China K-Visa: चीन ने हाल ही में K-वीजा प्रोग्राम की शुरुआत की है। इस वीजा प्रोग्राम मकसद दुनिया भर के साइंस और टेक्नोलॉजी सेक्टर के एक्सपर्ट को अपने देश में काम करने के लिए प्रोत्साहित करना है। K-वीजा खास तौर पर साइंस और टेक्नोलॉजी सेक्टर में कुशल युवाओं के लिए बनाया गया है। इस वीजा का सबसे बड़ी बात है कि इसे पाने के लिए आपके पास पहसे से किसी नौकरी का ऑफर होना जरूरी नहीं है। ये वीजा उन लोगों के लिए मौका है, जो चीन में काम करना चाहते हैं लेकिन अभी किसी कंपनी से जुड़े नहीं हैं।
