पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर पर तीखा हमला बोलते हुए जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने उन्हें देश के इतिहास में सबसे दमनकारी तानाशाह करार दिया है। मुनीर के विरोधी माने जाने वाले 73 वर्षीय खान अगस्त 2023 से कई मामलों में जेल में हैं। दरअसल, पाकिस्तान में इस वक्त फील्ड मार्शल आसिम मुनीर सबसे ताकतवर बन चुके हैं। मुनीर की तुलना लोग पूर्व तानाशाह राष्ट्रपति जनरल जिया उल-हक से कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि पाकिस्तान में फील्ड मार्शल आसिम मुनीर भी क्या उन्हीं के नक्शे-कदम पर चल रहे हैं।
