Get App

लाइव ब्लॉग

Abhishek Gupta NOVEMBER 11, 2025 / 6:31 PM IST

Delhi Blast News Live: आरोपियों को इतनी बड़ी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट कहां से मिला? दिल्ली ब्लास्ट मामले में एजेंसियों ने शुरू की जांच

Delhi Red Fort Blast Live: सुरक्षा एजेंसियां ​​इस बात पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं कि कैसे एक व्हाइट कॉलर टेरर नेटवर्क ने अमोनियम नाइट्रेट सहित भारी मात्रा में विस्फोटक हासिल करने में कामयाबी हासिल की। संदेह है कि इसी विस्फोटक पदार्थ का इस्तेमाल सोमवार को लाल किला के पास हुए घातक विस्फोट में किया गया, जिसमें 12 लोग मारे गए

Delhi Blast Live Updates: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सोमवार, 10 नवंबर की शाम एक भीषण धमाके से दहल उठी। लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सुभाष मार्ग पर एक ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी हुंडई i20 कार में हुए हाई-इंटेंसिटी विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इस धमाके के बाद पीएम मोदी ने मंगलावर को बड़ी बात कही है।

भूटान दौरे पर गए पीएम मोदी ने कहा

Delhi Blast News live: दिल्ली पुलिस ने धमाके वाली i20 कार के मालिक मोहम्मद सलमान को हरियाणा के गुरुग्राम से हिरासत में लिया है
Delhi Blast News live: दिल्ली पुलिस ने धमाके वाली i20 कार के मालिक मोहम्मद सलमान को हरियाणा के गुरुग्राम से हिरासत में लिया है
NOVEMBER 11, 2025 / 6:11 PM IST

Red Fort Blast News Live: कौन है दिल्ली ब्लास्ट का मास्टरमाइंड डॉ. मोहम्मद उमर नबी?

सोमवार (11 नवंबर) शाम राष्ट्रीय राजधनी दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार विस्फोट के कथित मास्टरमाइंड की पहली तस्वीर सामने आई है। कथित आत्मघाती हमलावर की पहचान डॉ. मोहम्मद उमर नबी के रूप में हुई है। पुलवामा में जन्मे और पेशे से डॉक्टर उमर उस सफेद हुंडई i20 कार में सवार था, जिसमें लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास विस्फोट हुआ था।

24 फरवरी, 1989 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जन्मा उमर हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल फलाह मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के तौर पर काम करता था। वह पुलवामा के कोइल गांव का रहने वाला था। रिपोर्टों के अनुसार, संदिग्ध ने लाल किले के पास लगभग तीन घंटे तक गाड़ी खड़ी रखी। इस दौरान वह एक मिनट के लिए भी कार से बाहर नहीं निकला।

NDTV के अनुसार, वह कथित तौर पर डॉ. अदील अहमद राठेर और डॉ. मुजम्मिल शकील का करीबी सहयोगी था। उन्हें सोमवार को आतंकी मॉड्यूल के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। इस आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश जम्मू-कश्मीर और हरियाणा की पुलिस टीमों ने किया था। राठेर अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में डॉक्टर था।

कथित तौर पर जब उमर को पता चला कि जांचकर्ताओं ने आतंकी मॉड्यूल के दो प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही 2,900 किलोग्राम संदिग्ध विस्फोटक जब्त कर लिया है, तो वह फरीदाबाद से भाग गया। एनडीटीवी की रिपोर्ट में कहा गया है कि घबराहट में उसने कथित तौर पर लाल किले के पास घातक विस्फोट किया।

    NOVEMBER 11, 2025 / 5:20 PM IST

    Red Fort Blast Live: दिल्ली कार धमाके पर अमित शाह की बड़ी बैठक, बोले- 'ब्लास्ट में शामिल हर दोषी को कड़ी सजा मिलेगी'

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली कार ब्लास्ट पर मंगलवार (11 नवंबर) को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। शाह ने कहा कि अधिकारियों को इस घटना के पीछे के प्रत्येक अपराधी का पता लगाने का निर्देश दिया गया है। गृह मंत्री ने कहा कि इस कृत्य में शामिल हर व्यक्ति को हमारी एजेंसियों की कड़ी सजी मिलेगी।

      NOVEMBER 11, 2025 / 5:05 PM IST

      Red Fort Blast Live: 'उम्मीद करते हैं कि सच्चाई सामने आएगी''; अशोक गहलोत

      राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिल्ली ब्लास्ट पर मंगलवार को कहा कि ऐसी घटनाएं दुखद होती हैं चाहे वह कहीं भी हों। इसकी पूरी जांच होनी चाहिए। जिन परिस्थितियों के कारण यह घटना हुई, उनकी पूरी जांच होनी चाहिए। जिस तरह के बयान सामने आ रहे हैं और गृह मंत्री ने भी बैठक की है तो उम्मीद करते हैं कि सच्चाई सामने आएगी... घटना बहुत दुखद है।

        NOVEMBER 11, 2025 / 4:40 PM IST

        Red Fort Blast Live: कार चलाने वाले संदिग्ध की मां को DNA जांच के लिए पुलवामा बुलाया गया

        पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में लाल किले के पास विस्फोट में इस्तेमाल कार चलाने के संदिग्ध व्यक्ति की मां को मंगलवार को डीएनए जांच के लिए जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बुलाया। यहां अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि हमने विस्फोट स्थल पर मिले अंगों से मिलान करने के लिए संदिग्ध की मां को डीएनए सैंपल लेने के लिए बुलाया है।

        उन्होंने बताया कि डॉ. उमर नबी कथित तौर पर उस i20 कार को चला रहा था जिसका इस्तेमाल सोमवार को दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पार्किंग क्षेत्र के पास हुए विस्फोट में किया गया था। इसमें कम से कम 12 लोग मारे गए थे। वह पुलवामा के कोइल गांव का रहने वाला था। संदिग्ध के दो भाई अपनी मां के साथ अस्पताल पहुंचे।

          NOVEMBER 11, 2025 / 4:19 PM IST

          Red Fort Blast Live: CPI सांसद ने दी ये बड़ी जानकारी

          दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार यानी 10 नवंबर 2025 को हुए धमाके ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। वहीं दिल्ली विस्फोट पर सीपीआई सांसद पी. संदोष कुमार ने कहा, "... कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। डॉक्टर बहुत सहयोगी हैं। किसी को नहीं पता कि क्या हुआ, सब कुछ अचानक हुआ। मैंने सभी से मुलाकात की।"

            NOVEMBER 11, 2025 / 4:07 PM IST

            Red Fort Blast Live: फरीदाबाद में एक्शन में पुलिस

            फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। फरीदाबाद पुलिस ने अल फलाह यूनिवर्सिटी में डॉ. मुज़म्मिल के साथ काम करने वाले छात्रों, प्रिंसिपल और फैकल्टी सदस्यों से पूछताछ की। 52 से ज़्यादा लोगों से पूछताछ की गई। फरीदाबाद पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे आतंकी मॉड्यूल के बारे में पूछताछ कर रही है।

              NOVEMBER 11, 2025 / 3:56 PM IST

              Red Fort Blast Live: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अमित शाह से ली जानकारी

              दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार यानी 10 नवंबर 2025 को हुए धमाके ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अंगोला से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की और दिल्ली में लाल किले के पास कल शाम हुए विस्फोट के बारे में जानकारी ली है।

                NOVEMBER 11, 2025 / 3:52 PM IST

                Red Fort Blast Live: धमाके से 10 दिन पहले यहां थी i20

                दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार हुए धमाके के करीब 24 घंटे बाद इस मामले में एक के बाद एक कई राज उजागर हो रहे हैं। वहीं लाल किले के पास जिस गाड़ी में धमाका उसका नया CCTV वीडियो सामने आया है।  लाल किले के पास हुए धमाके में इस्तेमाल की गई सफेद हुंडई i20 कार को लेकर नया सुराग मिला है। CCTV फुटेज में पता चला है कि यह कार धमाके से करीब दस दिन पहले एक पेट्रोल पंप के पास देखी गई थी।

                  NOVEMBER 11, 2025 / 3:38 PM IST

                  Red Fort Blast Live: एक और अहम बैठक करेंगे अमित शाह

                  दिल्ली कार विस्फोट के बाद सुरक्षा समीक्षा बैठक के एक और दौर की अध्यक्षता करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर्तव्य भवन स्थित गृह मंत्रालय पहुंचे हैं। बता दें कि अमित शाह, गृह मंत्रालय में एक अहम बैठक करने वाले हैं।

                    NOVEMBER 11, 2025 / 3:12 PM IST

                    Red Fort Blast Live: NIA करेगी चांज

                    दिल्ली धमाके को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ी कदम उठाया है। गृह मंत्रालय ने दिल्ली के लाल किला के पास हुए धमाके की जांच नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को सौंप दी है। यह कदम NIA अब धमाके की पूरी जांच, संदिग्धों के नेटवर्क का पता लगाने और जिम्मेदारों को पकड़ने के लिए कार्रवाई कर रही है।

                      NOVEMBER 11, 2025 / 2:56 PM IST

                      Red Fort Blast Live: हाई अलर्ट पर राजधानी, कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

                      दिल्ली पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। राष्ट्रीय राजधानी को ‘हाई अलर्ट’ पर रखा गया है। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों एवं बस अड्डों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सूत्रों के अनुसार पुलवामा का निवासी और पेशे से डॉक्टर उमर मोहम्मद कथित तौर पर वह हुंडई i20 कार चला रहा था, जो लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास पार्किंग क्षेत्र में हुए विस्फोट में इस्तेमाल हुई थी।

                        NOVEMBER 11, 2025 / 2:39 PM IST

                        Red Fort Blast Live: पुलवामा का डॉक्टर चला रहा था विस्फोट वाला कार

                        दिल्ली पुलिस ने लाल किले के पास हुए विस्फोट के मामले में मंगलवार को यूएपीए के तहत एक FIR दर्ज की और राष्ट्रीय राजधानी में कई स्थानों पर छापे मारे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, लाल किले के पास जिस कार में सोमवार शाम को विस्फोट हुआ उसके चालक का कथित तौर पर फरीदाबाद स्थित आतंकवादी मॉड्यूल से संबंध था। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार शाम हुए विस्फोट के मद्देनजर आज एक उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस हमले में 12 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।

                        इस बैठक में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, आसूचना ब्यूरो (आईबी) के निदेशक तपन डेका, दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के महानिदेशक सदानंद वसंत दाते शामिल हुए। जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नलिन प्रभात डिजिटल माध्यम से इस बैठक में शामिल हुए।

                          NOVEMBER 11, 2025 / 2:12 PM IST

                          Red Fort Blast Live: सीएम रेखा गुप्ता ने कही ये बात

                          दिल्ली विस्फोट पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। सभी एजेंसियां ​​अपना काम कर रही हैं। हम कल अस्पताल गए और घायलों से मिले। सरकार उनके साथ है और उनके परिवार को किसी भी समस्या का सामना नहीं करना चाहिए।"

                            NOVEMBER 11, 2025 / 1:53 PM IST

                            Red Fort Blast Live: पुलिस ने डॉ. सज्जाद अहमद को पकड़ा

                            दिल्ली के लाला किले के पास सोमवार यानी 10 नवंबर 2025 को हुए धमाके के बाद लगातार एक्शन जारी है। दिल्ली ब्लास्ट केस में अब डॉ. सज्जाद अहमद माला को पुलिस ने हिरासत में लिया है। डॉ. सज्जाद अहमद माला को पुलिस ने पुलवामा से पकड़ा है।

                              NOVEMBER 11, 2025 / 1:26 PM IST

                              Red Fort Blast Live: दिल्ली धमाके के बाद लखनऊ में हाई अलर्ट

                              दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम को हुए धमाके के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट है। राजधानी लखनऊ में मंगलवार को तलाशी अभियान जारी है। एसीपी अलीगंज सैयद अरीब अहमद ने जानकारी दी कि, "कल दिल्ली की घटना के बाद लखनऊ जिला हाई अलर्ट पर है। हम शहर के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर जांच कर रहे हैं। वाहनों की भी जांच की जा रही है। हम जनता से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने का आग्रह कर रहे हैं। हम सोशल मीडिया पर भी नजर रख रहे हैं।"

                                NOVEMBER 11, 2025 / 1:11 PM IST

                                Red Fort Blast Live: दिल्ली धमाके पर भूटान ने जताया गहरा दुख

                                भूटान के नेतृत्व ने 10 नवंबर को दिल्ली में हुए विस्फोट में जान गंवाने वालों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए संवेदना जताते हुए सभी प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना की। महामहिम भूटान नरेश ने थिम्पू के चांगलीमेथांग स्टेडियम में हज़ारों नागरिकों के साथ मिलकर दिल्ली विस्फोट के पीड़ितों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। भूटान ने इस कठिन समय में भारत के साथ अपनी एकजुटता दोहराई और कहा कि दोनों देशों के बीच मित्रता और मानवीय करुणा के रिश्ते सदियों से मजबूत रहे हैं और आगे भी बने रहेंगे। 

                                  NOVEMBER 11, 2025 / 1:02 PM IST

                                  Red Fort Blast Live: कई देशों ने भारत के साथ एकजुटता

                                  सोमवार को दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए विस्फोट के बाद कई देशों ने भारत के साथ एकजुटता दिखाई है। यूके, अमेरिका समेत कई देशों और नई दिल्ली स्थित राजनयिक मिशनों ने इस घटना के बाद संवेदना व्यक्त की है और भारत को समर्थन दिया है। इस त्रासदी के बाद, नई दिल्ली स्थित दूतावासों और उच्चायोगों ने सहानुभूति और एकजुटता के संदेश साझा किए और अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है।

                                    NOVEMBER 11, 2025 / 12:41 PM IST

                                    Red Fort Blast Live: दिल्ली ब्लास्ट के जांच के लिए बनी स्पेशल टीम

                                    दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके के बाद मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह  ने देश की टॉप सुरक्षा एजेंसियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की। ये मीटिंग एक घंटे से ज्यादा चली है।  दिल्ली ब्लास्ट के जांच के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई है। इस टीम में IB, NIA और NSG के लोग शामि होंगे।

                                      NOVEMBER 11, 2025 / 12:08 PM IST

                                      Red Fort Blast Live: पीएम मोदी का बड़ा बयान

                                      दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार विस्फोट पर पीएम मोदी ने कहा कि इस घटना के दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें जल्द न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।

                                      भूटान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी ज़िम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।" उन्होंने कहा कि, "आज मैं बहुत दुखी मन से यहां आया हूं। कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी को बहुत दुखी किया है। मैं प्रभावित परिवारों का दुःख समझता हूँ। पूरा देश आज उनके साथ खड़ा है। मैं कल रात भर इस घटना की जाँच कर रही सभी एजेंसियों के संपर्क में था। हमारी एजेंसियां इस साजिश की तह तक पहुँचेंगी। इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी ज़िम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।"

                                        NOVEMBER 11, 2025 / 11:43 AM IST

                                        Red Fort Blast Live: 'दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा...', राजनाथ सिंह

                                        दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार विस्फोट पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस घटना के दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें जल्द न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। उन्होंने कहा, “मैं इस दुखद घटना में जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में शक्ति दे।” राजनाथ सिंह ने आश्वस्त किया कि देश की प्रमुख जांच एजेंसियां मामले की तेजी से जांच कर रही हैं और इसके नतीजे जल्द सार्वजनिक किए जाएंगे। उन्होंने कहा, “दोषियों को सख्त सजा मिलेगी, इसमें कोई समझौता नहीं होगा।”

                                          NOVEMBER 11, 2025 / 11:38 AM IST

                                          Red Fort Blast Live: दिल्ली धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़ी

                                          दिल्ली के लाल किले के पास हुए भयानक विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़ गई है। दिल्ली पुलिस के मुकताबिक लाल किले के पास हुए धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने पुष्टि की है कि, विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। राजधानी में हुए इस धमाके में आतंकी साजिश के संकेत मिल रहे हैं। फिलहाल देश की टॉप एजेंसी मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

                                            NOVEMBER 11, 2025 / 11:28 AM IST

                                            Red Fort Blast Live: 22 साल के कारोबारी की मौत

                                            दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम हुए जोरदार कार धमाके में नौ लोगों की मौत हुई थी, जिनमें उत्तर प्रदेश के शामली जिले का 22 वर्षीय युवक नौमान भी शामिल है। इस विस्फोट को संदिग्ध आतंकी हमला माना जा रहा है। नौमान झिंझाना का रहने वाला था और अपने छोटे से कारोबार के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदने दिल्ली आया था। सोमवार शाम हुए धमाके में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

                                              NOVEMBER 11, 2025 / 11:15 AM IST

                                              Red Fort Blast Live: कई लोग गंभीर रुप से घायल

                                              बता दें कि दिल्ली धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि आसपास खड़ी गाड़ियां चकनाचूर हो गईं और सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाके के बाद चारों ओर आग की लपटें और घायल लोग पड़े थे। घायलों में अंकुश शर्मा (28) और राहुल कौशिक (20) भी शामिल हैं, जो गौरी शंकर मंदिर से लौट रहे थे। धमाके में अंकुश का 80% शरीर जल गया।

                                                NOVEMBER 11, 2025 / 10:55 AM IST

                                                Red Fort Blast Live: हाई अलर्ट पर दिल्ली के सभी रेलवे स्टेशन

                                                दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके के बाद राजधानी के सभी रेलवे स्टेशनों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के साथ-साथ सभी प्रमुख स्टेशनों पर डॉग स्क्वॉड तैनात किए गए हैं। वाणिज्यिक कर्मचारियों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा जाँच और गश्त बढ़ा दी गई है।

                                                  NOVEMBER 11, 2025 / 10:35 AM IST

                                                  Red Fort Blast Live: लाल किला मेट्रो स्टेशन किया गया बंद

                                                  दिल्ली के लाल किले के पास हुए भयानक विस्फोट में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं। पुलिस, एनआईए और एनएसजी की टीमें मिलकर जांच में जुटी हैं और आसपास के संवेदनशील इलाकों की सघन तलाशी ली जा रही है। सुरक्षा कारणों से लाल किला मेट्रो स्टेशन को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है, जबकि बाकी सभी मेट्रो स्टेशन सामान्य रूप से खुले हैं। अधिकारियों ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है। जांच एजेंसियां विस्फोट के कारण और इसमें शामिल लोगों की पहचान में लगी हुई हैं।

                                                    NOVEMBER 11, 2025 / 10:21 AM IST

                                                    Red Fort Blast Live: अमित शाह करेंगे हाई लेवल मीटिंग

                                                    दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके के बाद केंद्र सरकार लगातार मामले की निगरानी कर रही है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लाल किले के पास विस्फोट के बाद सुबह 11 बजे उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में अमित शाह, देश के आंतरिक सुरक्षा की समीक्षा करेंगे।

                                                      NOVEMBER 11, 2025 / 10:15 AM IST

                                                      Red Fort Blast Live: मृतक के परिवार ने दी ये बड़ी जानकारी

                                                      दिल्ली ब्लास्ट में मृतकों में से एक के भाई सोनू ने कहा, "लोकेश अग्रवाल मेरे बड़े भाई थे। वह अपने बेटे की सास से मिलने दिल्ली गए थे, जो वहां अस्पताल में भर्ती थीं। अस्पताल जाने के बाद, हम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास गए जहां विस्फोट हुआ था। जब हमने उन्हें फोन किया, तो एक पुलिसवाले ने फोन उठाया और हमें घटना की जानकारी दी। उनका पार्थिव शरीर रास्ते में है। जल्द ही यहां पहुंच जाएगा। " वहीं मृतक के पिता ओम प्रकाश ने कहा, "वह मेरे सबसे बड़े बेटे थे। वह कल अपने बेटे की सास से मिलने दिल्ली गए थे, जो वहाँ अस्पताल में भर्ती थीं। यह एक आतंकवादी हमला है। हम चाहते हैं कि सरकार उनके परिवार की मदद करे और आतंकवादियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।"

                                                        NOVEMBER 11, 2025 / 10:00 AM IST

                                                        Red Fort Blast Live: फोरेंसिक टीम कर रही जांच

                                                        दिल्ली के लाल किले के पास एक कार में हुए जोरदार धमाके में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है।  प्रारंभिक जांच में पता चला है कि धमाका इतना जोरदार था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियां जलकर राख हो गईं और नजदीकी इमारतों की खिड़कियां तक टूट गईं। फोरेंसिक टीम मौके से मिले मलबे की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि धमाके में किस तरह का और कितना विस्फोटक इस्तेमाल किया गया था। बाद में दिल्ली पुलिस ने इस घटना को लेकर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) और विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

                                                          NOVEMBER 11, 2025 / 9:37 AM IST

                                                          Red Fort Blast Live: दिल्ली में धमाका करने वाले आतंकी उमर की तस्वीर आई सामने!

                                                          दिल्ली के लाल किले के पास एक कार में हुए जोरदार धमाके में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है। जांच एजेंसियों के अनुसार कार में विस्फोटक लगाया गया था और धमाका किया गया. एजेंसियों के अनुसार ये आत्मघाती हमला था। वहीं सोमलार को हुए ब्लास्ट से ठीक पहले का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें एक सफेद I-20 कार पार्किंग से निकलती दिख रही है। इसमें डॉ. मोहम्मद उमर के होने का शक है।

                                                            NOVEMBER 11, 2025 / 9:14 AM IST

                                                            Red Fort Blast Live: दिल्ली ब्लास्ट पर बागेश्वर बाबा का बड़ा बयान

                                                            दिल्ली ब्लास्ट पर बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, "जांच जारी है और हम सरकार से मांग करते हैं कि आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए। अगर सनातनियों का संगठन हो जाए तो डराने-धमकाने वाली ये धार्मिक विचारधारा पूरी तरह से बंद हो जाएगी। सोच में बदलाव ही हिंदू एकता है। बाकी यात्रा सुचारू रूप से चल रही है और निर्बाध रूप से जारी रहेगी। हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार इस पर कड़ी नज़र रख रही है। हम सभी श्रद्धालुओं से भी अपील करते हैं कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।"

                                                              NOVEMBER 11, 2025 / 9:06 AM IST

                                                              Red Fort Blast Live: फिदायीन हमला है दिल्ली ब्लास्ट! टेरर मॉड्यूल से जुड़ रहे तार

                                                              सोमवार शाम दिल्ली के लाल किले के पास एक कार में हुए जोरदार धमाके में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए। जांच एजेंसियां अब इस घटना को फिदायीन (आत्मघाती) हमले की आशंका के तौर पर देख रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, टोल प्लाजा से गुजरते समय और बाद में लाल किले के पास सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर पहुंचने पर, हुंडई i20 कार में सिर्फ एक व्यक्ति ही मौजूद था। बताया जा रहा है कि विस्फोट से करीब तीन घंटे पहले से ही वह कार उसी जगह खड़ी थी। इससे शक है कि कार को जानबूझकर उस समय और जगह पर खड़ा किया गया था, जब ट्रैफिक सबसे ज्यादा रहता है, ताकि धमाके में अधिक से अधिक लोगों को नुकसान पहुंचाया जा सके।

                                                                NOVEMBER 11, 2025 / 9:00 AM IST

                                                                Red Fort Blast Live : दिल्ली ब्लास्ट के बाद लाल किला और चांदनी चौक बंद

                                                                राजधानी दिल्ली में सोमलावर शाम को लाल किले के बाद कार में धमाके के बाद पूरे देश में हाई अलर्ट जारी किया गया है। वहीं इस घटना के बाद लाल किले में पर्यटकों के प्रवेश को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। वहीं, राजधानी की तमाम सरकारी भवनों और संपत्तियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लाल किले के पास मौजूद चांदनी चौक मार्केट भी मंगलवार को बंद किया गया है।

                                                                  NOVEMBER 11, 2025 / 8:46 AM IST

                                                                  Red Fort Blast Live: पूरे देश में हाई अलर्ट

                                                                  राजधानी दिल्ली में सोमलावर शाम को लाल किले के बाद कार में धमाके के बाद पूरे देश में हाई अलर्ट जारी किया गया है। लाल किला के करीब मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास सोमवार शाम एक चलती कार में बहुत तेज ब्लास्ट हुआ था। यह धमाका इतना तेज था कि आस-पास के 100 मीटर के दायरे में खड़ी गाड़ियां चपेट में आ गईं। धमाके में 9 लोगों की मौत हो गई, दो की पहचान हो गई है। जबकि 24 से ज्यादा जख्मी हो गए।

                                                                    NOVEMBER 11, 2025 / 8:39 AM IST

                                                                    Red Fort Blast Live: UAPA के तहत होल रही है मामले की जांच

                                                                    दिल्ली ब्लास्ट मामले पर डीसीपी नॉर्थ राजा बंथिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, "UAPA, विस्फोटक अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। जांच शुरू हो गई है और दिल्ली पुलिस, एफएसएल, एनएसजी की कई विशेष टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं और जांच में मदद के लिए हर संभव सबूत इकट्ठा कर रही हैं। जांच अभी शुरुआती चरण में है। इस पर कोई भी टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी। एलएनजेपी में पोस्टमार्टम भी किए जा रहे हैं। पांच पोस्टमार्टम पहले ही हो चुके हैं। हमारे पास एक या दो अज्ञात शव हैं। हम पहले ही 6 शवों की पहचान कर चुके हैं।"

                                                                      NOVEMBER 11, 2025 / 8:31 AM IST

                                                                      Red Fort Blast Live: पार्किंग में तीन घंटे कार के भीतर ही रुका रहा संदिग्ध आत्मघाती हमलावर

                                                                      Delhi Blast Live: दिल्ली धमाके की जांच कर रहे सूत्रों ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है कि जिस हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ था, उसे पार्किंग में खड़ा करने वाला संदिग्ध आत्मघाती हमलावर कार के भीतर तीन घंटे से अधिक समय तक रुका रहा और एक सेकंड के लिए भी वह बाहर नहीं निकला। सूत्रों ने बताया कि संभवतः वह या तो किसी का इंतजार कर रहा था या फिर विस्फोट को अंजाम देने के लिए किसी निर्देश का इंतजार कर रहा था, जो इस बात की पुष्टि करता है कि यह एक सोची-समझी और पूर्व नियोजित आतंकी साजिश थी।

                                                                        NOVEMBER 11, 2025 / 8:20 AM IST

                                                                        Red Fort Blast Live: लाल किला मेट्रो का गेट नंबर 1 और 4 रहेगा बंद

                                                                        Delhi Blast Live: दिल्ली के लाल किले के पास हुए भीषण ब्लास्ट के बाद पुलिस ने कहा है कि सुरक्षा कारणों से लाल किले का मेट्रो गेट 1 और गेट 4 पुलिस की अगली सूचना तक बंद रहेगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और स्पॉट को चारों तरफ से बंद कर दिया है।

                                                                          NOVEMBER 11, 2025 / 8:19 AM IST

                                                                          Red Fort Blast Live: दिल्ली धमाके का फरीदाबाद आतंकी नेटवर्क से जुड़ा कनेक्शन!

                                                                          Delhi Blast Live: दिल्ली के लाल किले के पास हुए विस्फोट का संबंध अब जम्मू-कश्मीर और हरियाणा पुलिस द्वारा हाल ही में ध्वस्त किए गए 'व्हाइट कॉलर' आतंकी मॉड्यूल से जुड़ गया है। शीर्ष सूत्रों ने मंगलवार सुबह पुष्टि की कि जिस कार में विस्फोट हुआ, उसका मालिक दक्षिण कश्मीर के पुलवामा का एक डॉक्टर था, जो इसी आतंकी मॉड्यूल का हिस्सा था। इस गंभीर संबंध के सामने आने के बाद, दिल्ली पुलिस ने UAPA (गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम) की धारा 16 और 18 (आतंकवाद के कृत्य संबंधित धारा) लगाई हैं, जिसके तहत अब इस धमाके को एक आतंकी हमला मानकर गहन जांच की जा रही है।

                                                                            NOVEMBER 11, 2025 / 8:11 AM IST

                                                                            Red Fort Blast Live: CCTV तस्वीरों में खुलासा, 3 घंटे से अधिक समय तक पार्किंग में खड़ी थी विस्फोटक कार

                                                                            Delhi Blast Live: सोमवार शाम को दिल्ली के लाल किले के पास हुए विस्फोट से जुड़ी CCTV तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें विस्फोट वाली सफेद हुंडई i20 कार (नंबर प्लेट HR 26CE7674) को देखा जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, यह वाहन विस्फोट से पहले लाल किले के पास की पार्किंग में तीन घंटे से अधिक समय तक खड़ा था; यह दोपहर 3:19 बजे पार्किंग में घुसा और शाम लगभग 6:30 बजे वहां से निकला। सामने आई एक तस्वीर में ड्राइवर को कार को पार्किंग में ले जाते हुए देखा गया है, जबकि एक अन्य तस्वीर में ड्राइवर नीले और काले रंग की टी-शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहा है।

                                                                              NOVEMBER 11, 2025 / 8:03 AM IST

                                                                              Red Fort Blast Live: विदेश मंत्री जयशंकर ने दिल्ली विस्फोट पर जताया दुख

                                                                              Delhi Blast Live: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार शाम दिल्ली के प्रतिष्ठित लाल किले के पास हुए दुखद कार विस्फोट पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट करते हुए कहा, 'दिल्ली में दुखद कार विस्फोट से गहरा दुख हुआ। मृतकों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।' यह बयान उस समय आया है जब देश की शीर्ष एजेंसियां इस हाई-इंटेंसिटी धमाके की आतंकी एंगल से जांच कर रही हैं।

                                                                                NOVEMBER 11, 2025 / 7:58 AM IST

                                                                                Red Fort Blast Live: लैब टेस्ट के बाद होगा विस्फोट की प्रकृति का खुलासा: FSL अधिकारी

                                                                                Delhi Blast Live: दिल्ली धमाके की जांच के संबंध में फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) के अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट स्थल से लिए गए नमूनों को प्रयोगशाला में ले जाया जाएगा, और विस्फोट की सही प्रकृति के बारे में कोई भी सुराग गहन परीक्षण के बाद ही पता चल पाएगा। FSL अधिकारी मोहम्मद वाहिद ने संवाददाताओं से कहा, 'नमूनों को प्रयोगशाला में ले जाया जाएगा, और उसके बाद ही हम कोई पुष्टि कर सकते हैं। जांच के बाद ही सब कुछ पता चल पाएगा।' इसका मतलब है कि इस्तेमाल किए गए विस्फोटक के प्रकार और विस्फोट की सटीक तकनीक को समझने के लिए विशेषज्ञ विश्लेषण जारी है।

                                                                                  NOVEMBER 11, 2025 / 7:52 AM IST

                                                                                  Red Fort Blast Live: धमाके के सिलसिले में दो लोग हिरासत में, कार की बिक्री हिस्ट्री की हो रही है जांच

                                                                                  Delhi Blast Live: दिल्ली के लाल किला क्षेत्र में सोमवार को ब्लास्ट हुई हुंडई i20 कार से जुड़े दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने सोमवार रात बताया कि हिरासत में लिए गए इन दोनों व्यक्तियों की पहचान सलमान और देवेंद्र के रूप में हुई है, जो पहले इस विस्फोटित कार के मालिक थे। पुलिस अब इस कार के बिक्री के विस्तृत इतिहास की जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कार अंतिम उपयोगकर्ता तक कैसे पहुंची और इस साजिश के पीछे के मुख्य व्यक्तियों तक पहुंचने के लिए आगे के सुराग जुटाए जा सकें।

                                                                                    NOVEMBER 11, 2025 / 7:47 AM IST

                                                                                    Red Fort Blast Live: CCTV फुटेज से सुलझी धमाके वाली कार की गुत्थी

                                                                                    Delhi Blast Live: दिल्ली धमाके के कुछ ही घंटों बाद, जांचकर्ताओं ने बताया कि CCTV फुटेज ने विस्फोट में इस्तेमाल हुई कार के अंतिम मूवमेंट को फिर से ट्रेस करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मामले से जुड़े एक अधिकारी के अनुसार, फुटेज में सोमवार शाम करीब 4 बजे कार को दरियागंज बाजार क्षेत्र से सुनहरी मस्जिद के पास पार्किंग स्थल की ओर जाते हुए देखा गया। कैमरा फुटेज ने बाद में कार को छत्ता रेल चौक पर पकड़ लिया, जहां से उसने यू-टर्न लिया और लोअर सुभाष मार्ग की ओर बढ़ी। अधिकारी ने बताया, 'CCTV फुटेज से पता चलता है कि कार एक सिग्नल के पास पहुंच रही थी और उसकी गति धीमी हो गई थी, तभी विस्फोट हुआ।' इन फुटेज की गहन जांच से पुलिस को साजिश और विस्फोट के सटीक समय को समझने में मदद मिली।

                                                                                      NOVEMBER 11, 2025 / 7:40 AM IST

                                                                                      Red Fort Blast Live: दिल्ली धमाके के बाद जम्मू के वैष्णो देवी मंदिर में बढ़ाई गई सुरक्षा

                                                                                      Delhi Blast Live: दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम हुए कार विस्फोट के बाद, जम्मू-कश्मीर में भी सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। अधिकारियों के हवाले से पीटीआई ने बताया कि माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर, इसके आधार शिविर कटरा और पूरे जम्मू शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। यह कदम राष्ट्रीय राजधानी में हुई आतंकी घटना के मद्देनजर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

                                                                                        NOVEMBER 11, 2025 / 7:36 AM IST

                                                                                        Red Fort Blast Live: अमेरिका ने दिल्ली धमाके में पीड़ितों के प्रति व्यक्त की संवेदना, कहा- स्थिति पर बनाए हुए है नजर

                                                                                        Delhi Blast Live: सोमवार शाम को दिल्ली के लाल किले के पास हुए हाई-इंटेंसिटी विस्फोट में आठ लोगों की मौत हुई और कई अन्य घायल हो गए। इस हादसे पर अमेरिकी विदेश विभाग के दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के ब्यूरो ने संवेदना व्यक्त की है। ब्यूरो ने 'X' पर पोस्ट करते हुए कहा, 'नई दिल्ली में हुए भयानक विस्फोट से प्रभावित लोगों के साथ हमारा दिल है। हम स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए हैं। अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति हमारी सच्ची संवेदनाएं हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।'

                                                                                          NOVEMBER 11, 2025 / 7:31 AM IST

                                                                                          Red Fort Blast Live: दिल्ली-NCR के रेलवे स्टेशन हाई अलर्ट पर

                                                                                          Delhi Blast Live: लाल किले के पास सोमवार शाम हुए घातक विस्फोट, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी, के बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा अत्यधिक कड़ी कर दी गई है और उन्हें हाई अलर्ट पर रखा गया है। उत्तरी रेलवे के तहत आने वाले नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, और हज़रत निज़ामुद्दीन सहित प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और डॉग् स्क्वॉड को तैनात किया गया है। स्टेशन परिसर में यात्रियों के सामान और संदिग्ध वस्तुओं की गहन जांच की जा रही है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके और राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा सके।

                                                                                            NOVEMBER 11, 2025 / 7:22 AM IST

                                                                                            Red Fort Blast Live: धमाके से पहले सुनहरी मस्जिद की पार्किंग में 3 घंटे खड़ी थी i20 कार

                                                                                            Delhi Blast Live: सोमवार शाम को लाल किले के पास हुए घातक विस्फोट की जांच में एक बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जांचकर्ताओं से मिली शुरुआती जानकारी के अनुसार, जिस हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ, वह विस्फोट से पहले लाल किले के पास स्थित सुनहरी मस्जिद की पार्किंग में लगभग तीन घंटे तक खड़ी रही थी। पुलिस के मुताबिक, कार दोपहर 3:19 बजे पार्किंग में दाखिल हुई और शाम 6:48 बजे वहां से निकली। पार्किंग से बाहर निकलने के मात्र 4 मिनट बाद, जब कार नेताजी सुभाष मार्ग पर ट्रैफिक सिग्नल पर धीमी गति से चल रही थी, तो शाम 6:52 बजे उसमें जोरदार धमाका हो गया।

                                                                                              NOVEMBER 11, 2025 / 7:19 AM IST

                                                                                              Red Fort Blast Live: मृतकों में से अब तक सिर्फ दो की हो सकी है पहचान

                                                                                              दिल्ली में लाल किले के बाहर हुए भयानक विस्फोट में मारे गए आठ पुरुषों में से सोमवार रात 11:30 बजे तक केवल दो पीड़ितों की पहचान हो पाई थी। 34 वर्षीय अशोक कुमार, जो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के निवासी थे, और अमर कटारिया, जो दिल्ली के श्रीनिवासपुरी के निवासी थे। विस्फोट की भीषण तीव्रता के कारण कई शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गए हैं, जिससे अन्य छह मृतकों की पहचान करना जांच एजेंसियों के लिए एक चुनौतीपूर्ण कार्य बना हुआ है। मृतकों की पहचान स्थापित करने के लिए पुलिस आगे की फोरेंसिक जांच और कानूनी प्रोटोकॉल का पालन कर रही है।

                                                                                                NOVEMBER 11, 2025 / 7:18 AM IST

                                                                                                Red Fort Blast Live: सोमवार शाम दिल्ली में क्या हुआ? चश्मदीदों ने बताया 'भयानक मंजर'

                                                                                                Delhi Blast Live: राजधानी दिल्ली सोमवार की शाम लाल किले के पास हुए एक भीषण कार विस्फोट से हिल गई थी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुष्टि की है कि इस धमाके में आठ लोगों की मौत हुई है, जबकि 20 से अधिक घायल हुए हैं। विस्फोट सुभाष मार्ग पर एक ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी हुंडई i20 कार में हुआ था, जिसके बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल से सामने आए टीवी विजुअल्स में लोग जान बचाने के लिए भागते हुए दिखाई दिए, जबकि कई वाहन जलकर क्षतिग्रस्त हो गए थे और सड़क पर कंक्रीट के टुकड़े तथा पीड़ितों का सामान बिखरा हुआ था।

                                                                                                चश्मदीदों ने बताया कि विस्फोट इतना जोरदार था कि दूर खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए और घरों तथा दुकानों की खिड़कियां तक हिल गईं। एक स्थानीय निवासी ने बताया कि धमाके की आवाज सुनकर ऐसा लगा जैसे धरती फटने वाली है। विस्फोट के बाद आग की लपटें उठने लगीं और आस-पास की कई गाड़ियों और ई-रिक्शा में भी आग लग गई। घटनास्थल पर पहुंचने वाले शुरुआती लोगों ने सड़क पर शवों के अंग बिखरे देखे, जिससे विस्फोट की भयावहता का पता चलता है। धमाका लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास शाम करीब 6:55 बजे हुआ था, जिसके बाद दिल्ली पुलिस, NIA और FSL टीमें तुरंत जांच में जुट गईं।

                                                                                                  NOVEMBER 11, 2025 / 7:16 AM IST

                                                                                                  Red Fort Blast Live: 'टॉप एजेंसियां पूरी गंभीरता से कर रही हैं जांच': गृह मंत्री अमित शाह:

                                                                                                  Delhi Blast Live: दिल्ली में लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास हुए हाई-इंटेंसिटी विस्फोट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने 'X' पर एक पोस्ट में कहा, 'दिल्ली में हुए विस्फोट में लोगों की जान जाने से मैं शब्दों से परे दुखी हूं। जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। मैंने विस्फोट स्थल का दौरा किया है और अस्पताल में घायलों से भी मुलाकात की है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।' गृह मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि देश की शीर्ष एजेंसियां इस घटना की पूरी गंभीरता के साथ जांच कर रही हैं और वे इस घटना की तह तक जाएंगी, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि इस साजिश के पीछे के सभी तत्वों को पकड़ा जाए।