भारतीय शेयर बाजार के लिए एक अच्छी खबर आई है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने करीब 13 महीने बाद भारत की रेटिंग बढ़ाकर ‘ओवरवेट’ कर दी है। मतलब साफ है अब विदेशी निवेशक भारत को लेकर फिर से बुलिश यानी आशावादी हो गए हैं। इतना ही नहीं गोल्डमैन सैक्स ने निफ्टी के लिए 29,000 का टारगेट तय किया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से करीब 14 प्रतिशत की तेजी की उम्मीद है। इस खबर के आते ही आज भारतीय शेयर बाजार में रौनक लौट आई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लगातार तीन दिनों की गिरावट बाद आज हरे निशान में बंद हुए।
