Bihar Election Exit Poll: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 दूसरे चरण के वोटिंग के समाप्त होते ही है, एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ गए हैं। दो चरणों में हुए बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे तो 14 नवंबर को आएंगे पर एग्जिट पोल के आंकड़ों में आरजेडी को बड़ा झटका लगा है। कई महीनों तक प्रचार और रोजगार के मुद्दों पर चुनाव लड़ने की कोशिश के बावजूद, एग्जिट पोल के आंकड़े राष्ट्रीय जनता दल के लिए निराशाजनक रहे हैं। ज्यादातर एग्जिट पोल के अनुसार, महागठबंधन को सिर्फ 75 से 100 सीटें मिलने का अनुमान है। अगर 14 नवंबर को आने वाले असली नतीजे भी ऐसे ही रहे, तो यह महागठबंधन और खासकर आरजेडी के लिए बड़ा झटका साबित होगा।
