Get App

Vodafone idea Q2 results: घाटा कम होकर ₹5524 करोड़ पर आया, रेवेन्यू में उछाल; AGR बकाया पर राहत की उम्मीद

Vodafone idea Q2 results: वोडाफोन आइडिया का सितंबर तिमाही में घाटा घटकर 5,524 करोड़ रुपये पर आ गया। रेवेन्यू और ARPU में बढ़त मिली, EBITDA स्थिर रहा। कंपनी 5G विस्तार के साथ 50,000-55,000 करोड़ रुपये की Capex फंडिंग जुटाने पर काम कर रही है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 10, 2025 पर 7:25 PM
Vodafone idea Q2 results: घाटा कम होकर ₹5524 करोड़ पर आया, रेवेन्यू में उछाल; AGR बकाया पर राहत की उम्मीद
वोडाफोन आइडिया के शेयर सोमवार को 0.83% की गिरावट के साथ 9.53 रुपये पर बंद हुए।

Vodafone idea Q2 results: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट लॉस घटकर 5,524.2 करोड़ रुपये रह गया है। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का घाटा 7,175.9 करोड़ रुपये था। वोडाफोन आइडिया ने FY26 की पहली तिमाही में 6,608.1 करोड़ रुपये का नेट लॉस दर्ज किया था।

रेवेन्यू और EBITDA में मामूली बढ़त

वोडाफोन आइडिया का तिमाही आधार पर रेवेन्यू 1.6% बढ़कर 11,194 करोड़ रुपये हो गया। Q1 FY26 में यह 11,022 करोड़ रुपये था। EBITDA भी 1.6% बढ़कर 4,684.5 करोड़ रुपये तक पहुंचा। EBITDA मार्जिन भी हल्का सुधार दिखाते हुए 41.9% रहा, जो पिछली तिमाही में 41.8% था।

कंपनी का ARPU (प्रति ग्राहक औसत आय) बढ़कर 180 रुपये हो गया, जो एक साल पहले 166 रुपये था। इससे संकेत मिलता है कि कंपनी हाई-वैल्यू यूजर्स को बनाए रखने में सफल रही।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें