Get App

Tips and Tricks: सर्दियों के कपड़ों से बढ़ सकता है स्किन रैश का खतरा, जानिए कैसे करें बचाव!

Tips and Tricks: सर्दियां आते ही लोग हॉट चॉकलेट, फिल्में और गर्म कपड़ों का मजा लेने लगते हैं, लेकिन इसी के साथ स्किन एलर्जी का खतरा भी बढ़ जाता है। गर्मियों के हल्के कपड़ों से सर्दियों के ऊनी कपड़ों पर आने से कई लोगों को खुजली, लाल चकत्ते और सूजन जैसी त्वचा समस्याएं होने लगती हैं

Edited By: Anchal Jhaअपडेटेड Nov 11, 2025 पर 12:59 PM
Tips and Tricks: सर्दियों के कपड़ों से बढ़ सकता है स्किन रैश का खतरा, जानिए कैसे करें बचाव!
Tips and Tricks: नहाने के बाद पूरे शरीर पर लोशन या नारियल तेल लगाएं।

सर्दियां आते ही ठंडी-ठंडी हवाएं, हॉट चॉकलेट का मजा, छुट्टियों वाली फिल्में और लेयर करके पहने गए स्टाइलिश कपड़े – सब कुछ बहुत अच्छा लगता है। लेकिन क्या आप जानते हैं, इसी मौसम में त्वचा से जुड़ी एलर्जी भी बढ़ जाती है। दरअसल, जब हम गर्मियों के हल्के कपड़ों से सर्दियों के ऊनी और मोटे कपड़ों पर आते हैं, तो हमारी त्वचा को इस बदलाव की आदत नहीं होती। नतीजा ये होता है कि कई लोगों को खुजली, लाल दाने, चकत्ते या सूजन जैसी समस्याएं होने लगती हैं।

अक्सर ऐसा तब होता है जब हम सर्दियों के कपड़ों को बिना धोए या धूप में सुखाए पहन लेते हैं। रजाई, मफलर, जैकेट या स्वेटर में जमी धूल और कीड़े भी एलर्जी का कारण बन जाते हैं। इसलिए सर्दियों का फैशन भले ही जरूरी हो, लेकिन अपनी स्किन को स्वस्थ रखना उससे भी ज्यादा अहम है।

सर्दियों के कपड़ों से क्यों होती है एलर्जी?

सर्दी के कपड़े हमारी त्वचा को ठंडी हवा से तो बचाते हैं, लेकिन अगर इनकी सही देखभाल न की जाए तो यही कपड़े परेशानी का कारण बन जाते हैं। गंदे या बिना धुले स्वेटर, टोपी, स्कार्फ, या रजाई में मौजूद धूल और बैक्टीरिया त्वचा पर रिएक्शन कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें