Bharti Airtel ने शाश्वत शर्मा को बनाया अपना नया MD और CEO, 1 जनवरी से संभालेंगे कामकाज

साथ ही मौजूदा CEO गोपाल विट्टल 1 जनवरी, 2026 से भारती एयरटेल के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट का पदभार संभालेंगे और कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों की देखरेख करेंगे। एयरटेल ने सौमेन रे को अपना ग्रुप चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर भी नियुक्त किया है। रे हाल ही में भारती एयरटेल इंडिया के फाइनेंस चीफ थे

अपडेटेड Dec 18, 2025 पर 7:16 PM
Story continues below Advertisement
Bharti Airtel ने शशवत शर्मा को बनाया अपना नया MD और CEO

टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल ने 18 दिसंबर को शाश्वत शर्मा को अगले 5 साल के लिए के अपना मैनेजिंग डायरेक्ट और CEO नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल 1 जनवरी 2026 से शुरू होगा। साथ ही गोपाल विट्टल 1 जनवरी, 2026 को भारती एयरटेल के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट का पदभार संभालेंगे और कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों की देखरेख करेंगे।

एयरटेल ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया, "शाश्वत शर्मा वर्तमान में भारती एयरटेल के CEO नामित हैं और कंपनी के कंज्यूमर बिजनेस को लीड करते हैं। इसके अलावा, उन्होंने मौजूदा CEO गोपाल विट्टल के साथ मिलकर काम किया है, जिससे उन्हें सभी बिजनेस पहलुओं और कामों की गहरी समझ मिली है। अपने पिछले पदों पर, शाश्वत ने कंज्यूमर बिजनेस का नेतृत्व किया है और एयरटेल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के रूप में सभी ऑपरेशन की जिम्मेदारी संभाली है। उन्होंने अपने सभी कामों में बेहतरीन प्रदर्शन और सार्थक प्रभाव डालने का शानदार रिकॉर्ड बनाया है।"

एयरटेल ने पूर्व CEO गोपाल विट्टल के बारे में कहा, "अपनी नई भूमिका में, कंपनियों की देखरेख के अलावा, गोपाल डिजिटल और टेक्नोलॉजी, नेटवर्क रणनीति, प्रोक्योरमेंट एंड टैलेंट के क्षेत्रों में ग्रुप के तालमेल को बढ़ावा देने के लिए भी जिम्मेदार होंगे। वे ग्रुप की रणनीति पर भी फोकस करेंगे और संगठन को विकास के अगले चरण के लिए तैयार करेंगे।"


एयरटेल ने सौमेन रे को अपना ग्रुप चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर भी नियुक्त किया है। रे हाल ही में भारती एयरटेल इंडिया के फाइनेंस चीफ थे, यह भूमिका उन्होंने पिछले चार सालों तक निभाई थी।

उनकी जगह अब अखिल गर्ग लेंगे, जो 12 सालों से एयरटेल के साथ जुड़े हुए हैं और हाल ही में एयरटेल की यूनिट भारती हेक्साकॉम के फाइनेंस चीफ थे। हेक्साकॉम एक वायरलेस टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर है।

गर्ग और रे दोनों 1 जनवरी, 2026 से अपने नए पदों का कार्यभार संभालेंगे।

इसके अलावा रोहित पुरी, जो अभी जॉइंट कंपनी सेक्रेटरी और कंप्लायंस ऑफिसर हैं, उन्हें भारती एयरटेल का कंपनी सेक्रेटरी और कंप्लायंस ऑफिसर नियुक्त किया जाएगा।

नियुक्तियों पर क्या बोले चेयरमैन?

भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा, "मैं एयरटेल में लीडरशिप के उत्तराधिकार और बदलाव से बहुत खुश हूं। इससे बेहतर समय नहीं हो सकता, जहां बदलाव और निरंतरता साथ-साथ चलेंगे। मुझे कोई शक नहीं कि गोपाल और शाश्वत रफ्तार को बनाए रखेंगे और अपनी भूमिकाओं में सफल होंगे।"

चेयरमैन ने कहा, "हमारा संगठन अपनी ऊर्जावान और प्रोफेशनल मैनेजमेंट टीम पर गर्व करता है। उद्यमी सोच के साथ हम सैकड़ों करोड़ ग्राहकों को बेहतरीन तकनीक और सेवाएं देते हैं। गोपाल और टीम के साथ मिलकर हम सबसे अच्छी ग्लोबल टेलीकॉम कंपनी बनाने की दिशा में आगे बढ़ेंगे।"

भारती एयरटेल के शेयर गुरुवार को 0.46 फीसदी गिरकर 2098.30 रुपए पर बंद हुए हैं। पिछले 5 दिनों का आंकड़ा देखें तो इसमें में 1.66 फीसदी की तेजी आई है। जबकि इस साल अब तक भारती एयरटेल के शेयर 31.50 फीसदी रिटर्न दे चुके हैं।

Securities Markets Code Bill: शेयर बाजार से जुड़े नियमों में होगा बदलाव? सरकार ने लोकसभा में पेश किया नया बिल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।