Share Market Falls: भारतीय शेयर बाजारों में मंगलवार 11 नवंबर को गिरावट लौट आई। विदेशी निवेशकों की बिकवाली और फाइनेंशियल शेयरों में मुनाफावसूली से शेयर मार्केट के सेंटीमेंट पर दबाव दिखा। सुबह करीब 10:45 बजे, सेंसेक्स 398.61 अंक या 0.48% गिरकर 83,136.74 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 119.65 अंक या 0.47% फिसलकर 25,454.70 के स्तर पर आ गया। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। निफ्टी में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स जैसे दिग्गज शेयरों में 7% तक गिरावट देखने को मिली।
