Nykaa का धमाल, Q2 नतीजे के बाद शेयरों में 7% की जोरदार तेजी, पहुंचा एक साल के हाई के करीब

Nykaa Share Price: ब्यूटी और फैशन रिटेलर नायका की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स के सितंबर 2025 तिमाही के कारोबारी नतीजे पर निवेशक लहालोट हो उठे। ताबड़तोड़ खरीदारी के चलते नायका का शेयर रॉकेट की स्पीड से उछलकर एक साल के रिकॉर्ड हाई के एकदम नजदीक पहुंच गया। चेक करें कंपनी के लिए सितंबर तिमाही कैसी रही और ब्रोकरेज फर्मों का रुझान कैसा है?

अपडेटेड Nov 10, 2025 पर 4:29 PM
Story continues below Advertisement
Nykaa की पैरेंट कंपनी FSN e-commerce Ventures के लिए सितंबर 2025 तिमाही धमाकेदार रही। सितंबर तिमाही में नायका का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 145% बढ़कर ₹32.98 करोड़ और ऑपरेशनल रेवेन्यू 25% बढ़कर ₹2,346 करोड़ पर पहुंच गया।

Nykaa Share Price: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज खरीदारी के माहौल में ब्यूटी और फैशन रिटेलर नायका की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स में जोरदार तेजी आई। कंपनी के लिए चालू वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही धमाकेदार रही। सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू की ग्रोथ लगातार 12वीं तिमाही में मिड-ट्वेंटीज में रही और ग्रास मार्जिन भी 12 तिमाहियों के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। ब्रोकरेजेज ने भी इसे लेकर बुलिश रुझान दिखाया। इसके चलते नायका के शेयरों पर निवेशक टूट पड़े और यह करीब 8% उछलकर एक साल के रिकॉर्ड हाई के काफी करीब पहुंच गया।

इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में हैं। आज बीएसई पर यह 5.98% की बढ़त के साथ ₹260.65 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.87% उछलकर ₹265.30 तक पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल के रिकॉर्ड हाई लेवल के काफी करीब है। एक महीने पहले 10 अक्टूबर 2025 को यह एक साल के रिकॉर्ड हाई ₹268.00 पर था। 4 मार्च 2025 को यह एक साल के निचले स्तर ₹154.90 पर था यानी कि महज सात महीने में यह 73% उछलकर एक साल के हाई पर पहुंचा था।

कैसी है Nykaa के FSN e-commerce Ventures की सेहत?


नायका की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स के लिए सितंबर 2025 तिमाही धमाकेदार रही। सितंबर तिमाही में नायका का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 145% बढ़कर ₹32.98 करोड़ और ऑपरेशनल रेवेन्यू 25% बढ़कर ₹2,346 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान कंपनी का टोटल खर्च भी बढ़ा और यह 24% उछलकर ₹2,298 करोड़ हो गया। नायका की फाउंडर और सीईओ फाल्गुनी नायर ने कहा कि कंपनी का कस्टमर बेस अब 49 करोड़ को पार कर गया।

क्या रुझान है ब्रोकरेज फर्मों का?

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनले ने नायका की ₹271 के टारगेट प्राइस के साथ ओवरवेट रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज फर्म ने अपने रिसर्च नोट में इस बात का जिक्र किया है कि कंपनी अपने दोनों बिजनेसेज में ग्रोथ मोमेंटम बनाए रखने को लेकर काफी भरोसेमंद है। मॉर्गन स्टैनले को उम्मीद है कि कंपनी का ब्यूटी बिजनेस परफॉरमेंस दिसंतबर तिमाही में मजबूत रह सकती है जिसे नायकालैंड और सेल से सपोर्ट मिल सकता है।

एक और ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए की बात करें तो इसने ₹298 के टारगेट प्राइस पर नायका को आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म ने वित्त वर्ष 2026-28 की प्रति शेयर कमाई (EPS) के अनुमान को 2% से 3% तक बढ़ा दिया। ओवरऑल बात करें तो नायका को कवर करने वाले 25 एनालिस्ट्स में से 12 ने इसे खरीदारी, चार ने होल्ड और नौ ने सेल रेटिंग दी है।

Nykaa Q2 Results: मुनाफा 145% बढ़कर ₹33 करोड़ रहा, रेवेन्यू में 25% का उछाल

Lenskart की कमजोर एंट्री, इस साल के बड़े आईपीओ मे पहली रेड लिस्टिंग, एक्सपर्ट्स ने इस लेवल पर लगाया स्टॉप लॉस

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।