Gautam Gambhir: ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म होने के बाद अब भारतीय टीम अपने घर में साउथ अफ्रीका से 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को वनडे सीरीज में 2-1 से हार मिली थी। वहीं टी20 सीरीज में वापसी करते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की सीरीज को 2-1 से अनपे नाम किया। वहीं इस जीत के बाद भी भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल जश्न जैसा नहीं था। हाल ही में टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने बताया सीरीज जीतने के बाद जश्न को नहीं मनाया।
