BBC Director General Resign: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक भाषण को भ्रामक तरीके से एडिट कर प्रसारित करने को लेकर भारी बवाल देखने को मिल रहा है। बढ़ते विवाद के कारण ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (BBC) के दो शीर्ष अधिकारियों ने रविवार को इस्तीफा दे दिया है। बीबीसी ने घोषणा की कि महानिदेशक (DG) टिम डेवी और न्यूज डिविजन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) डेबोरा टर्नेस ने अपने पद छोड़ दिए हैं। यह विवाद 6 जनवरी 2021 को वॉशिंगटन में कैपिटल हिल दंगे से पहले ट्रंप द्वारा दिए गए भाषण से जुड़ा है। आलोचकों ने आरोप लगाया कि बीबीसी ने एक डॉक्यूमेंट्री के लिए भाषण को इस तरह काटा-छांटा कि उसमें से वह हिस्सा हटा दिया गया, जहां ट्रंप ने समर्थकों से 'शांतिपूर्ण प्रदर्शन' करने को कहा था, जिससे फुटेज 'भ्रामक' लगी।
