Vodafone Shares: वोडाफोन आइडिया के शेयर 6% उछले, Q2 में बढ़ा रेवेन्यू, अब खरीदें, बेचें या करें होल्ड?

Vodafone Idea Shares: वोडाफोन आइडिया के शेयर मंगलवार को सुबह के कारोबार में 6% से ज्यादा उछलकर 10.1 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। यह तेजी कंपनी के सितंबर तिमाही के उम्मीद से बेहतर नतीजों के ऐलान के बाद देखने को मिली। कंपनी ने अपने सितंबर तिमाही के नतीजे सोमवार 10 नवंबर को शेयर बाजार बंद होने के बाद जारी किए थे

अपडेटेड Nov 11, 2025 पर 12:11 PM
Story continues below Advertisement
Vodafone Idea Shares: पिछले छह महीनों में इस शेयर में 37% की उछाल देखने को मिली है

Vodafone Idea Shares: वोडाफोन आइडिया के शेयर मंगलवार को सुबह के कारोबार में 6% से ज्यादा उछलकर 10.1 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। यह तेजी कंपनी के सितंबर तिमाही के उम्मीद से बेहतर नतीजों के ऐलान के बाद देखने को मिली। कंपनी ने अपने सितंबर तिमाही के नतीजे सोमवार 10 नवंबर को शेयर बाजार बंद होने के बाद जारी किए थे।

Vodafone Idea Q2 नतीजे

टेलीकॉम कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड शुद्ध घाटा कम होकर 5,524.2 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 7,175.9 करोड़ रुपये रहा था। यह सुधार इस वजह से हुआ कि अधिक यूज़र्स ने 4G और 5G जैसी हाई मार्जिन योजनाओं को अपनाया।

वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 2.4% बढ़कर 11,194.7 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 10,932.2 करोड़ रुपये रहा था।


वोडाफोन आइडिया का ऑपरेटिंग प्रॉफि (EBITDA) सितंबर तिमाही में 4,690 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का ARPU (औसत रेवेन्यू प्रति यूजर लगभग 9% बढ़कर 180 रुपये पहुंच गया। यह बढ़ोतरी डेटा यूज में स्थिरता और 4G/5G ग्राहकों की संख्या में 1.5% बढ़ोतरी की वजह से हुई।

ब्रोकरेज फर्मों का क्या है कहना?

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने Vodafone Idea के शेयर पर अपनी “न्यूट्रल” की रेटिंग को बनाए रखा है। ब्रोकरेज के मुताबिक कंपनी का प्रदर्शन थोड़ा बेहतर रहा है, खासकर एंटरप्राइज सेगमेंट में। रिपोर्ट में बताया गया कि वोडाफोन आइडिया ने अब तक 17 प्रायोरिटी सर्किलों में 29 शहरों तक 5G सेवाएं शुरू की हैं, और मांग बढ़ने पर इसे और शहरों तक विस्तार करने की योजना है।

ब्रोकरेज फर्म UBS ने भी वोडाफोन आइडिया के शेयर को न्यूट्रल की रेटिंग दी है और इसके लिए 9.7 रुपये प्रति शेयर का टारगेट रखा है। UBS ने कहा कि कंपनी की कैपेक्स योजना, नेटवर्क विस्तार, 5G लॉन्च की प्रगति, AGR और स्पेक्ट्रम राहत उपायों पर अपडेट अहम होंगे।

हालांकि ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने वोडाफोन आइडिया के शेयर को “Buy (खरीदें)” की रेटिंग दी है, और इसका टारगेट प्राइस 14 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इसका मतलब है कि ब्रोकरेज को इस शेयर में मौजूदा स्तर से 47% तक की बढ़ोतरी की संभावना है।

Citi के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट की ओर से AGR ड्यूज पर स्पष्टीकरण आने से कंपनी की लंबे समय से लंबित पड़ी फंड रेजिंग प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में मदद मिल सकती है। ब्रोकरेज ने कहा कि आगे के लिए कर्ज जुटाने की प्रगति और सरकार के राहत पैकेज पर स्पष्टता पर नज़र रखी जाएगी।

शेयरों का हाल

वोडाफोन आइडिया के शेयर पिछले एक महीने में शेयर 11% तक चढ़ चुके है। पिछले छह महीनों में इस शेयर में 37% की उछाल देखने को मिली है। अक्टूबर के अंत में शेयर ने अपना 52-हफ्तों का उच्चतम स्तर 10.57 रुपये छुआ था।

यह भी पढ़ें- Stock Crash: बस दो दिन में 28% गिरा शेयर, सिर्फ तिमाही नतीजे नहीं, एक और बड़ी वजह से लगा झटका

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।