Get App

Stocks in Focus: सरकारी डिफेंस कंपनी को मिले ₹792 करोड़ के ऑर्डर, शेयरों पर रहेगी नजर

Stocks in Focus: सरकारी डिफेंस कंपनी को 792 करोड़ रुपये के नए डिफेंस ऑर्डर मिले हैं, जिससे इसकी ऑर्डर बुक और मजबूत हुई है। पिछले 6 महीने में स्टॉक 29.15% बढ़ा है। इस ऑर्डर के बाद शेयरों में हलचल दिख सकती है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 10, 2025 पर 11:27 PM
Stocks in Focus: सरकारी डिफेंस कंपनी को मिले ₹792 करोड़ के ऑर्डर, शेयरों पर रहेगी नजर
BEL का शेयर सोमवार को 0.64% की हल्की बढ़त के साथ 416.90 रुपये पर बंद हुआ।

Stocks in Focus: नवरत्न डिफेंस PSU भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को 30 अक्टूबर की पिछली घोषणा के बाद से 792 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर मिले हैं। कंपनी ने ऑर्डर देने वाली एजेंसी का नाम नहीं बताया।

हालांकि, BEL ने कहा कि ये बड़े ऑर्डर डिफेंस नेटवर्क अपग्रेड, रेडियो कम्युनिकेशन नेटवर्क, रडार, ड्रोन, कॉम्बैट मैनेजमेंट सिस्टम, गन साइटिंग सिस्टम और अन्य अपग्रेड, स्पेयर और सर्विसेज से जुड़े हैं। इससे BEL की डिफेंस सिस्टम्स और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी में बढ़ती मांग स्पष्ट दिखती है।

कोचीन शिपयार्ड का 633 करोड़ का ऑर्डर

BEL को इससे पहले 22 अक्टूबर को 633 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर कोचीन शिपयार्ड से मिला था। यह ऑर्डर कई महत्वपूर्ण सेंसर, वेपन सिस्टम, फायर कंट्रोल मैकेनिज्म और कम्युनिकेशन इक्विपमेंट की सप्लाई से जुड़ा है। यह दिखाता है कि डिफेंस और नेवी प्रोजेक्ट्स में BEL की पकड़ लगातार मजबूत हो रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें