SIR in West Bengal: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार (10 नवंबर) को वोटर लिस्ट के लिए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) कराने को 'वोटबंदी' करार दिया। साथ ही चुनाव आयोग से SIR प्रक्रिया तत्काल रोकने की मांग की। उन्होंने इसे 'सुपर इमरजेंसी' बताया है। बनर्जी ने यह भी कहा कि वह चुनाव से ठीक पहले एसआईआर कराने की जल्दबाजी को समझ नहीं पा रही हैं।
