SIP discontinuation: पिछले कुछ साल में म्यूचुअल फंड SIP निवेशकों के लिए सबसे पसंदीदा तरीका बन चुका है। कम रकम में नियमित निवेश की सुविधा ने इसे आम निवेशक का भरोसेमंद साधन बनाया है। लेकिन, लेटेस्ट AMFI डेटा बताता है कि बड़ी संख्या में लोग अपनी SIP बंद कर रहे हैं।
