Gold- Silver Price Today: ग्लोबल टेंशन ने बढ़ाई सोने-चांदी की चमक, एक्सपर्ट्स से जानें आगे और कितनी तेजी हैं संभव

Gold- Silver Price Today: किशोर रूनवाल का कहना है कि चांदी में 1.63 लाख रुपये का स्तर दिखा सकता है। दीवाली में एक करेक्शन के बाद इसमे फिर से तेजी की उम्मीद बनी है। चांदी को 1.45 लाख रुपये पर सपोर्ट मिल रहा है । 1.62-1.65 रुपये प्रति किलोग्राम पर फिर से कंसोलिडेटेड होगा

अपडेटेड Nov 11, 2025 पर 1:11 PM
Story continues below Advertisement
Gold- Silver अमेरिकी सरकार के शटडाउन के समाधान की उम्मीद और अमेरिकी फेड की दिसंबर की बैठक में ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीद के बीच, मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भारत में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई।

Gold- Silver Price Today: अमेरिकी सरकार के शटडाउन के समाधान की उम्मीद और अमेरिकी फेड की दिसंबर की बैठक में ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीद के बीच, मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भारत में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,23,830 रुपये प्रति 10 ग्राम रही, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 1,13,510 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। इन कीमतों में जीएसटी और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं हैं। चांदी 1,57,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर उपलब्ध रही।

एमसीएक्स पर वायदा बाजार में 5 दिसंबर के वायदा के लिए सोना 0.94% बढ़कर 1,25,135 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 1.16% बढ़कर 1,55,450 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।

मेहता इक्विटीज़ के उपाध्यक्ष (कमोडिटीज़) राहुल कलंत्री ने कहा, "सोने और चांदी ने इस हफ़्ते मज़बूत शुरुआत की और तीन हफ़्ते के उच्चतम स्तर को छू लिया। अमेरिकी सरकार के शटडाउन के समाधान की उम्मीद और दिसंबर में होने वाली फेड बैठक में ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीद ने इस तेज़ी को बल दिया। डॉलर इंडेक्स में कमज़ोरी ने मुनाफ़ाखोरी को बढ़ावा दिया, जबकि सुरक्षित निवेश की माँग ने कीमतों को और बढ़ा दिया। फेड गवर्नर स्टीफ़न मीरान ने बढ़ती बेरोज़गारी और सुस्त मुद्रास्फीति को कम करने के लिए ब्याज दरों में 50 आधार अंकों की बड़ी कटौती का भी सुझाव दिया। जेपी मॉर्गन को उम्मीद है कि सोने की कीमतों को लंबी अवधि में समर्थन मिलेगा, और केंद्रीय बैंक की निरंतर खरीदारी के कारण अगले साल सोने के भाव $5,000 से ऊपर रहने का अनुमान है।"


मार्च 2026 के आसपास चांदी का छुएगा 1.75 लाख रुपये का स्तर

अनमोल सिल्वर के किशोर रूनवाल का कहना है कि चांदी में 1.63 लाख रुपये का स्तर दिखा सकता है। दीवाली में एक करेक्शन के बाद इसमे फिर से तेजी की उम्मीद बनी है। चांदी को 1.45 लाख रुपये पर सपोर्ट मिल रहा है । 1.62-1.65 रुपये प्रति किलोग्राम पर फिर से कंसोलिडेटेड होगा।

दीवाली के बाद से बाजार में खरीदारी कम हुई है, लेकिन बाजार उम्मीद लगा कर चल रहा है कि शादियों की सीजन की शुरुआत होते ही कीमतों में फिर खरीदारी पिकअप पकड़ती दिख सकती है।

इंपोर्ट को लेकर उन्होंने कहा कि नवंबर के महीने में चांदी का इंपोर्ट घटा है। भारत में काफी ETF में बढ़ी तादात में निवेश किया जा रहा है । काफी कंपनियों ने प्रीमियम रेट पहुंचने पर ईटीएफ में निवेश रोका था। मेरा मानना है कि 15 दिसंबर के बाद बाजार में फिर तेजी लौटने की उम्मीद है।

किशोर रूनवाल ने आगे कहा कि मार्च 2026 के आसपास चांदी का 1.75 लाख रुपये प्रति किलोग्राम फिजिकल मार्केट में संभव है।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।