Get App

Bihar Election Exit Poll: एग्जिट पोल में निकली RJD की हवा! टूट सकता है तेजस्वी के CM बनने का सपना

Bihar Election Exit Poll: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 दूसरे चरण के वोटिंग के खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ गए हैं। एग्जिट पोल के आंकड़ों में आरजेडी को बड़ा झटका लगा है। जानें एग्जिट पोल में आरजेडी को कितनी सीट मिल रही है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Nov 11, 2025 पर 8:49 PM
Bihar Election Exit Poll: एग्जिट पोल में निकली RJD की हवा! टूट सकता है तेजस्वी के CM बनने का सपना
Bihar Election Exit Poll: एग्जिट पोल के आंकड़े से महागठबंधन और खासकर आरजेडी के लिए बड़ा झटका लग सकता है

Bihar Election Exit Poll: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 दूसरे चरण के वोटिंग के समाप्त होते ही है, एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ गए हैं। दो चरणों में हुए बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे तो 14 नवंबर को आएंगे पर एग्जिट पोल के आंकड़ों में आरजेडी को बड़ा झटका लगा है। कई महीनों तक प्रचार और रोजगार के मुद्दों पर चुनाव लड़ने की कोशिश के बावजूद, एग्जिट पोल के आंकड़े राष्ट्रीय जनता दल के लिए निराशाजनक रहे हैं। ज्यादातर एग्जिट पोल के अनुसार, महागठबंधन को सिर्फ 75 से 100 सीटें मिलने का अनुमान है। अगर 14 नवंबर को आने वाले असली नतीजे भी ऐसे ही रहे, तो यह महागठबंधन और खासकर आरजेडी के लिए बड़ा झटका साबित होगा।

तेजस्वी को बड़ा झटका

News18 के एग्जिट पोल के मुताबिक, आरजेडी को इस बार सिर्फ 50 से 60 सीटें मिलने का अनुमान है, जो 2020 के मुकाबले काफी कम है। साल 2020 में आरजेडी ने अकेले 75 सीटें जीती थीं। बाकी प्रमुख एग्जिट पोल्स ने भी महागठबंधन के लिए सीमित सीटें मिलने का अनुमान जताया है। पीपल्स पल्स ने आरजेडी को 75 से 101, पीपल्स इनसाइट्स ने 87 से 102, मैट्राइज ने 70 से 90, चाणक्य स्ट्रैटेजीज ने 100 से 108 और दैनिक भास्कर ने 73 से 91 सीटों का अनुमान लगाया है। इन सभी आंकड़ें सही साबित होते हैं तो महागठबंधन की मुश्किलें काफी बढ़ने वाली हैं।

आरजेडी ने अपनाई थी ये रणनीति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें