Get App

अहमदाबाद, दिल्ली और लखनऊ में ISKP साजिश नाकाम, डॉक्टर समेत 3 गिरफ्तार, ATS ने हथियार और रिसिन किया जब्त

गुजरात ATS ने एक बड़े आतंकी साजिश को नाकाम कर तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। जिनमें हैदराबाद का एक डॉक्टर भी शामिल बताया जा रहा है। आरोप है कि यह गिरोह आईएस-खोरासन प्रांत (ISIS‑K) से जुड़ा हुआ था और अहमदाबाद, दिल्ली व लखनऊ में रासायनिक हमले की साजिश रच रहा था।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 11, 2025 पर 6:33 PM
अहमदाबाद, दिल्ली और लखनऊ में ISKP साजिश नाकाम, डॉक्टर समेत 3 गिरफ्तार, ATS ने हथियार और रिसिन किया जब्त
अहमदाबाद, दिल्ली और लखनऊ में ISKP साजिश नाकाम, डॉक्टर समेत 3 गिरफ्तार, ATS ने हथियार और रिसिन किया जब्त

गुजरात एंटी-टेररिज्म स्क्वाड (ATS) ने एक बड़े आतंकी साजिश को नाकाम कर तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। जिनमें हैदराबाद का एक डॉक्टर भी शामिल बताया जा रहा है। आरोप है कि यह गिरोह आईएस-खोरासन प्रांत (ISIS‑K) से जुड़ा हुआ था और अहमदाबाद, दिल्ली व लखनऊ जैसे शहरों में रिसिन नामक घातक जहर का इस्तेमाल कर बड़े पैमाने पर रासायनिक हमला करने की साजिश रच रहा था। छापेमारी के दौरान दो ग्लॉक पिस्तौलें, एक बेरेटा पिस्तौल, 30 जिंदा कारतूस और 4 लीटर कैस्टर ऑयल (जिससे रिसिन बनाया जाता है) जब्त किया गया है।

एक साल की निगरानी का नतीजा

ATS के डिप्टी इंस्पेक्टर जनलर DIG सुनील जोशी ने रविवार को अहमदाबाद में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह कार्रवाई एक साल से चली आ रही खुफिया निगरानी का नतीजा है। उन्होंने बाताया कि 7 नवंबर को एटीएस की टीम ने अहमदाबाद-मेहसाणा हाईवे पर आदलज टोल प्लाजा के पास एक सिल्वर फोर्ड फिगो कार को रोककर तलाशी ली। इस कार में बैठे मुख्य संदिग्ध, डॉ. अहमद मोहिउद्दीन सैयद (35 साल, हैदराबाद निवासी) को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार, सैयद ने चीन से MBBS की डिग्री हासिल की है और वह उच्च शिक्षित होने के बावजूद कथित तौर पर आतंकी विचारों से प्रभावित था।

DIG ने बताया कि सैयद के मोबाइल फोन और लैपटॉप की फॉरेंसिक जांच से दो अन्य आरोपी का पता चला, जिन्हें बनासकांठा जिले से गिरफ्तार किया गया। ये हैं- आजाद सुलेमान शेख (20 वर्ष, शाहजहांपुर) और मोहम्मद सुहेल मोहम्मद सलीम खान (23 वर्ष, लखीमपुर खीरी)।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें