Bihar Exit Polls Result 2025: न्यूज18 मेगा एग्जिट पोल के अनुसार, बिहार चुनाव के पहले चरण में 16 सीटों में से जनता दल यूनाइटेड (JDU) को सात, जबकि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को पांच और भारतीय जनता पार्टी (BJP) को चार सीटें मिलने की संभावना है। ये 16 सीटें मधेपुरा, गौरा बौराम, दरभंगा, बहादुरपुर, जाले, भोरे (सुरक्षित), सीवान, गरखा (सुरक्षित), महनार, हसनपुर, हिलसा, हरनौत, कुम्हरार, मनेर, जगदीशपुर और ब्रह्मपुर हैं।
