New Aadhaar App: UIDAI ने लॉन्च किया नया आधार ऐप, जानें इसके फीचर्स और सेटअप के बारे में

UIDAI ने नया आधार ऐप लॉन्च किया है, जिससे लोग अब अपना आधार कार्ड मोबाइल में डिजिटल रूप में सेप रख सकते हैं। यह ऐप पहचान के लिए फिजिकल कार्ड रखने की जरूरत खत्म करता है। इसके साथ ही फेशियल रिकग्निशन व QR कोड जैसी तकनीक से जानकारी को सुरक्षित रखता है

अपडेटेड Nov 10, 2025 पर 10:08 PM
Story continues below Advertisement
Aadhaar New Rule: नया ऐप फेशियल रिकग्निशन और QR कोड जैसी तकनीक से आपकी जानकारी को सेफ रखता है

आधार कार्ड हर भारतीय के लिए सबसे जरुरी डाक्यूमेंट्स होता है। आधार कार्ड का इस्तेमाल जन्मतिथि, एड्रेंस और बैंक खाता खोलने जैसे कई जरूरी चीजों में काम में आता है। लोग अक्सर आधार कार्ड अपने साथ रखते हैं, जिससे इसके खोने का डर रहता है। वहीं भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने नया आधार ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप से लोग अपने स्मार्टफोन में आधार कार्ड को डिजिटल रूप में सेफ रख सकते हैं। इसके इस्तेमाल को पहले से ज्यादा आसान और भरोसेमंद बनाता है। इसके बाद पहचान के लिए अब फिजिकल कार्ड साथ रखने की जरूरत नहीं रहेगी।

नया ऐप फेशियल रिकग्निशन, बायोमेट्रिक लॉक और QR कोड जैसी तकनीक से आपकी जानकारी को सेफ रखता है। खास बात यह है कि एक ही मोबाइल नंबर से जुड़े परिवार के पांच सदस्यों के आधार प्रोफाइल एक ही फोन पर आसानी से मैनेज किए जा सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में

कैसें करें इस एप में सेटअप


कुछ आसान स्टेप्स में आप अपना डिजिटल आधार कुछ ही मिनटों में सेट अप कर सकते हैं

1: सबसे पहले Google Play Store (Android) या Apple App Store (iOS) पर जाकर “Aadhaar” नाम से ऑफिशियल ऐप सर्च करें और उसे अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड व इंस्टॉल करें।

2: ऐप खोलने के बाद अपनी पसंद की भाषा चुनें और फिर अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालें।

3: आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को डालकर वेरिफिकेशन पूरा करें।

4: अपनी पहचान की पुष्टि और गलत इस्तेमाल रोकने के लिए फेस स्कैन ऑथेंटिकेशन पूरा करें।

5: अपनी प्रोफाइल को सेफ रखने के लिए छह अंकों का सिक्योरिटी PIN सेट करें, ताकि आपकी जानकारी हर समय सेफ रहे।

सेटअप पूरा होने के बाद, आप कभी भी अपना डिजिटल आधार खोल सकते हैं और खुद तय कर सकते हैं कि वेरिफिकेशन के दौरान कौन-सी जानकारी दिखानी है, चाहे सिर्फ आपका नाम और फोटो दिखाना हो या फिर पता और जन्मतिथि समेत पूरी डिटेल्स शेयर करनी हों।

जानें क्‍या हैं खूबियां

मल्टी-प्रोफाइल मैनेजमेंट: अब एक ही मोबाइल नंबर से जुड़े परिवार के पांच सदस्यों के आधार कार्ड एक ही ऐप में जोड़ सकते हैं, जिससे पूरे घर की पहचान जानकारी को एक जगह संभालना आसान हो गया है।

बायोमेट्रिक सिक्योरिटी लॉक: आधार डेटा की सुरक्षा के लिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन ऑन करें। इससे जब तक आप इसे अनलॉक नहीं करते, तब तक कोई और आपकी जानकारी एक्सेस या शेयर नहीं कर पाएगा।

सेलेक्टिव डेटा शेयरिंग और QR कोड वेरिफिकेशन: अपनी प्राइवेसी बनाए रखने के लिए तय करें कि कौन सी जानकारी शेयर करनी है। जरूरत न होने पर आप सिर्फ अपना नाम और फोटो दिखा सकते हैं, जबकि पता या जन्मतिथि छिपा सकते हैं। इससे बैंक, सरकारी दफ्तरों या सर्विस सेंटरों पर तुरंत और बिना कागज के पहचान सत्यापित करने के लिए QR कोड जेनरेट और स्कैन करें।

ऑफलाइन मोड एक्सेस: एक बार ऐप सेटअप करने के बाद बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी अपनी सेव की गई आधार जानकारी देख सकते हैं। हालांकि, सभी फीचर्स का पूरा इस्तेमाल करने के लिए ऑनलाइन रहना जरूरी होगा।

यूसेज हिस्ट्री मॉनिटरिंग: ऐप के बिल्ट-इन एक्टिविटी लॉग से यह भी जान सकते हैं कि आपके आधार का इस्तेमाल कब, कहाँ और कैसे किया गया, ताकि आपकी सुरक्षा हर समय बनी रहे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।