ठंड का मौसम दस्तक दे चुका है और सुबह-शाम की ठिठुरन ने लोगों को अलमारी खोलने पर मजबूर कर दिया है। स्वेटर, जैकेट और कंबल अब फिर से काम में आने लगे हैं। लेकिन इतने महीनों तक बंद रखे जाने के कारण इनमें हल्की सी सीलन, बदबू और धूल की परत जम जाती है। ऐसे में इन्हें पहनने या इस्तेमाल करने से पहले साफ करना बेहद जरूरी हो जाता है। हालांकि, ऊनी कपड़ों की सफाई किसी आम कपड़े जैसी नहीं होती, क्योंकि जरा-सी गलती से ये सिकुड़ सकते हैं या अपनी मुलायम बनावट खो सकते हैं।
