सर्दियां आते ही ठंडी-ठंडी हवाएं, हॉट चॉकलेट का मजा, छुट्टियों वाली फिल्में और लेयर करके पहने गए स्टाइलिश कपड़े – सब कुछ बहुत अच्छा लगता है। लेकिन क्या आप जानते हैं, इसी मौसम में त्वचा से जुड़ी एलर्जी भी बढ़ जाती है। दरअसल, जब हम गर्मियों के हल्के कपड़ों से सर्दियों के ऊनी और मोटे कपड़ों पर आते हैं, तो हमारी त्वचा को इस बदलाव की आदत नहीं होती। नतीजा ये होता है कि कई लोगों को खुजली, लाल दाने, चकत्ते या सूजन जैसी समस्याएं होने लगती हैं।
