Get App

Investment Tips: पत्नी के नाम पर इन 5 स्कीम में जरूर करें इनवेस्ट, मिलेगा बेहतर रिटर्न और बढ़ेगी धन संपत्ति!

Investment Tips: पत्नी के नाम निवेश से परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और टैक्स बचत का भी लाभ मिलता है। सुरक्षित विकल्पों में PPF, फिक्स्ड डिपॉजिट और सरकारी योजनाएं बेहतर रिटर्न के साथ स्थिरता देती हैं, जबकि म्युचुअल फंड और NPS क्वालिटी रिटर्न के लिए उपयुक्त हैं।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 11, 2025 पर 4:21 PM
Investment Tips: पत्नी के नाम पर इन 5 स्कीम में जरूर करें इनवेस्ट, मिलेगा बेहतर रिटर्न और बढ़ेगी धन संपत्ति!

आज के समय में महिलाएं परिवार की आर्थिक मजबूती के लिए निवेश की ओर खासा ध्यान दे रही हैं। पत्नी के नाम निवेश करने से न सिर्फ उनकी आर्थिक स्वतंत्रता बढ़ती है, बल्कि परिवार की वित्तीय सुरक्षा और स्थिरता भी सुनिश्चित होती है। आइए जानते हैं 5 ऐसी लोकप्रिय और लाभकारी निवेश योजनाओं के बारे में जो पत्नी के लिए बेहतर मानी जाती हैं।

1. पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF)

PPF सरकार द्वारा समर्थित एक सुरक्षित और लोकप्रिय निवेश योजना है। इसमें 15 साल की लॉक-इन अवधि होती है, जिसमें हर वर्ष न्यूनतम ₹500 से लेकर ₹1.5 लाख तक निवेश किया जा सकता है। इस योजना की खास बात है कि इसमें मिलने वाला ब्याज 7.1% (2025-26 की तिमाही दर के हिसाब से) कंपाउंड होता है, जिससे लंबी अवधि में अच्छी पूंजी बनती है। साथ ही, PPF में निवेश पर धारा 80C के तहत टैक्स बचत भी मिलती है। यह योजना उन महिलाओं के लिए उपयुक्त है जो जोखिम कम लेकर स्थिर लाभ चाहती हैं।

2. इक्विटी म्युचुअल फंड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें