Red Fort Blast Live: सोमवार शाम दिल्ली में क्या हुआ? चश्मदीदों ने बताया 'भयानक मंजर'
Delhi Blast Live: राजधानी दिल्ली सोमवार की शाम लाल किले के पास हुए एक भीषण कार विस्फोट से हिल गई थी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुष्टि की है कि इस धमाके में आठ लोगों की मौत हुई है, जबकि 20 से अधिक घायल हुए हैं। विस्फोट सुभाष मार्ग पर एक ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी हुंडई i20 कार में हुआ था, जिसके बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल से सामने आए टीवी विजुअल्स में लोग जान बचाने के लिए भागते हुए दिखाई दिए, जबकि कई वाहन जलकर क्षतिग्रस्त हो गए थे और सड़क पर कंक्रीट के टुकड़े तथा पीड़ितों का सामान बिखरा हुआ था।
चश्मदीदों ने बताया कि विस्फोट इतना जोरदार था कि दूर खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए और घरों तथा दुकानों की खिड़कियां तक हिल गईं। एक स्थानीय निवासी ने बताया कि धमाके की आवाज सुनकर ऐसा लगा जैसे धरती फटने वाली है। विस्फोट के बाद आग की लपटें उठने लगीं और आस-पास की कई गाड़ियों और ई-रिक्शा में भी आग लग गई। घटनास्थल पर पहुंचने वाले शुरुआती लोगों ने सड़क पर शवों के अंग बिखरे देखे, जिससे विस्फोट की भयावहता का पता चलता है। धमाका लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास शाम करीब 6:55 बजे हुआ था, जिसके बाद दिल्ली पुलिस, NIA और FSL टीमें तुरंत जांच में जुट गईं।