Get App

'इंग्लैंड दौरे पर जाने से इनकार और फिर...', इस वजह से टीम इंडिया से बाहर हैं मोहम्मद शमी! सामने आई ये बड़ी जानकारी

Mohammed Shami: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। मोहम्मद शमी आखिरी बार मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए नजर आए थे। इसी बीच बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इस मामले पर बड़ा बयान दिया है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Nov 10, 2025 पर 7:10 PM
'इंग्लैंड दौरे पर जाने से इनकार और फिर...', इस वजह से टीम इंडिया से बाहर हैं मोहम्मद शमी! सामने आई ये बड़ी जानकारी
पिछले साल एड़ी में चोट लगने और सर्जरी होने के बाद से शमी की फिटनेस को लेकर अब भी सवाल बने हुए हैं

Mohammed Shami: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर है। मोहम्मद शमी आखिरी बार मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए नजर आए थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में भी मोहम्मद शमी को शामिल नहीं किया गया। वहीं रणजी ट्रॉफी में नियमित रूप से गेंदबाजी करने के बावजूद शमी को सिलेक्टर्स ने नजरअंदाज कर दिया है। वहीं अब उनके फैंस के मन मे ये सवाल है कि शमी को नेशनल टीम में कब शामिल किया जाएगा। वहीं अब शमी को लेकर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बड़ा बयान दिया है।

शमी ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि टीम मैनेजमेंट ने अब तक उनसे यह नहीं बताया कि उन्हें भारत के लिए क्यों नहीं चुना जा रहा है। हालांकि, हाल की एक लेटेस्ट रिपोर्ट में एक अज्ञात बीसीसीआई अधिकारी के हवाले से दावा किया गया है कि शमी जो कह रहे हैं, वह पूरी सच्चाई नहीं है।

शमी ने किया था मना

बीसीसीआई अधिकारी के मुताबिक, "सिलेक्टर्स और सपोर्ट स्टाफ 35 वर्षीय मोहम्मद शमी के साथ लगातार संपर्क में थे। इस साल की शुरुआत में जब इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आई थी, तब सिलेक्टर्स उन्हें टीम में शामिल करने के लिए 'बेहद एक्साईटेड' थे।" रिपोर्ट के मुताबिक, "टीम मैनेजमेंट यह परखना चाहता था कि क्या मोहम्मद शमी रेड-बॉल क्रिकेट की मांगों को झेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं। इसके लिए उनसे कैंटरबरी या नॉर्थम्प्टन में इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच होने वाले टूर मैच में खेलने को कहा गया था।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें