Get App

लाडकी बहिन योजना क्या बंद हो जाएगी! हर महीने महिलाओं को 1500 रुपए देने वाली इस योजना पर बड़ा अपडेट

Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र की फेमस मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना को लेकर हाल ही में यह अफवाह फैल गई थी कि सरकार इसे बंद करने जा रही है। लेकिन अब उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कर दिया है कि यह योजना जारी रहेगी

Translated By: Sheetalअपडेटेड Nov 10, 2025 पर 4:45 PM
लाडकी बहिन योजना क्या बंद हो जाएगी! हर महीने महिलाओं को 1500 रुपए देने वाली इस योजना पर बड़ा अपडेट
Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र की फेमस मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना को लेकर हाल ही में यह अफवाह फैल गई थी कि सरकार इसे बंद करने जा रही है।

Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र की फेमस मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना को लेकर हाल ही में यह अफवाह फैल गई थी कि सरकार इसे बंद करने जा रही है। लेकिन अब उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कर दिया है कि यह योजना जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना ने लाखों महिलाओं तक सीधी आर्थिक मदद पहुंचाई है। साथ ही इससे महा-यूति गठबंधन को चुनावों में बड़ा समर्थन मिला है।

बाढ़ प्रभावित महिलाओं को मिली राहत

अक्टूबर 2025 में राज्य की मंत्री अदिति तटकरे ने घोषणा की थी कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में रहने वाली महिलाओं के लिए ई-केवाईसी (e-KYC) की अंतिम तिथि 15 दिन बढ़ा दी जाएगीपहले यह प्रक्रिया नवंबर तक पूरी करनी थी। अब महिलाएं तय समय सीमा के भीतर अपनी ई-केवाईसी आसानी से पूरी कर सकती हैं।

ई-केवाईसी क्यों जरूरी है?

राज्य सरकार ने इस योजना के लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया है ताकि लाभ सही पात्र महिलाओं तक पहुंचे और कोई फर्जीवाड़ा न हो। सितंबर में जारी आदेश के अनुसार महिलाओं को दो महीने की समय सीमा के अंदर इस प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं।

ई-केवाईसी कराने का प्रोसेस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें