Vodafone idea Q2 results: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट लॉस घटकर 5,524.2 करोड़ रुपये रह गया है। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का घाटा 7,175.9 करोड़ रुपये था। वोडाफोन आइडिया ने FY26 की पहली तिमाही में 6,608.1 करोड़ रुपये का नेट लॉस दर्ज किया था।
