Delhi-NCR Pollution Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा में जहर का लेवल पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ती जा रही है। केंद्र ने राष्ट्रीय राजधानी की एयर क्वालिटी 'गंभीर' कैटेगरी में पहुंचने के बाद मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP-3) के तीसरे चरण के तहत कड़े प्रतिबंध लागू किए। कमिशन ऑफ एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने कहा कि यह निर्णय दिल्ली के औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के सोमवार के 362 से बढ़कर मंगलवार सुबह 425 हो जाने के बाद लिया गया।
