Asian markets : अमेरिकी सीनेट में अब तक के सबसे लंबे सरकारी शटडाउन को समाप्त करने की योजना पर सहमति बनने कारण निवेशकों में जोखिम लेने की इच्छा फिर जाग गई। इसके चलते एशियाई शेयर बाजार भी वॉल स्ट्रीट के साथ कदमताल करते दिखे। आज शुरुआती कारोबार में एशियाई बाजारों में अच्छी बढ़त देखने को मिली है। जापान और ऑस्ट्रेलिया के इक्विटी फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्टों में शुरुआती एशियाई कारोबार में बढ़त देखने को मिली है। हालांकि हांगकांग में कोई खास बदलाव नहीं दिखा है। सोमवार को एसएंडपी 500 में 1.5% और नैस्डैक 100 में 2.2% की बढ़ोतरी हुई थी। जबकि अमेरिका में लिस्टेड चीनी कंपनियों के इंडेक्स में 2.3% की तेजी आई थी।
