गुजरात एंटी-टेररिज्म स्क्वाड (ATS) ने एक बड़े आतंकी साजिश को नाकाम कर तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। जिनमें हैदराबाद का एक डॉक्टर भी शामिल बताया जा रहा है। आरोप है कि यह गिरोह आईएस-खोरासन प्रांत (ISIS‑K) से जुड़ा हुआ था और अहमदाबाद, दिल्ली व लखनऊ जैसे शहरों में रिसिन नामक घातक जहर का इस्तेमाल कर बड़े पैमाने पर रासायनिक हमला करने की साजिश रच रहा था। छापेमारी के दौरान दो ग्लॉक पिस्तौलें, एक बेरेटा पिस्तौल, 30 जिंदा कारतूस और 4 लीटर कैस्टर ऑयल (जिससे रिसिन बनाया जाता है) जब्त किया गया है।
