विदेश में शॉपिंग करने के लिए क्या है बेस्ट? डेबिट या प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड्स या जीरो फॉरेक्स कार्ड, जानिये फायदे-नुकसान

अगर आप अक्सर विदेश यात्रा करते हैं। आपके ट्रैवल खर्च का बड़ा हिस्सा विदेशी करेंसी कन्वर्जन और मार्कअप चार्ज में चला जाता है। आमतौर पर बैंक के डेबिट या प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड्स पर हर ट्रांजैक्शन पर 3% से 3.5% तक का फॉरेक्स मार्कअप लग जाता है

अपडेटेड Nov 10, 2025 पर 3:47 PM
Story continues below Advertisement
आमतौर पर बैंक के डेबिट या प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड्स पर हर ट्रांजैक्शन पर 3% से 3.5% तक का फॉरेक्स मार्कअप लग जाता है।

अगर आप अक्सर विदेश यात्रा करते हैं। आपके ट्रैवल खर्च का बड़ा हिस्सा विदेशी करेंसी कन्वर्जन और मार्कअप चार्ज में चला जाता है। आमतौर पर बैंक के डेबिट या प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड्स पर हर ट्रांजैक्शन पर 3% से 3.5% तक का फॉरेक्स मार्कअप लग जाता है। यही कारण है कि अब जीरो फॉरेक्स कार्ड ज्यादा फेमस हो रहे हैं। ये कार्ड एक्स्ट्रा करेंसी कन्वर्जन चार्ज नहीं लेते।

क्या हैं जीरो फॉरेक्स कार्ड्स (Zero Forex Cards)?

जीरो फॉरेक्स कार्ड्स में ग्राहक को सिर्फ असल एक्सचेंज रेट और कार्ड नेटवर्क की मामूली फीस देनी पड़ती है। उदाहरण के लिए अगर किसी वस्तु की कीमत $1 है और डॉलर रेट 89 रुपये चल रहा है, तो कार्डधारक से 89.50 रुपये (0.50 रुपये नेटवर्क फीस सहित) ही वसूले जाएंगे। इसके उलट पारंपरिक डेबिट या प्रीपेड कार्ड में यही ट्रांजैक्शन 92 रुपये या उससे अधिक तक पहुंच सकता है।


बैंक और फिनटेक कंपनियों के नए ऑफर्स

RBL Bank का World Safari, IDFC First Bank का WOW Credit Card और Scapia-Federal Bank Credit Card जैसे प्रोडक्ट्स हाल में Zero Forex केटेगरी में लॉन्च किए गए हैं। इसी तरह फिनटेक कंपनी Niyo ने DCB Bank और SBM Bank India के साथ साझेदारी में अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं। ये कार्ड न सिर्फ फॉरेक्स मार्कअप से राहत देते हैं बल्कि रिवॉर्ड पॉइंट्स, कैशबैक और लाउंज एक्सेस जैसी सुविधा भी देतें हैं।

प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड की लिमिट

प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड में आपको पहले से पैसा लोड करना पड़ता है। इसका फायदा यह है कि आप एक्सचेंज रेट लॉक कर सकते हैं। अगर उस समय डॉलर 88 रुपये है तो आगे बढ़ने पर भी वही रेट लागू रहेगा। लेकिन इसकी कमी यह है कि आपका पैसा पहले से ब्लॉक हो जाता है। जरूरत पड़ने पर आप तुरंत कैश नहीं निकाल सकते और बची हुई रकम वापस आने में 3-5 दिन लगते हैं। इसके अलावा, कार्ड लोडिंग, री-लोडिंग और अनलोडिंग पर 100-200 रुपये तक का एक्स्ट्रा चार्ज भी देना पड़ता है।

जीरो फॉरेक्स कार्ड्स क्यों बेहतर हैं?

कोई मार्कअप नहीं होता। विदेशी ट्रांजैक्शन पर 3% तक की सेविंग होती है। कार्ड को रीलोड करने या करेंसी बदलने की झंझट नहीं होता है। कई कार्ड जैसे Scapia और Niyo, रिवॉर्ड कॉइन्स और एयरपोर्ट लाउंज की सुविधा देते हैं। क्रेडिट कार्ड्स में चार्जबैक सिस्टम मजबूत होता है, जिससे किसी भी फ्रॉड की स्थिति में पैसा जल्दी रिकवर हो सकता है।

ATM Withdrawal पर सावधानी जरूरी

हालांकि जीरो फॉरेक्स कार्ड्स पूरी तरह नो-फीस नहीं हैं। विदेश में ATM से कैश निकालने पर Scapia में लगभग 2.5% और Niyo में 425 रुपये +GST तक चार्ज देना पड़ता है। इसलिए ऐसे कार्ड्स का उपयोग डिजिटल पेमेंट्स और POS ट्रांजैक्शन के लिए करना अधिक फायदेमंद है।

कौन-सा कार्ड चुनें?

अगर आप साल में कई बार विदेश यात्रा करते हैं, तो Zero Forex या हाई-रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड सबसे बेहतर विकल्प हैं। ये खर्च कम करते हैं और हर ट्रांजैक्शन पर फायदा देते हैं। लेकिन अगर आप साल में एक-दो बार छुट्टियों पर जाते हैं, तो साधारण प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड भी ठीक रहेगा। बस लोडिंग चार्ज और विथड्रॉअल फीस का ध्यान रखें।

Gold price today: गोल्ड की कीमतों में फिर जोरदार तेजी, 2% तक बढ़ा भाव; एक्सपर्ट भी बुलिश

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।