Get App

Gautam Gambhir: 'सीरीज हार का जश्न...', ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में मिली हार पर गौतम गंभीर ने क्या कहा

Gautam Gambhir: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को वनडे सीरीज में 2-1 से हार मिली थी। वहीं टी20 सीरीज में वापसी करते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की सीरीज को 2-1 से अनपे नाम किया। हाल ही में टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने बताया सीरीज जीतने के बाद जश्न को नहीं मनाया

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 10, 2025 पर 11:16 PM
Gautam Gambhir: 'सीरीज हार का जश्न...', ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में मिली हार पर गौतम गंभीर ने क्या कहा
इस जीत के बाद भी भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल जश्न जैसा नहीं था

Gautam Gambhir: ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म होने के बाद अब भारतीय टीम अपने घर में साउथ अफ्रीका से 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को वनडे सीरीज में 2-1 से हार मिली थी। वहीं टी20 सीरीज में वापसी करते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की सीरीज को 2-1 से अनपे नाम किया। वहीं इस जीत के बाद भी भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल जश्न जैसा नहीं था। हाल ही में टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने बताया सीरीज जीतने के बाद जश्न को नहीं मनाया।

BCCI को दिए एक इंटरव्यू में हेड कोच गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बात करते हुए कहा कि आने वाले T20 वर्ल्ड कप की तैयारी के दौरान टीम को हाई लेवल पर खेलना होगा और किसी भी तरह की ढिलाई की गुंजाइश नहीं है। टीम इंडिया ने T20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की, लेकिन वनडे सीरीज में मिली 2-1 की हार अभी भी सभी को खल रही है। गंभीर के मुताबिक, "हार में कोई संतुष्टि नहीं है।"

कोच ने क्या कहा

गौतम गंभीर ने कहा, “मैं हमेशा मानता हूं कि क्रिकेट सिर्फ व्यक्तिगत प्रदर्शन का खेल नहीं है। हां, हमारे कुछ खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन आखिर में हम वनडे सीरीज हार गए और यही सबसे अहम बात है। एक कोच के तौर पर, मैं कभी भी सीरीज़ हारने का जश्न नहीं मना सकता।" पूर्व वर्ल्ड कप विजेता गौतम गंभीर ने कहा कि भारत का प्रतिनिधित्व करना सिर्फ सम्मान नहीं, बल्कि एक नैतिक जिम्मेदारी भी है। उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम एक देश और एक खिलाड़ी के तौर पर कभी भी सीरीज हारने का जश्न न मनाएं, क्योंकि आखिर में हम अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे होते हैं।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें