदल गई। ये एक रियल्टी शो था, जिसमें शहनज गिल की जोड़ी ‘बालिका वधु’ फेम सिद्धार्थ शुक्ला के साथ जमी थी। बिग बॉस में फैंस ने इन दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया। शो में सबका दिल अपनी मासूमियत से जीतने वाली शहनाज सिद्धार्थ पर अपना दिल हार बैठी थीं। शहनाज ने नेशनल टीवी पर ये माना था कि उन्हें सिद्धार्थ से प्यार हो गया है। हालांकि, सिद्धार्थ ने कभी शहनाज के लिए अपनी फीलिंग्स के बारे में कुछ नहीं कहा। यह और बात है कि इन दोनों का रिश्ता लंबा नहीं चला और बहुत कम उम्र में सिद्धार्थ की मौत हो गई।

सिद्धार्थ की मौत ने शहनाज को काफी बदल दिया। उन्होंने रणवीर अलाहबादिया के पॉडकास्ट में कहा कि सिद्धार्थ के जाने के बाद वह काफी मेच्योर हुई हैं। उन्होंने कहा, ‘सिद्धार्थ मुझे बहुत मेच्योरिटी देकर गए हैं। मैं अब वो बिग बॉस वाली शहनाज नहीं हूं। जिसे किसी दुनिया की परवाह नहीं थी। मैं केयरफ्री थी, हैप्पी गो लगी। उनके जान के बाद से मासूमियत बदल गई।’

पुरानी रील्स देख नहीं होता यकीन

शहनाज ने ये भी कहा कि अब जब कभी वो पुरानी रील्स देखती हैं, तो उन्हें यकीन नहीं होता है। उन्होंने कहा, ‘लाइफ ने मुझे बदल दिया। वो लड़की अलग थी, मुंहफट और मजे में रहने वाली। जिंदगी अपने आप बदल गई और इसका बहुत सारा क्रडिट मेरे भाई को भी है, उन्होंने भी मुझे बदल दिया।’

वापस जाने वाली थी चंडीगढ़

शहनाज ने कहा, ‘मैं तो चंडीगढ़ जाने वाली थी वापस, लेकिन उसने कहा नहीं जाना है। उसने सारे अरेंजमेंट किए मेरे लिए। मैं तो इस शहर के बारे में जानती भी नहीं थी। मैंने फिर खुद पर काम किया और अपना करियर शुरू से बनाया।’

पंजाबी फिल्म ‘इक कुड़ी’ में आईं नजर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें