Bihar Vidhan Sabha Chunav Voting Live: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 122 सीटों पर मतदान जारी है। शाम पांच बजे तक रिकॉर्ड तोड़ 67.14% वोट डाले जा चुके हैं। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, किशनगंज जिला 76.26% के साथ मतदान में सबसे आगे बना हुआ है। इसके बाद कटिहार (75.23%), जमुई (67.81%) और बांका (68.91%) उच्च भागीदारी दिखा रहे हैं। इस बंपर वोटिंग से यह साफ है कि बिहार में इस बार भी मतदान का एक नया रिकॉर्ड बन सकता है।
बता दें कि इस चरण में कुल 1302 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें नीतीश सरकार के नौ मंत्री भी शामिल है। वहीं बिहार में पहले चरण का मतदान 8 नवंबर को हुआ था। इस चरण में रिकॉर्ड 65% मतदान हुआ था। वहीं अब सबकी नजर इस चरण पर है।
दूसरे चरण में बिहार की 122 सीटों को जीतने के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और महागठबंधन के बीच मुकाबला है। दूसरा चरण में बिहार के 5 इलाकों में चुनाव होना है. इन इलाकों में सीमांचल, शाहाबाद-मगध, अंग प्रदेश, चंपारण और मिथिला क्षेत्र का मधुबनी आता है। वहीं अगर जिलों की बात करें तो दूसरे चरण में 20 जिलों में मतदान जारी है। इन जिलों में पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, कैमूर और रोहतास शामिल हैं।
इस चरण में एनडीए में सबसे ज़्यादा बीजेपी 53 सीटों पर चुनाव लड़ रही है वहीं जेडीयू 44 सीटों पर किस्मत आज़मा रही है। हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के 6 सीटों पर, उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम 4 सीट और एलजेपी (आर) के 15 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं, महागठबंधन की तरफ से आरजेडी के सबसे ज़्यादा 71 सीट पर उम्मीदार चुनावी मैदान में हैं। कांग्रेस 37 सीट पर वीआईपी के 7, सीपीआई (माले) 7, सीपीआई के 4 और सीपीएम एक सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं।