Red Fort Blast News Live: कौन है दिल्ली ब्लास्ट का मास्टरमाइंड डॉ. मोहम्मद उमर नबी?
सोमवार (11 नवंबर) शाम राष्ट्रीय राजधनी दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार विस्फोट के कथित मास्टरमाइंड की पहली तस्वीर सामने आई है। कथित आत्मघाती हमलावर की पहचान डॉ. मोहम्मद उमर नबी के रूप में हुई है। पुलवामा में जन्मे और पेशे से डॉक्टर उमर उस सफेद हुंडई i20 कार में सवार था, जिसमें लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास विस्फोट हुआ था।
24 फरवरी, 1989 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जन्मा उमर हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल फलाह मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के तौर पर काम करता था। वह पुलवामा के कोइल गांव का रहने वाला था। रिपोर्टों के अनुसार, संदिग्ध ने लाल किले के पास लगभग तीन घंटे तक गाड़ी खड़ी रखी। इस दौरान वह एक मिनट के लिए भी कार से बाहर नहीं निकला।
NDTV के अनुसार, वह कथित तौर पर डॉ. अदील अहमद राठेर और डॉ. मुजम्मिल शकील का करीबी सहयोगी था। उन्हें सोमवार को आतंकी मॉड्यूल के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। इस आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश जम्मू-कश्मीर और हरियाणा की पुलिस टीमों ने किया था। राठेर अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में डॉक्टर था।
कथित तौर पर जब उमर को पता चला कि जांचकर्ताओं ने आतंकी मॉड्यूल के दो प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही 2,900 किलोग्राम संदिग्ध विस्फोटक जब्त कर लिया है, तो वह फरीदाबाद से भाग गया। एनडीटीवी की रिपोर्ट में कहा गया है कि घबराहट में उसने कथित तौर पर लाल किले के पास घातक विस्फोट किया।