Gautam Gambhir: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन अगले साल होगा। टूर्नामेंट का आयोजन फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका में किया जाएगा। टूर्नामेंट में भारतीय टीम मौजूदा चैंपियन के रूप में अपने खिताब का बचाव करने मैदान में उतरेगी। वहीं टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी को लेकर भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया है। कोच ने कहा कि टीम अभी उस लेवल पर नहीं पहुंची है, जहां वह टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए होना चाहती है। हालांकि, टीम के पास अब भी बेहतर तैयारी करने के लिए अच्छा वक्त है।
BCCI.TV को दिए एक इंटरव्यू के टीजर में गंभीर ने कहा कि खिलाड़ियों की फिटनेस टीम की सफलता के लिए सबसे जरूरी चीज है। 46 सेकंड के इस क्लिप में गौतम गंभीर ने कहा, "हमारा ड्रेसिंग रूम हमेशा ट्रांसपेरेंट और ईमानदार रहा है और हम इसे आगे भी ऐसा ही बनाए रखना चाहते हैं। मुझे लगता है कि हम अभी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपने टारगेट पर नहीं पहुंचे हैं।"
टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी पर गौतम ने क्या कहा
गंभीर ने आगे कहा, “मुझे उम्मीद है कि खिलाड़ी फिट रहने की अहमियत को समझेंगे। हमारे पास अभी भी तीन महीने हैं, जिनमें हमें अपने टारगेट तक पहुंचना है।” उन्होंने ये भी दोहराया कि खिलाड़ियों के कैरेक्टर को परखने के लिए उन्हें कठिन परिस्थितियों में डालना जरूरी है। उन्होंने कहा, "खिलाड़ियों को मुश्किल हालात में डाल दो, यह उतना ही आसान है। हमने शुभमन गिल के साथ भी ऐसा ही किया था जब उन्हें टेस्ट कप्तान बनाया गया था।"
शुभमन की कप्तानी में भारत का प्रदर्शन
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान शानदार प्रदर्शन किया। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म की। हर मैच आखिरी दिन तक चला और पूरा मुकाबला काफी रोमांचकर रहा। गिल की बैटिंग और लीडरशिप दोनों की काफी तारीफ हुई। इसके बाद शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम की। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम को वनडे सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। अब भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मुकाबला 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 20 टीमों वाला यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। 2023 वनडे वर्ल्ड कप की तरह इस बार भी अहमदाबाद ओपनिंग और फाइनल मैच की मेजबानी करेगा, वहीं मुंबई में दो सेमीफाइनल में से एक मुकाबला खेला जाएगा। अगर भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मुकाबला होता है, तो वह कोलंबो में खेला जाएगा। जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।