Get App

ऑस्ट्रेलिया में बच्चे नहीं चला पाएंगे सोशल मीडिया, जानें प्लेटफॉर्म कैसे करेंगे उम्र की पहचान

Australia Social Media Ban: ऑस्ट्रेलिया सरकार ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल मीडिया चलाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने इसकी घोषणा की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 10, 2025 पर 3:00 PM
ऑस्ट्रेलिया में बच्चे नहीं चला पाएंगे सोशल मीडिया, जानें प्लेटफॉर्म कैसे करेंगे उम्र की पहचान
सरकार ने साफ कर दिया है कि नए नियम लगभग सभी प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लागू किया जाएगा।

Australia Social Media Ban: ऑस्ट्रेलिया सरकार ने बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ा कदम उठाया है। ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल मीडिया चलाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया गया है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने घोषणा की है कि 16 साल से कम उम्र के बच्चों को ऑनलाइन सेफ्टी अमेंडमेंट (सोशल मीडिया मिनिमम एज) बिल 2024 के तहत सोशल मीडिया इस्तेमाल करने से रोक दिया जाएगा।

नए नियमों पर बात करते हुए प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने कहा, “ये कदम हमारे बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा के लिए है। डिजिटल दुनिया उनके मेंटल हेल्थ और विकास पर नेगटिव असर नहीं डालनी चाहिए।”

इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगा बैन

सरकार ने साफ कर दिया है कि नया नियम लगभग सभी प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लागू किया जाएगा। ये कानून 10 दिसंबर 2025 से लागू होगा। इसके बाद 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए Facebook, Instagram, TikTok, Snapchat, X (पूर्व में Twitter), YouTube, Reddit और Kick जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बनाना या फिर इसे चलाना गैरकानूनी माना जाएगा। अब इन कंपनियों को यूजर्स की उम्र की सटीक पहचान के लिए सख्त वेरिफिकेशन सिस्टम लागू करने होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें