Get App

लाइव ब्लॉग

Rajat Kumar NOVEMBER 11, 2025 / 6:17 PM IST

Bihar Chunav Phase 2 Voting LIVE: बिहार में शाम 5 बजे तक 67.14% मतदान, किशनगंज में सर्वाधिक 76.26 प्रतिशत वोटिंग

Bihar Vidhan Sabha Chunav Voting Live: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण में मंगलवार (11 नवंबर) शाम पांच बजे तक 67.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। चुनाव आयोग के अनुसार, अधिकांश जिलों में मतदान शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में जारी है। जिलावार मतदान प्रतिशत के अनुसार, किशनगंज में अब तक सर्वाधिक 76.26 प्रतिशत मतदान हुआ है

Bihar Vidhan Sabha Chunav Voting Live: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में  122 सीटों पर मतदान जारी है। शाम पांच बजे तक रिकॉर्ड तोड़ 67.14% वोट डाले जा चुके हैं। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, किशनगंज जिला 76.26% के साथ मतदान में सबसे आगे बना हुआ है। इसके बाद कटिहार (75.23%), जमुई (67.81%) और बांका (68.91%) उच्च भागीदारी दिखा रहे हैं। इस बंपर वोटिंग से यह साफ है कि

Bihar Election Voting Live: किशनगंज जिला 66.10% के साथ मतदान में सबसे आगे बना हुआ है
Bihar Election Voting Live: किशनगंज जिला 66.10% के साथ मतदान में सबसे आगे बना हुआ है
NOVEMBER 11, 2025 / 6:17 PM IST

Bihar Chunav Phase 2 Voting LIVE: बिहार में विधानसभा चुनाव समाप्त, अब 14 नवंबर को आएंगे नतीजे

बिहार विधानसभा का चुनाव अब समाप्त हो चुका है। बिहार विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण रिकॉर्ड 67.14% मतदान के साथ संपन्न हुआ। 2020 के बिहार चुनाव में पिछला मतदान 57.29% दर्ज किया गया था। अब 14 नवंबर को नतीजे जारी किए जाएंगे।

    NOVEMBER 11, 2025 / 5:48 PM IST

    Bihar Chunav Phase 2 Voting LIVE: बिहार में शाम 5 बजे तक 67.14% मतदान, किशनगंज में सर्वाधिक 76.26 प्रतिशत वोटिंग

    बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण में मंगलवार (11 नवंबर) शाम पांच बजे तक 67.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। चुनाव आयोग के अनुसार, अधिकांश जिलों में मतदान शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में जारी है। जिलावार मतदान प्रतिशत के अनुसार, किशनगंज में अब तक सर्वाधिक 76.26 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकि नवादा जिले में सबसे कम 57.11 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

      NOVEMBER 11, 2025 / 5:37 PM IST

      Bihar Chunav Phase 2 Voting LIVE: सम्राट चौधरी ने NDA को पूर्ण बहुमत मिलने का किया दावा

      बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य की जनता NDA को पूर्ण बहुमत के साथ जिताने का काम कर रही है।" चुनाव आयोग के अनुसार, मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा। अब तक की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रहा है। कहीं से किसी बड़ी गड़बड़ी की सूचना नहीं है। दोनों चरणों के मतदान की गिनती 14 नवंबर को होगी।

        NOVEMBER 11, 2025 / 5:09 PM IST

        Bihar Chunav Phase 2 Voting LIVE: 'NDA सरकार जा चुकी है'; बिहार में कांग्रेस का दावा

        कांग्रेस विधायक दल के नेता और कदवा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी शकील अहमद खान ने कहा, "मौजूदा(NDA) सरकार जा चुकी है, नई सरकार बनेगी; ये सच्चाई है। पहले चरण का चुनाव आपके सामने है... पिछले बार दूसरे चरण में जिन क्षेत्रों में सीटें कम हुई थीं, वहां से हमें इस बार उम्मीद है। महागठबंधन की सीटें भी बढ़ेंगी और हमें बहुमत से ज़्यादा सीटें मिलेंगी।"

          NOVEMBER 11, 2025 / 4:44 PM IST

          Bihar Chunav Phase 2 Voting LIVE: तेजस्वी ने कतार में लगे मतदाताओं से बिना वोट डाले नहीं लौटने की अपील

          राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता एवं महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में हुई रिकॉर्ड मतदान ने यह संदेश दे दिया है कि राज्य की जनता को नतीजा चाहिए, जुमला नहीं। RJD नेता यादव ने आरोप लगाया कि कुछ स्थानों पर प्रशासन मतदान की रफ्तार धीमी कर सकता है। लेकिन उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि वे कतार में लगे रहें और वोट डाले बिना कतार छोड़कर वापस नहीं लौटें। राज्य में विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान मंगलवार को शाम छह बजे तक जारी रहेगा।

            NOVEMBER 11, 2025 / 4:13 PM IST

            Bihar Chunav Phase 2 Voting LIVE: आज शाम 5 बजे खत्म होगा मतदान, एग्जिट पोल 6:30 बजे के बाद होंगे जारी

            बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान आज यानी मंगलवार को शाम लगभग 5 बजे समाप्त हो जाएगा। इसके बाद सभी की निगाहें एग्जिट पोल के अनुमानों पर टिक जाएंगी। चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार, मतदान प्रक्रिया पूरी होने तक एग्जिट पोल का प्रसारण प्रतिबंधित रहता है। इसलिए, मतदान खत्म होने के बाद शाम 6:30 बजे से विभिन्न सर्वे एजेंसियां अपने एग्जिट पोल के अनुमान जारी करना शुरू कर देंगी। Today’s Chanakya, Axis My India, CVoter, CSDS, और Times Now जैसी प्रमुख पोलिंग एजेंसियां मतदान समाप्त होते ही अपनी सीटों के अनुमान जारी करेंगी। आप इन एग्जिट पोल के अनुमानों को सभी प्रमुख समाचार चैनलों, साथ ही उनकी वेबसाइट्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव देख सकते हैं।

              NOVEMBER 11, 2025 / 4:11 PM IST

              Bihar Chunav Phase 2 Voting LIVE: संजय झा, मांझी, पप्पू यादव समेत कई प्रमुख नेताओं ने किया मतदान

              बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में मंगलवार को जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव, और कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजेश राम सहित विभिन्न दलों के कई प्रमुख नेताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इन नेताओं के अलावा, राज्य के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा, जमुई से भाजपा प्रत्याशी और निशानेबाज श्रेयसी सिंह, और निर्दलीय उम्मीदवार ज्योति सिंह (भोजपुरी गायक पवन सिंह की पत्नी) ने भी अपने-अपने मतदान केंद्रों पर वोट डाला। भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन और कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा भी अपने निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डालकर लोकतंत्र के इस पर्व में शामिल हुए।

                NOVEMBER 11, 2025 / 3:57 PM IST

                Bihar Chunav Phase 2 Voting LIVE: दोपहर 3 बजे तक 60.40% वोटिंग, बिहार में टूटेगा मतदान का रिकार्ड

                बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में दोपहर 3:00 बजे तक रिकॉर्ड तोड़ मतदान जारी है। अब तक कुल 60.40% वोट डाले जा चुके हैं। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, किशनगंज जिला 66.10% के साथ मतदान में सबसे आगे बना हुआ है, जिसके बाद कटिहार (63.80%), जमुई (63.33%) और बांका (63.03%) उच्च भागीदारी दिखा रहे हैं। इस बंपर वोटिंग से यह साफ है कि बिहार में इस बार भी मतदान का एक नया रिकॉर्ड बन सकता है।

                राज्य के अररिया जिले में 59.80%, अरवल जिले में 58.26%, औरंगाबाद में 60.59%, बांका में 63.03%, भागलपुर में 58.37%, गया में 62.74%, जहानाबाद में 58.72%, जमुई में 63.33%, कैमूर में 62.26%, कटिहार में 63.80%, किशनगंज में 66.10%, मधुबनी में 55.53%, नवादा में 53.17%, पश्चिमी चंपारण में 61.99%, पूर्णिया में 64.22%, पूर्वी चंपारण में 61.92%, रोहतास में 55.92%, शिवहर में 61.85%, सीतामढ़ी में 58.32% और सुपौल में 62.06% वोट डाले जा चुके है।

                  NOVEMBER 11, 2025 / 3:52 PM IST

                  Bihar Chunav Phase 2 Voting LIVE: 'NDA की 160 सीटों पर जीत तय, नीतीश कुमार ही होंगे अगले CM': जीतन राम मांझी

                  गया के महकार में मतदान करने के बाद केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने आत्मविश्वास से कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने की संभावना 'दूर-दूर तक नहीं है।' उन्होंने RJD नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह 'ख्याली पुलाव बना रहे हैं' और 'हर चीज में कमाई की तलाश कर रहे हैं।' मांझी ने विश्वास जताया कि 14 नवंबर को चुनाव परिणामों में NDA को कम से कम 160 सीटों पर जीत मिलेगी, और नीतीश कुमार ही अगले मुख्यमंत्री होंगे।

                    NOVEMBER 11, 2025 / 3:38 PM IST

                    Bihar Chunav Phase 2 Voting LIVE: संजय झा ने NDA के रिकॉर्ड तोड़ बहुमत का किया दावा

                    बिहार चुनाव के बीच, जनता दल यूनाइटेड (JDU) के वरिष्ठ नेता संजय झा ने आत्मविश्वास से दावा किया है कि NDA 'रिकॉर्ड तोड़ बहुमत' की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा, 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 वर्ष के कार्यकाल के बावजूद कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है।' इसके विपरीत, झा ने कहा कि 'जनता में सरकार के पक्ष में सकारात्मक माहौल और मजबूत समर्थन की लहर है,' जिसका मतलब है कि मतदाता नीतीश कुमार के सुशासन और विकास कार्यों को एक बार फिर मौका देने का मन बना चुके हैं।

                      NOVEMBER 11, 2025 / 3:28 PM IST

                      Bihar Chunav Phase 2 Voting LIVE: दिल्ली धमाके के बाद बिहार में हाई अलर्ट

                      बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान के बीच बिहार के पुलिस महानिदेशक (DGP) विनय कुमार ने पुष्टि की है कि पूरे राज्य में पुलिस हाई अलर्ट पर है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली के लाल किले के पास हुए विस्फोट, जिसमें आठ लोगों की मौत हुई थी, उसके मद्देनजर सुरक्षा उपाय और भी बढ़ा दिए गए हैं। DGP कुमार ने ANI को बताया, 'पुलिस बल हर जगह मौजूद है। सभी अधिकारी लगातार गश्त कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होंगे।' किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय और अंतर-राज्यीय सीमाओं को सील कर दिया गया है, साथ ही रेलवे स्टेशनों, मंदिरों, और भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में भी चौकसी बढ़ा दी गई है।

                        NOVEMBER 11, 2025 / 3:15 PM IST

                        Bihar Chunav Phase 2 Voting LIVE: पूर्णिया के प्राणपट्टी गांव में 'SIR' प्रक्रिया के कारण कई मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटे

                        बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान के बीच, पूर्णिया जिले के प्राणपट्टी गांव के कई निवासियों ने अपनी मतदाता सूची से नाम हटने का दावा किया है। प्राणपट्टी की निवासी खुशबू देवी ने बताया कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभ्यास के दौरान उनका नाम हटा दिया गया था। उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा, 'मैं इस बार वोट नहीं दे पाई। मेरा नाम सूची में नहीं था। मुझे नहीं पता कि क्या हुआ। कोई हमारे घर नहीं आया, मैं क्या करती?' गांव के एक अन्य निवासी, अमोल कुमार मेहता ने भी पुष्टि की कि उनके बूथ पर भी कई वास्तविक मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं। उन्होंने कहा, 'लोग चिंतित हैं। वे सभी यहीं रहते हैं। केवल वरिष्ठ अधिकारियों को पता है कि ये नाम क्यों हटाए गए।' गौरतलब है कि SIR प्रक्रिया के तहत, पूरे बिहार में बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं, जिस पर विपक्ष लगातार सवाल उठाता रहा है।

                          NOVEMBER 11, 2025 / 3:09 PM IST

                          Bihar Chunav Phase 2 Voting LIVE: जन सुराज उम्मीदवार रितेश पांडे ने परिवार संग किया मतदान

                          बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान भोजपुरी गायक और जन सुराज पार्टी (JSP) के उम्मीदवार रितेश पांडे ने पटना में अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया और अपनी पार्टी की बड़ी जीत का दावा किया। पांडे ने बातचीत में मतदाताओं से अपील करते हुए कहा, 'इस बार का वोट आप अपने बच्चों के भविष्य के लिए दीजिए और शिक्षा के लिए दीजिए।' उन्होंने कहा, 'जन सुराज बिहार जीत रही है और जनता जन सुराज पार्टी को ही वोट दे रही है, क्योंकि जनता को बिहार के भविष्य की चिंता है।' उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कुछ जगहों पर मतदान धीमा रहा था, लेकिन अब समस्याओं का समाधान कर दिया गया है।

                            NOVEMBER 11, 2025 / 3:03 PM IST

                            Bihar Chunav Phase 2 Voting LIVE: प्राथमिक विद्यालय की मांग पर रोहतास के ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

                            बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान, रोहतास जिले के रोझईं गांव के ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय की मांग को लेकर एक बार फिर वोट का बहिष्कार कर दिया है। ग्रामीण, जिनके साथ बच्चे भी नारे लगाते हुए बहिष्कार में शामिल हैं, दोपहर 2 बजे तक अपने फैसले पर अडिग रहे, और किसी ने भी मतदान नहीं किया। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले चुनाव में भी इसी मुद्दे पर बहिष्कार हुआ था और तब प्रशासन के आश्वासन पर मतदान शुरू हुआ था, लेकिन विद्यालय का निर्माण आज तक नहीं हुआ है।

                              NOVEMBER 11, 2025 / 2:54 PM IST

                              Bihar Chunav Phase 2 Voting LIVE: लोक गायिका मैथिली ठाकुर को अलीनगर सीट पर है जीत की उम्मीद

                              लोक गायिका और अलीनगर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने बिहार चुनाव के दूसरे चरण में मतदान करने के बाद कहा कि उन्होंने 'अपने क्षेत्र के विकास' के लिए वोट डाला है। उन्होंने कहा, 'मैं चाहती हूं कि देश हित में जो काम हो उसमें मैं अपना योगदान दे सकूं।' अपनी उम्मीदवारी पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें लोगों का 'उम्मीद से ज्यादा प्यार और आशीर्वाद' मिला है, और वह परिणाम को लेकर आशावान हैं।

                                NOVEMBER 11, 2025 / 2:49 PM IST

                                Bihar Chunav Phase 2 Voting LIVE: '14 नवंबर को बिहारवासी मनाएंगे विजय की दिवाली': अश्विनी चौबे

                                पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अश्विनी चौबे ने भागलपुर में अपने परिवार के साथ मतदान करने के बाद विश्वास व्यक्त किया कि बिहार में इस बार फिर NDA की एक मजबूत सरकार बनेगी। उन्होंने उत्साहित होकर कहा कि 14 नवंबर को, जब नतीजे आएंगे, तो 'बिहारवासी विजय की दीपावली मनाएंगे।" उन्होंने दिल्ली में हुए हमले पर गहरा दुख जताते हुए इसे पाकिस्तान की साजिश बताया और कड़ी चेतावनी दी कि 'अगर पाकिस्तान नहीं सुधरा तो हिंदुस्तान उसे बख्शेगा नहीं।'

                                  NOVEMBER 11, 2025 / 2:45 PM IST

                                  Bihar Chunav Phase 2 Voting LIVE: 'महुआ सीट से मैं नंबर 1', तेज प्रताप यादव का दावा

                                  जनशक्ति जनता दल (JJD) के प्रमुख और महुआ विधानसभा सीट से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने चुनाव में अपनी जीत का पूरा विश्वास व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि महिलाएं बड़ी संख्या में वोट कर रही हैं, और परिवर्तन होगा'। उन्होंने अपनी व्यक्तिगत जीत का दावा करते हुए कहा कि 'महुआ में मैं खुद को नंबर 1 देखता हूं।'

                                    NOVEMBER 11, 2025 / 2:17 PM IST

                                    Bihar Chunav Phase 2 Voting LIVE: दूसरे चरण में मतदान 47% के पार, किशनगंज और गया में हो रही बंपर वोटिंग

                                    बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 1:00 बजे तक मतदान का आंकड़ा 47.62% तक पहुंच गया है। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, किशनगंज जिले में सबसे अधिक 51.86% मतदान दर्ज किया गया, जिसके बाद गया (50.95%), जमुई (50.91%) और बांका (50.07%) भी 50% के आंकड़े को पार कर चुके हैं। वहीं, मधुबनी (43.39%) में मतदान की गति अभी भी सबसे कम बनी हुई है। अन्य जिलों में अररिया (46.87%), अरवल (47.11%), औरंगाबाद (49.45%), भागलपुर (45.09%), जहानाबाद (46.07%), कैमूर (भभुआ) (49.89%), कटिहार (48.50%), नवादा (43.45%), पश्चिम चंपारण (48.91%), पूर्णिया (49.63%), पूर्वी चंपारण (48.01%), रोहतास (45.19%), शिवहर (48.23%), सीतामढ़ी (45.28%) और सुपौल (48.22%) में भी मतदाताओं की अच्छी भागीदारी दिख रही है।

                                      NOVEMBER 11, 2025 / 2:05 PM IST

                                      Bihar Chunav Phase 2 Voting LIVE: दोपहर 1 बजे तक 47.62% मतदान दर्ज, किशनगंज सबसे आगे

                                      बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में बंपर वोटिंग जारी है, जहां दोपहर 1 बजे तक अनुमानित 47.62 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। निर्वाचन आयोग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, किशनगंज जिले ने सबसे अधिक 51.86% मतदान दर्ज किया है, जबकि गया (50.95%) और जमुई (50.91%) भी 50% का आंकड़ा पार कर चुके हैं। बांका (50.07%) और कैमूर (भभुआ) (49.89%) भी उच्च भागीदारी दिखा रहे हैं, जबकि मधुबनी (43.39%) और नवादा (43.45%) में मतदान की गति थोड़ी धीमी रही है।

                                        NOVEMBER 11, 2025 / 1:39 PM IST

                                        Bihar Chunav Phase 2 Voting LIVE: अररिया में मतदान केंद्र पर कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच हुई झड़प

                                        बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान मंगलवार को बिहार के अररिया जिले में एक मतदान केंद्र पर कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच झगड़ा हो गया। कांग्रेस समर्थकों ने आरोप लगाया कि भाजपा समर्थकों ने कांग्रेस के मतदाताओं को मारपीट करने के लिए उकसाया। घटना के तुरंत बाद, दोनों दलों के समर्थक आमने-सामने आ गए, जिससे इलाके में कुछ समय के लिए तनाव पैदा हो गया। सुरक्षाकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और यह सुनिश्चित किया कि मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी रहे।

                                          NOVEMBER 11, 2025 / 1:23 PM IST

                                          Bihar Chunav Phase 2 Voting LIVE: पश्चिमी चंपारण के ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

                                          बिहार चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बीच पश्चिमी चंपारण के रामनगर विधानसभा क्षेत्र के गोबरहिया दोन गांव के ग्रामीणों ने मतदान का पूरी तरह से बहिष्कार कर दिया। ग्रामीणों ने दो हफ्ते पहले ही बहिष्कार का ऐलान कर दिया था, और वे वोटिंग के दिन भी अपनी बात पर अड़े रहे, जिसके कारण मतदान कर्मी तैयार बैठे रहे, लेकिन एक भी ग्रामीण वोट डालने नहीं आया। ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के 78 वर्षों बाद भी उनके इलाके में कोई मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं; बारिश के मौसम में यह इलाका चार महीने तक पूरी तरह कट जाता है, और बीमार लोगों को अस्पताल ले जाने के लिए आज भी चारपाई का सहारा लेना पड़ता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चुनाव आने पर नेता केवल आश्वासन देकर वोट ले जाते हैं, लेकिन समस्याएं कभी हल नहीं होतीं।

                                            NOVEMBER 11, 2025 / 1:06 PM IST

                                            Bihar Chunav Phase 2 Voting LIVE: दिल्ली धमाके और चुनाव के चलते बिहार की 700 KM लंबी नेपाल सीमा 72 घंटे के लिए सील

                                            दिल्ली में हुए भीषण कार विस्फोट और बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे तथा अंतिम चरण के मद्देनजर, सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए बिहार की नेपाल से सटी लगभग 700 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा को 72 घंटों के लिए पूरी तरह से सील कर दिया गया है। बिहार के पुलिस महानिदेशक (DGP) विनय कुमार ने बताया कि, 'कल दिल्ली में हुई घटना के बाद पुलिस अलर्ट पर है, ताकि बिहार में ऐसी कोई घटना न हो। चुनाव के मद्देनजर पिछले 72 घंटों से बिहार से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा सील कर दी गई है।' यह सीमा पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज और सीतामढ़ी सहित कुल सात जिलों को छूती है। इन सभी जिलों में वर्तमान में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है, और सीमा सील करने का मुख्य उद्देश्य शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करना है।

                                              NOVEMBER 11, 2025 / 12:44 PM IST

                                              Bihar Chunav Phase 2 Voting LIVE: सासाराम में वोट डालने पहुंचे प्रशांत किशोर

                                              बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान में जन सुराज पार्टी (JSP) के संस्थापक प्रशांत किशोर भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सासाराम के कोनार पहुंचे हैं। प्रशांत किशोर के साथ करगहर विधानसभा सीट से उम्मीदवार रितेश पांडे भी मौजूद थे। राजनीतिक रणनीतिकार से नेता बने किशोर ने मतदान से पहले मतदाताओं से रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग करने की अपील की थी, ताकि बिहार में शिक्षा और रोजगार जैसे मुद्दों पर आधारित एक 'नई व्यवस्था' स्थापित हो सके।

                                                NOVEMBER 11, 2025 / 12:27 PM IST

                                                Bihar Chunav Phase 2 Voting LIVE:'बिहार के विकास के लिए बनी रहनी चाहिए डबल इंजन सरकार': तारकिशोर प्रसाद

                                                बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कटिहार से भाजपा उम्मीदवार तारकिशोर प्रसाद ने मंगलवार को चल रहे बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी जीत का विश्वास व्यक्त किया, और जोर देकर कहा कि 'डबल-इंजन सरकार' ने निरंतर विकास के माध्यम से इस क्षेत्र को बदल दिया है। ANI से बात करते हुए प्रसाद ने कहा, 'कटिहार के मतदाताओं ने मुझे नवंबर 2005 से आज तक लोगों की सेवा करने का अवसर दिया है। डबल-इंजन सरकार राज्य और देश के लिए विकास कर रही है। हमने कटिहार की धरती पर विकास कार्य किए हैं, और यह क्षेत्र पूरी तरह से कायाकल्प हो चुका है।

                                                  NOVEMBER 11, 2025 / 12:12 PM IST

                                                  Bihar Chunav Phase 2 Voting LIVE: किशनगंज में सबसे अधिक वहीं मधुबनी में हुई है सबसे कम वोटिंग

                                                  बिहार चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 11:00 बजे तक 31.38% वोट डाले जा चुके हैं। राज्य के अररिया में 31.88%, अरवल में 31.07%, औरंगाबाद में 32.88%, बांका में 32.91%, भागलपुर में 29.08%, गया में 34.07%, जहानाबाद में 30.36%, जमुई में 33.69%, कैमूर में 31.98%, किशनगंज में 34.74%, मधुबनी में 28.66%, नवादा में 29.02%, पूर्वी चंपारण 32.39%, पूर्णिया में 32.94%, पूर्वी चंपारण में 31.16%, रोहतास में 29.80% शिवहर में 31.58%, सीतामढ़ी में 29.81% और सुपौल में 31.68% वोट डाले जा चुके हैं।

                                                    NOVEMBER 11, 2025 / 12:01 PM IST

                                                    Bihar Chunav Phase 2 Voting LIVE: सुबह 11 बजे तक 31.38% मतदान, सीमांचल और गया में हो रही बंपर वोटिंग

                                                    बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में मतदान ने तेज रफ्तार पकड़ ली है। चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह 11:00 बजे तक करीब 31.38% टर्नआउट दर्ज किया गया है। मतदान का यह आंकड़ा राज्य के मतदाताओं में भारी उत्साह को दिखा रहा है, और यदि यही रफ्तार बनी रही तो बिहार में इस बार भी रिकॉर्ड मतदान हो सकता है

                                                      NOVEMBER 11, 2025 / 11:54 AM IST

                                                      Bihar Chunav Phase 2 Voting LIVE: 'धीमा नहीं, पहले चरण से भी ज्यादा हो रहा है मतदान, बनेगा 65% का रिकॉर्ड': प्रशांत किशोर

                                                      जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार चुनाव के अंतिम चरण में हो रहे मतदान को धीमा होने से इनकार करते हुए दावा किया है कि इस बार पहले चरण से भी अधिक वोट डाले जा रहे हैं। किशोर ने कहा, 'मुझे विश्वास है कि आज मतदान 65% को पार कर जाएगा, जो एक नया रिकॉर्ड बनाएगा।' उन्होंने कहा कि यह मतदान बदलाव लाने और युवाओं के लिए शिक्षा और रोजगार सुनिश्चित करने के लिए है, और उन्हें उम्मीद है कि 14 नवंबर के नतीजों के बाद बिहार के किसी भी युवा को ₹10,000-₹14,000 कमाने के लिए राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

                                                        NOVEMBER 11, 2025 / 11:47 AM IST

                                                        Bihar Chunav Phase 2 Voting LIVE: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम परिवार के साथ ई-रिक्शा से पहुंचे मतदान केंद्र

                                                        बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान में बिहार कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राजेश राम अपने परिवार के सदस्यों के साथ ई-रिक्शा पर सवार होकर वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे।

                                                          NOVEMBER 11, 2025 / 11:37 AM IST

                                                          Bihar Chunav Phase 2 Voting LIVE: राजद सांसद मनोज झा ने महागठबंधन की जीत का किया दावा

                                                          राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने दावा किया है कि इस चुनाव में महागठबंधन ही जीतेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, यूपी के सीएम, और अनगिनत अन्य मंत्रियों ने बिहार में जानबूझकर 'पिच' बदलने की पूरी कोशिश की, ताकि कोई भी नौकरियों, पलायन या सामाजिक सुरक्षा जैसे वास्तविक मुद्दों पर चर्चा न कर सके। उन्होंने कहा, 'इन सब के बाद भी बिहार अपनी पिच से दूर नहीं गया है… यह पिच 14 नवंबर को और मजबूत होगी, और 18 नवंबर को जो भी होगा वह होगा।'

                                                            NOVEMBER 11, 2025 / 11:30 AM IST

                                                            Bihar Chunav Phase 2 Voting LIVE: 'वोटरों में जबरदस्त उत्साह, NDA को मिलेंगी उम्मीद से ज्यादा सीटें': उपेंद्र कुशवाहा

                                                            राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के बीच कहा है कि मतदाताओं में 'जबरदस्त उत्साह' देखने को मिल रहा है। उन्होंने विशेष रूप से महिला मतदाताओं की भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि वे 'पूरे उत्साह' के साथ अपने वोट डाल रही हैं। कुशवाहा ने रुझानों के आधार पर दावा किया कि NDA के पक्ष में उम्मीद से भी ज्यादा सीटें आने की संभावना है।

                                                              NOVEMBER 11, 2025 / 11:15 AM IST

                                                              Bihar Chunav Phase 2 Voting LIVE: नवादा के वारसलीगंज में मतदान केंद्र के पास दो गुटों के समर्थकों में हुई झड़प

                                                              बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के दौरान नवादा जिले के वारसलीगंज क्षेत्र में एक मतदान केंद्र के पास विभिन्न राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच झड़प की खबर सामने आ रही है। नवादा के पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने बताया कि यह छोटी सी झड़प मतदान केंद्र से लगभग 1.5 किलोमीटर दूर हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही संबंधित अधिकारी और सुरक्षाकर्मी तुरंत मौके पर पहुंच गए और स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में ले लिया गया है। पुलिस ने साफ किया कि मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है और पोलिंग ड्यूटी पर लगे सरकारी वाहन को नुकसान पहुँचाने की अफवाहें निराधार हैं।

                                                                NOVEMBER 11, 2025 / 11:01 AM IST

                                                                Bihar Chunav Phase 2 Voting LIVE: 'डबल इंजन सरकार के लिए वोट करें': जीतन राम मांझी

                                                                बिहार चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के अवसर पर, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने लोगों से NDA के पक्ष में अधिक संख्या में वोट डालने की अपील की है। मांझी ने कहा, 'मैं लोगों से दिल की गहराई से अपील करता हूं कि, जिस तरह उन्होंने पहले फेज में वोट किया, उसी तरह इस बार भी NDA के पक्ष में उच्च प्रतिशत में मतदान करें।' उन्होंने डबल इंजन सरकार की सराहना करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने 'पूर्वोदय' की परिकल्पना की है, जिसमें बिहार भी शामिल है, और राज्य को मिलने वाले आवंटन का चार गुना मिला है। उन्होंने जोर दिया कि वर्तमान सरकार से बेहतर कोई सरकार नहीं हो सकती।

                                                                  NOVEMBER 11, 2025 / 10:50 AM IST

                                                                  Bihar Chunav Phase 2 Voting LIVE: बिहार को चाहिए 'आर्थिक विकास, सामाजिक न्याय और समानता' का मॉडल: मल्लिकार्जुन खड़गे

                                                                  बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जोर देकर कहा कि राज्य को एक ऐसे 'मॉडल' की जरूरत है जो आर्थिक विकास, सामाजिक न्याय और समानता से भरा हुआ हो। उन्होंने 'X' पर पोस्ट करते हुए नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली NDA सरकार पर तीखा हमला बोला, और उस पर 20 साल तक गरीबों और वंचितों के खिलाफ, अवसरवादी और भ्रष्टाचार से भरी सरकार चलाने का आरोप लगाया।

                                                                    NOVEMBER 11, 2025 / 10:29 AM IST

                                                                    Bihar Chunav Phase 2 Voting LIVE: गया में सबसे ज्यादा वोटिंग, मधुबनी में सबसे कम मतदान

                                                                    सुबह 9 बजे तक 20 जिलों में हुई वोटिंग में गया जिला सबसे आगे रहा, जहां 15.97% मतदान दर्ज किया गया, इसके बाद किशनगंज (15.81%) और जमुई (15.77%) का स्थान रहा। वहीं, मधुबनी में सबसे कम 13.25% मतदान हुआ। अन्य जिलों की बात करें तो अररिया (15.34%), अरवल (14.95%), औरंगाबाद (15.43%), बांका (15.14%), भागलपुर (13.43%), जहानाबाद (13.81%), कैमूर (भभुआ) (15.08%), कटिहार (13.77%), नवादा (13.46%), पश्चिम चंपारण (15.04%), पूर्णिया (15.54%), पूर्वी चंपारण (14.11%), रोहतास (14.16%), शिवहर (13.94%), सीतामढ़ी (13.49%) और सुपौल (14.85%) में मतदान हुआ है।

                                                                      NOVEMBER 11, 2025 / 10:19 AM IST

                                                                      Bihar Chunav Phase 2 Voting LIVE: JDU नेता नीरज कुमार ने रिकॉर्ड मतदान की सराहना की, तेजस्वी यादव पर साधा निशाना

                                                                      बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के अंतिम चरण के मतदान के बीच जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता नीरज कुमार ने इस बार के काफी अधिक मतदाता टर्नआउट की जमकर प्रशंसा की है। नीरज कुमार ने कहा, 'आजाद भारत में पहली बार बिहार में लोगों ने इतने बड़े पैमाने पर मतदान किया है। महिला वोटिंग का प्रतिशत तेजी से बढ़ा है। मेरा निजी अनुभव है कि लोगों ने पहली बार खुले तौर पर कहा है कि वे विकास के लिए वोट कर रहे हैं...'। इस दौरान उन्होंने INDIA गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा और कहा कि 'मौसम खराब होने पर घर से बाहर भी नहीं निकलते हैं, लेकिन अब अपनी हार के लिए EVM को दोष दे रहे हैं।'

                                                                        NOVEMBER 11, 2025 / 10:13 AM IST

                                                                        Bihar Chunav Phase 2 Voting LIVE: दूसरे चरण के शुरुआती मतदान में 15.97% वोटिंग के साथ गया जिला टॉप पर

                                                                        बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान में शुरुआती दो घंटों में मतदाताओं की भागीदारी में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। 20 मतदान जिलों के आंकड़ों के अनुसार, गया जिला सबसे आगे रहा, जहां सुबह 9 बजे तक सबसे अधिक 15.97% मतदान दर्ज किया गया है। गया के बाद किशनगंज (15.81%) और जमुई (15.77%) भी उच्च मतदान प्रतिशत के साथ कतार में रहे। वहीं, सभी क्षेत्रों में मधुबनी जिले में सबसे कम 13.25% मतदान दर्ज किया गया।

                                                                          NOVEMBER 11, 2025 / 10:07 AM IST

                                                                          Bihar Chunav Phase 2 Voting LIVE: पहले चरण के 13.13% के मुकाबले दूसरे चरण में सुबह 9 बजे तक 14.55% वोटिंग

                                                                          बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान की शुरुआत काफी मजबूत रही है, जिसमें सुबह 9:00 बजे तक 14.55% का स्वस्थ मतदाता टर्नआउट दर्ज किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा जारी किए गए इन आंकड़ों से पता चलता है कि यह शुरुआती भागीदारी पहले चरण के चुनाव में इसी अवधि के दौरान दर्ज किए गए 13.13% के मुकाबले काफी अधिक है। यह उत्साहजनक आंकड़ा यह संकेत देता है कि बिहार की जनता लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए तैयार है और दूसरे चरण में भी पहले चरण के रिकॉर्ड मतदान प्रतिशत को पीछे छोड़ सकती है।

                                                                            NOVEMBER 11, 2025 / 9:57 AM IST

                                                                            Bihar Chunav Phase 2 Voting LIVE: दूसरे फेज में सुबह 9 बजे तक 14.55% मतदान

                                                                            बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए मंगलवार को हो रहे मतदान में, सुबह 9 बजे तक करीब 14.55% मतदान दर्ज किया गया है। 122 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे शुरू हुए मतदान के शुरुआती घंटों में मतदाताओं ने अच्छी भागीदारी दिखाई। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच, राज्य के लगभग 3.7 करोड़ मतदाता इस चरण में 1,302 उम्मीदवारों के सियासी भाग्य का फैसला कर रहे हैं।

                                                                              NOVEMBER 11, 2025 / 9:49 AM IST

                                                                              Bihar Chunav Phase 2 Voting LIVE: 'बदलाव के लिए वोट दें, वरना 5 साल झेलेंगे भ्रष्टाचार': प्रशांत किशोर

                                                                              दिल्ली में हुए ब्लास्ट पर प्रशांत किशोर ने कहा कि 'ऐसी चीजें चुनाव के दौरान आकस्मिक होती हैं। बिहार के लोगों को इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है। यह बिहार का चुनाव है। मतदान बिहार के मुद्दों पर आधारित होना चाहिए।' उन्होंने लोगों से अपील की कि वे आज पहले चरण में हुए मतदान के रिकॉर्ड को तोड़ें, और बिहार में एक 'नई व्यवस्था' बनाने के लिए वोट करें, जो शिक्षा और रोजगार प्रदान करे। किशोर ने चेतावनी दी, 'अगर आप आज गलती करते हैं, अगर आप चूक जाते हैं, तो आपको अगले पांच साल उसी व्यवस्था के साथ बिताने होंगे जो आपको परेशान करती है, वह भ्रष्टाचार जो आपको सताता है। मैं आज मतदान करने जा रहा हूं।'

                                                                                NOVEMBER 11, 2025 / 9:25 AM IST

                                                                                Bihar Chunav Phase 2 Voting LIVE: 'आतंक से डरने की जरूरत नहीं, अपने मुद्दों पर वोट करे बिहार', दिल्ली धमाके पर बोले प्रशांत किशोर

                                                                                जन सुराज पार्टी (JSP) के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मंगलवार सुबह जोर देकर कहा कि बिहार में मतदान राज्य के स्थानीय मुद्दों पर केंद्रित होना चाहिए। उन्होंने दिल्ली में हुए विस्फोट, जिसमें आठ लोग मारे गए थे, के मद्देनजर राज्य में बढ़ी हुई सुरक्षा व्यवस्था को कम महत्व देते हुए कहा कि चुनाव के दौरान ऐसी घटनाएं 'कभी-कभी हो सकती हैं' और बिहार के लोगों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है। ANI से बात करते हुए किशोर ने कहा कि सुरक्षा को संभालने के लिए लोगों ने संसद में नेताओं को चुना है, और सरकार सभी आवश्यक कार्रवाई करेगी।

                                                                                  NOVEMBER 11, 2025 / 9:21 AM IST

                                                                                  Bihar Chunav Phase 2 Voting LIVE: BJP उम्मीदवार तारकिशोर प्रसाद को जीत का पूरा विश्वास

                                                                                  बिहार सरकार में मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार तारकिशोर प्रसाद ने कटिहार सीट से अपनी जीत का पूरा भरोसा जताया है, जिस पर मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान हो रहा है। उन्होंने ANI को बताया कि कटिहार की जनता के 'आशीर्वाद' से वह एक बार फिर विजयी होंगे और पिछले दो दशकों से चली आ रही अपनी सेवा को जारी रखेंगे। उन्होंने NDA की 'डबल इंजन' सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य के विकास में गति आई है, और उन्होंने विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया कि उनके विधानसभा क्षेत्र कटिहार का कैसे कायाकल्प हुआ है।

                                                                                    NOVEMBER 11, 2025 / 9:15 AM IST

                                                                                    Bihar Chunav Phase 2 Voting LIVE: 'पहले मतदान, फिर जलपान', CM नीतीश कुमार ने की अपील

                                                                                    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के अवसर पर राज्य की जनता से मतदान करने और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने 'X' पर एक पोस्ट में लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने अन्य कार्यों से ऊपर मतदान को प्राथमिकता दें। उन्होंने लिखा, 'लोकतंत्र में मतदान न केवल हमारा अधिकार है, बल्कि हमारा कर्तव्य भी है। आज बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। सभी मतदाताओं से आग्रह है कि वे बिना चूके अपने मताधिकार का प्रयोग करें। वोट दें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। पहले मतदान, फिर जलपान!'

                                                                                      NOVEMBER 11, 2025 / 9:01 AM IST

                                                                                      Bihar Chunav Phase 2 Voting LIVE: 'बड़े बदलाव की ओर बढ़ रहा है बिहार': पप्पू यादव

                                                                                      बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान जारी है। इसी बीच पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार को बयान दिया कि राज्य एक बड़े बदलाव की दिशा में आगे बढ़ रहा है। यादव ने पहले चरण के विधानसभा चुनाव में बढ़े हुए मतदान प्रतिशत पर भी सवाल उठाया, यह देखते हुए कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभ्यास के बाद 69 लाख मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए थे। उन्होंने बताया कि, 'SIR अभ्यास के बाद 69 लाख मतदाताओं के नाम हटा दिए गए, तो पहले चरण के चुनाव में मतदान प्रतिशत कैसे बढ़ गया?... बिहार बड़े बदलाव की ओर बढ़ रहा है। नए मतदाता (Gen Z) बदलाव चाहते हैं।' इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस्तेमाल की गई 'कट्टा, बम, डकैती' जैसी भाषा पर भी आपत्ति जताई और कहा कि प्रधानमंत्री बिहार के मुद्दों पर वोट की अपील कभी नहीं करते।

                                                                                        NOVEMBER 11, 2025 / 8:50 AM IST

                                                                                        Bihar Chunav Phase 2 Voting LIVE: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने काराकाट से जीत का किया दावा

                                                                                        भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह, जो काराकाट विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं, ने अपने सीमित प्रचार के बावजूद जनता के समर्थन पर पूरा भरोसा जताया है। ज्योति सिंह ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने उन्हें जिताने का 'पहले ही मन बना लिया है'। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि लोग काराकाट में उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएंगे, जो इस सीट पर एक दिलचस्प राजनीतिक मोड़ लेकर आया है।

                                                                                          NOVEMBER 11, 2025 / 8:22 AM IST

                                                                                          Bihar Chunav Phase 2 Voting LIVE : कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने की बड़ी अपील

                                                                                          Bihar Chunav Voting Live: बिहार चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बीच कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने बड़ी अपील की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि, बिहार में आज दूसरे और अंतिम चरण का मतदान है। मैं प्रदेश के सभी भाइयों, बहनों से अपील करती हूं कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। नौकरी, शिक्षा, स्वास्थ्य व उद्योग के लिए, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए, बिहार के उज्ज्वल भविष्य के लिए वोट कीजिए और एक ऐसी सरकार बनाइए जो समर्पित होकर आपके लिए काम करे।

                                                                                            NOVEMBER 11, 2025 / 8:14 AM IST

                                                                                            Bihar Chunav Phase 2 Voting LIVE : तीन करोड़ से ज्यादा वोटर लेंगे हिस्सा

                                                                                            Bihar Chunav Voting Live:  बिहार विधानसभा के दूसरे चरण में में 3.70 करोड़ वोटर हैं, जिसमें पुरुष मतदाता 1,95,44,041, महिला मतदाता 1,74,68,572, जबकि थर्ड जेंडर के 943 मतदाता भी लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लेंगे। 18-29 वर्ष के 84.84 लाख वोटर और 30-40 वर्ष के 1.04 करोड़ 97 हजार वोटर हैं।
                                                                                              NOVEMBER 11, 2025 / 8:02 AM IST

                                                                                              Bihar Chunav Phase 2 Voting LIVE : दूसरे चरण के वोटिंग के बीच पीएम मोदी ने की ये बड़ी अपील

                                                                                              बिहार चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी अपील की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि, बिहार विधानसभा चुनावों में आज दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं। पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के अपने नौजवान साथियों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे खुद तो मतदान करें ही, दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

                                                                                                NOVEMBER 11, 2025 / 8:00 AM IST

                                                                                                Bihar Chunav Phase 2 Voting LIVE : सीएम नीतीश कुमार ने की ये बड़ी अपील

                                                                                                बिहार चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी अपील की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि, लोकतंत्र में मतदान केवल हमारा अधिकार ही नहीं, दायित्व भी है। आज बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हो रहा है — सभी मतदाताओं से आग्रह है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें। पहले मतदान, फिर जलपान!

                                                                                                  NOVEMBER 11, 2025 / 7:56 AM IST

                                                                                                  Bihar Chunav Phase 2 Voting LIVE : दूसरे चरण के वोटिंग को लेकर राजद का बड़ा दावा

                                                                                                  बिहार चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बीच राजद नेता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि, "16 नवंबर को 121 सीटों पर बदलाव के लिए वोट डाले गए। 80% से ज़्यादा सीटों पर जनता का रुझान महागठबंधन उम्मीदवारों के पक्ष में दिख रहा है। आज दूसरा चरण है। सत्ता हथियाकर बिहार को अव्यवस्था में धकेलने वालों में बेचैनी है। उन्होंने इसे प्रशासनिक अराजकता का शिकार बना दिया है। लेकिन आज के मतदान में उत्साह, हर जगह लंबी कतारें और महिलाओं के चेहरों पर मुस्कान साफ़ दिखाई दे रही है। बिहार की जनता 18 तारीख को शपथ ग्रहण समारोह में तेजस्वी यादव का चेहरा देखना चाहती है। "

                                                                                                    NOVEMBER 11, 2025 / 7:52 AM IST

                                                                                                    Bihar Chunav Phase 2 Voting Live: पहले चरण में हुआ बंपर मतदान

                                                                                                    पहले चरण के चुनाव में, आजादी के बाद सर्वाधिक 65 प्रतिशत से अधिक वोटिंग को देखते हुए दूसरे चरण में भी रिकॉर्ड मतदान होने की उम्मीद है। पहले चरण में महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा मतदान किया। कुल मतदान प्रतिशत 65.08 फीसदी रहा। पहले चरण में महिलाओं का मतदान प्रतिशत 69.04 जबकि पुरुषों का 61.56 फीसद रहा।

                                                                                                      NOVEMBER 11, 2025 / 7:44 AM IST

                                                                                                      Bihar Chunav Phase 2 Voting LIVE : इन सीटों पर शाम पांच बजे तक ही होगा मतदान

                                                                                                      बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है। इस चरम में बिहार के 20 जिलों के 122 सीटों पर वोटिंग हो रही है। वहीं दूसरे चरण में बिहार के औरंगाबाद के सभी 6 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। औरंगाबाद में सभी 6 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी। वहीं इस जिले के कुछ बूथों पर मतदान शाम पांच बजे तक ही चलेगी। जिले की कुल 402 नक्सल प्रभावित बूथों पर शाम 5 बजे तक ही वोटिंग होगी।

                                                                                                        NOVEMBER 11, 2025 / 7:29 AM IST

                                                                                                        Bihar Chunav Phase 2 Voting LIVE : नीतीश कुमार सरकार के नौ मंत्रियों की किस्मत दांव पर

                                                                                                        बिहार चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। वहीं इस चरण में नीतीश सरकार के कई मंत्रियों की किस्मत भी दांव पर लगी है। इस चरण में चुनाव लड़ रहे 1300 उम्मीदवारों में बिहार सरकार के नौ मंत्री भी शामिल हैं। इन मंत्रियों में जिनमें सुपौल से बिजेंद्र प्रसाद यादव, चकाई से सुमित कुमार सिंह, झंझारपुर से नीतीश मिश्रा, अमरपुर से जयंत राज, छातापुर से नीरज कुमार सिंह बबलू, बेतिया से रेणु देवी, धमदाहा से लेशी सिंह, हरसिद्धि से कृष्णनंदन पासवान और चैनपुर से जमा खान शामिल हैं। वहीं नबीनगर से बाहुबली आनंद मोहन सिंह के बेटे चेतन आनंद का भी फैसला आज जनता कर रही है।

                                                                                                          NOVEMBER 11, 2025 / 7:26 AM IST

                                                                                                          Bihar Chunav Phase 2 Voting LIVE : मतदान के बीच जनसुराज का बड़ा बयान

                                                                                                          बिहार चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। वहीं मतदान से पहले जन सुराज के प्रवक्ता विवेक कुमार ने कहा कि, "इस बार बिहार की जनता के पास एक विकल्प है और पहले चरण के चुनाव में बिहार की जनता ने भारी संख्या में मतदान किया। लोकतंत्र का उत्सव है और मतदान प्रतिशत पहले चरण के चुनाव से भी ज़्यादा होगा। "

                                                                                                            NOVEMBER 11, 2025 / 7:20 AM IST

                                                                                                            Bihar Chunav Phase 2 Voting LIVE : निर्दलीय उम्मीदवार ज्योति सिंह ने क्यों मांगी माफी?

                                                                                                            बिहार चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। वहीं मतदान से पहले काराकाट निर्दलीय उम्मीदवार ज्योति सिंह ने कहा कि, "मुझे बस इस बात का अफ़सोस है कि मुझे प्रचार के लिए बहुत कम समय मिला, लेकिन मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। मैं उन लोगों से माफ़ी मांगती हूं जिन तक मैं नहीं पहुंच सकी। मैं उनके साथ बनी रहूंगी और मुझे लोगों का अपार प्यार मिल रहा है। मेरे लिए कोई चुनौती नहीं है क्योंकि पहले के नेताओं ने यहां विकास के लिए कुछ नहीं किया।"

                                                                                                              NOVEMBER 11, 2025 / 7:15 AM IST

                                                                                                              Bihar Chunav Phase 2 Voting LIVE : 75% से ज्यादा होगा मतदान - भाजपा सांसद

                                                                                                              बिहार चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। वहीं मतदान से पहले बेतिया में भाजपा सांसद संजय जायसवाल, "मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे अपना वोट ज़रूर डालें और 75% से ज़्यादा मतदान दर्ज करें। आपका वोट गरीबों को मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज, मुफ्त बिजली, महिलाओं के खातों में 10,000 रुपये सुनिश्चित करता है। यह आपके वोट की ताकत है। इसलिए, मैं सभी से आग्रह करता हूँ कि वे अपना वोट जरूर डालें... रिकॉर्ड तोड़ मतदान होगा।"

                                                                                                                NOVEMBER 11, 2025 / 7:09 AM IST

                                                                                                                Bihar Chunav Phase 2 Voting LIVE : भाजपा सांसद ने की बड़ी अपील

                                                                                                                बिहार चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। वहीं मतदान के बीच भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा, "मैं सभी से आग्रह करता हूँ कि वे अपना वोट ज़रूर डालें और 75% से ज़्यादा मतदान दर्ज करें। आपका वोट गरीबों को मुफ़्त राशन, मुफ़्त इलाज, मुफ़्त बिजली, महिलाओं के खातों में 10,000 रुपये सुनिश्चित करता है। यह आपके वोट की ताकत है। इसलिए, मैं सभी से आग्रह करता हूँ कि वे अपना वोट ज़रूर डालें... रिकॉर्ड तोड़ मतदान होगा..."

                                                                                                                  NOVEMBER 11, 2025 / 7:07 AM IST

                                                                                                                  Bihar Chunav Phase 2 Voting Live: दूसरे चरण में कौन कितने सीटों पर लड़ रहा है चुनाव

                                                                                                                  इस चरण में एनडीए में सबसे ज़्यादा बीजेपी 53 सीटों पर चुनाव लड़ रही है वहीं जेडीयू 44 सीटों पर किस्मत आज़मा रही है। हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के 6 सीटों पर, उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम 4 सीट और एलजेपी (आर) के 15 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं, महागठबंधन की तरफ से आरजेडी के सबसे ज़्यादा 71 सीट पर उम्मीदार चुनावी मैदान में हैं। कांग्रेस 37 सीट पर वीआईपी के 7, सीपीआई (माले) 7, सीपीआई के 4 और सीपीएम एक सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

                                                                                                                    NOVEMBER 11, 2025 / 7:02 AM IST

                                                                                                                    Bihar Chunav Phase 2 Voting Live : दूसरे चरण के लिए शुरू हुआ मतदान

                                                                                                                    बिहार चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण के लिए राज्य की 243 विधानसभा सीटों में से 122 पर मतदान शुरू हो गया है। पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और तारकिशोर प्रसाद, कांग्रेस नेता अजीत शर्मा और अन्य उम्मीदवार मैदान में हैं।

                                                                                                                      NOVEMBER 11, 2025 / 6:50 AM IST

                                                                                                                      Bihar Chunav Phase 2 Voting Live: जानें किस जिले में कितनी सीटें

                                                                                                                      बिहार के दूसरे चरण में 20 ज़िलों की 122 सीटों पर चुनाव है, जिसमें गयाजी की 10, कैमूर की 4, रोहतास की 7, औरंगाबाद की 6, अरवल की 2, जहानाबाद की 3, नवादा की 5, भागलपुर की 7, बांका की 5, जमुई की 4, सीतामढ़ी की 8, शिवहर की 1, मधुबनी की 10, सुपौल की 5, पूर्णिया की 7, अररिया की 6, कटिहार की 7, किशनगंज की 4, पूर्वी चंपारण की 12 तो पश्चिमी चंपारण की 9 विधानसभा सीटों पर मंगलवार को मतदान है।

                                                                                                                        NOVEMBER 11, 2025 / 6:48 AM IST

                                                                                                                        Bihar Chunav Phase 2 Voting Live: चुनावी मैदान में महागठबंधन के कई दिग्गज

                                                                                                                        बिहार विधानसभा के दूसरे चरण में महागठबंधन की ओर से कई बड़े चेहरों का नाम भी शामिल है। इस चरण में राजद के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, कटिहार की कदवा सीट से कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, तथा भाकपा (माले) विधायक दल के नेता महबूब आलम उम्मीदवार हैं।

                                                                                                                          NOVEMBER 11, 2025 / 6:46 AM IST

                                                                                                                          Bihar Chunav Phase 2 Voting Live: दूसरे चरण में इन जिलों में होगा मतदान

                                                                                                                          बिहार विधानसभा के दूसरे चरण में जिन 20 जिलों में मतदान होगा। इन जिलों में पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, कैमूर और रोहतास शामिल हैं।

                                                                                                                            NOVEMBER 11, 2025 / 6:44 AM IST

                                                                                                                            Bihar Chunav Phase 2 Voting Live: चुनावी मैदान में कई दिग्गज

                                                                                                                            बिहार विधानसभा के दूसरे चरण में बिहार सरकार के कई मंत्रियों की किस्मत भी दांव पर लगी है। इस चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कई मंत्री चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें सुपौल से बिजेंद्र प्रसाद यादव, चकाई से सुमित कुमार सिंह, झंझारपुर से नीतीश मिश्रा, अमरपुर से जयंत राज, छातापुर से नीरज कुमार सिंह बबलू, बेतिया से रेणु देवी, धमदाहा से लेशी सिंह, हरसिद्धि से कृष्णनंदन पासवान और चैनपुर से जमा खान शामिल हैं।

                                                                                                                              NOVEMBER 11, 2025 / 6:42 AM IST

                                                                                                                              Bihar Chunav Phase 2 Voting Live: तीन करोड़ से ज्यादा वोटर लेंगे हिस्सा

                                                                                                                              बिहार विधानसभा के दूसरे चरण में में 3.70 करोड़ वोटर हैं, जिसमें पुरुष मतदाता 1,95,44,041, महिला मतदाता 1,74,68,572, जबकि थर्ड जेंडर के 943 मतदाता भी लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लेंगे। 18-29 वर्ष के 84.84 लाख वोटर और 30-40 वर्ष के 1.04 करोड़ 97 हजार वोटर हैं।