Get App

Mutual Fund News: इक्विटी स्कीमों पर फीका पड़ा निवेशकों का रुझान! अक्टूबर में गोल्ड ईटीएफ में भी आया बस इतना निवेश

Mutual Funds Data: पिछले महीने अक्टूबर में म्यूचुअल फंड्स की इक्विटी स्कीमों में निवेशकों का रुझान बना तो रहा लेकिन यह थोड़ा फीका हुआ। वहीं डेट-ओरिएंटेड फंड्स में तो रुझान ही पलट गया और निकासी से अधिक निवेश हुआ। सेफ हैवन समझे जाने वाले गोल्ड फंड्स की बात करें तो इसमें भी निवेशकों की दिलचस्पी बनी रही। चेक करें आंकड़े

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 11, 2025 पर 1:33 PM
Mutual Fund News: इक्विटी स्कीमों पर फीका पड़ा निवेशकों का रुझान! अक्टूबर में गोल्ड ईटीएफ में भी आया बस इतना निवेश
Mutual Fund News: म्यूचुअल फंड निवेशकों की पसंद पिछले महीने अक्टूबर में भी इक्विटी स्कीम बनी रही। हालांकि सितंबर महीने की तुलना में निवेश थोड़ा कम आया। इसका खुलासा AMFI (एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया) के आंकड़ों से हुआ है।

Mutual Fund News: म्यूचुअल फंड निवेशकों की पसंद पिछले महीने अक्टूबर में भी इक्विटी स्कीम बनी रही। हालांकि सितंबर महीने की तुलना में निवेश थोड़ा कम आया। इसका खुलासा AMFI (एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया) के आंकड़ों से हुआ है। एएमएफआई के आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने अक्टूबर में इक्विटी में नेट इनफ्लो ₹24,690 करोड़ का रहा। सितंबर महीने की तुलना में यह 19% कम रहा। सितंबर महीने में म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीमों में ₹30,422 करोड़ का नेट इनफ्लो आया था। इस दौरान म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का टोटल AUM (एसेट्स अंडर मैनेजमेंट) ₹75.61 लाख करोड़ से बढ़कर ₹79.87 लाख करोड़ पर पहुंच गया। इसमें इक्विटी एयूएम इस दौरान ₹33.7 लाख करोड़ से उछलकर ₹35.16 लाख करोड़ पर पहुंच गया।

AMFI के अक्टूबर के आंकड़ों से यह भी सामने आया है कि गोल्ड ईटीएफ इनफ्लो अगस्त महीने में ₹2,190 करोड़ और सितंबर महीने में ₹8,363 करोड़ की तुलना में ₹7,743 करोड़ पर आ गया। वहीं खुदरा निवेशकों के हिस्सेदारी की बात करें तो यह मजबूत हुई है और अक्टूबर महीने में टोटल म्यूचुअल फंड फोलियो बढ़कर 25.60 करोड़ पर पहुंच गया। पिछले महीने अक्टूबर में 18 स्कीमें लॉन्च हुई और सभी ओपन-एंडेड रहीं और इनके जरिए म्यूचुअल फंड्स ने ₹6,062 करोड़ जुटाए।

इक्विटी फंड्स

पिछले महीने अक्टूबर में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में इनफ्लो मासिक आधार पर ₹30,422 करोड़ से घटकर ₹24,690 करोड़ पर आ गया। यह गिरावट इक्विटी फंड्स की अधिकतर कैटेगरीज में दिखी। इस दौरान स्मॉलकैप फंड्स में निवेश ₹4,363 करोड़ से घटकर ₹3,476 करोड़ और मिड-कैप फंड्स में निवेश ₹5,085 करोड़ से फिसलकर ₹3,807 करोड़ पर आ गया। हालांकि फ्लेक्सी-कैप फंड्स में इस दौरान निवेश ₹7,029 करोड़ से बढ़कर ₹8,929 करोड़ पर पहुंच गया। वहीं दूसरी तरफ लॉर्ज-कैप फंड्स में निवेश तेजी से गिरकर ₹972 करोड़ पर आ गया तो ईएलएसएस फंड्स से ₹666 करोड़ और डिविडेंड यील्ड फंड्स से ₹179 करोड़ की निकासी हुई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें