Market insight : केडियानॉमिक्स (Kedianomics) के फाउंडर सुशील केडिया ने बाजार में क्या हो रणनीति, इस पर बात करते हुए कहा कि बजाज फाइनेंस में पहले से ही खराब सिगनल नजर आ रहे थे। आज इस शेयर में तेज गिरावट आई है। ये गिरावट और बढ़ सकती है। हो सकता है कि ये शेयर 600 रुपए तक टूट जाए। यह शेयर 600 रुपए तक गिरने को बाद एक बार फिर से 1200 रुपए की चाल पकड़ सकता। इससे अलावा मत्थूट और मन्नापुरम में भी अगर यहां से 50 फीसदी की गिरावट आ जाए तो कोई आश्चर्य नहीं होगा।
