Get App

Traffic challan dispute: गलत ट्रैफिक चालान कट गया? जानिए कैसे करें ऑनलाइन शिकायत

Traffic challan dispute: अगर आपका ट्रैफिक चालान गलत कट गया है, तो आप परिवहन सेवा (Parivahan Sewa) पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं। सबूत अपलोड कर विवाद उठाया जा सकता है और जांच के बाद चालान रद्द भी हो सकता है। पूरी प्रक्रिया घर बैठे पूरी की जा सकती है। यहां जानिए पूरा स्टेप-बाय-स्टेप तरीका।

Suneel Kumarअपडेटेड Nov 10, 2025 पर 4:44 PM
Traffic challan dispute: गलत ट्रैफिक चालान कट गया? जानिए कैसे करें ऑनलाइन शिकायत
आप परिवहन सेवा (Parivahan Sewa) पोर्टल पर घर बैठे सबूत अपलोड करके अपना चालान रद्द करवाने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।

Traffic challan dispute: यह सोचकर ही झुंझलाहट होती है कि ना गाड़ी तेज, ना सिग्नल तोड़ा, फिर भी मोबाइल पर एक चालान की ‘पिंग’! अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है, तो घबराने की जरूरत नहीं। सरकार ने गलत चालान को चुनौती देने का आधिकारिक रास्ता दिया है।

आप परिवहन सेवा (Parivahan Sewa) पोर्टल पर घर बैठे सबूत अपलोड करके अपना चालान रद्द करवाने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। वो भी बिना थाने या कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाए। यह सारा मामला सबूत, समय और सही स्टेप्स का है।

सबसे पहले चालान की डिटेल चेक करें

  • परिवहन सेवा की वेबसाइट पर जाएं।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें