Mohammed Shami: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर है। मोहम्मद शमी आखिरी बार मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए नजर आए थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में भी मोहम्मद शमी को शामिल नहीं किया गया। वहीं रणजी ट्रॉफी में नियमित रूप से गेंदबाजी करने के बावजूद शमी को सिलेक्टर्स ने नजरअंदाज कर दिया है। वहीं अब उनके फैंस के मन मे ये सवाल है कि शमी को नेशनल टीम में कब शामिल किया जाएगा। वहीं अब शमी को लेकर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बड़ा बयान दिया है।
