Get App

SIP discontinuation: 44 लाख SIP बंद; निवेशक क्यों रोक रहे अपना निवेश, जानिए 5 कारण

SIP discontinuation: सितंबर 2025 में 44.03 लाख SIP बंद हुईं। एक्सपर्ट के मुताबिक, कई स्थितियों में SIP रोकना गलत नहीं, बल्कि सोच-समझकर किया गया सही वित्तीय निर्णय हो सकता है। जानिए SIP बंद किए जाने के 5 बड़े कारण।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 10, 2025 पर 6:36 PM
SIP discontinuation: 44 लाख SIP बंद; निवेशक क्यों रोक रहे अपना निवेश, जानिए 5 कारण
एक्सपर्ट मानते हैं कि कुछ परिस्थितियां ऐसी हैं, जब SIP रोकना जरूरी और समझदारी भरा कदम होता है।

SIP discontinuation: पिछले कुछ साल में म्यूचुअल फंड SIP निवेशकों के लिए सबसे पसंदीदा तरीका बन चुका है। कम रकम में नियमित निवेश की सुविधा ने इसे आम निवेशक का भरोसेमंद साधन बनाया है। लेकिन, लेटेस्ट AMFI डेटा बताता है कि बड़ी संख्या में लोग अपनी SIP बंद कर रहे हैं।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह ट्रेंड उतना नकारात्मक नहीं है, क्योंकि कुछ स्थितियों में SIP रोकना एक सही और सोचा-समझा फैसला हो सकता है।

सितंबर में 44.03 लाख SIP बंद

AMFI के अनुसार, सितंबर 2025 में 44.03 लाख SIP बंद की गईं। अगस्त 2025 में 41.15 लाख SIP बंद होने की तुलना में यह लगभग 7% की बढ़ोतरी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें