Gold - Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में आनेवाले नए साल में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। मेटल्स फ़ोकस (Metals Focus) के साउथ एशिया प्रिसिपल कंसल्टेंट ( Principal Consultant–South Asia) चिराग शेठ ने सीएनबीसी-टीवी 18 से बातचीत के दौरान कहा कि नए साल की गोल्ड़ की कीमतों में हर तिमाही में लगभग 400-500 डॉलर प्रति औंस का उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। उन्होंने कहा कि कीमती धातुओं में पिछले कुछ समय से अस्थिरता आम बात रही है, और यह रुझान जल्द बदलने की संभावना भी नजर नहीं आ रही।
