Get App

Tips and Tricks: ड्राई क्लीनिंग पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं, घर पर ऐसे करें ऊनी कपड़ों की सफाई

Wool sweater blanket cleaning tips: सर्दियां शुरू होते ही लोग स्वेटर, जैकेट और कंबल निकाल लेते हैं। लेकिन लंबे समय तक बंद रहने की वजह से इनमें बदबू और धूल जम जाती है। अगर आप चाहते हैं कि ये कपड़े फिर से नए जैसे दिखें, तो कुछ आसान घरेलू तरीकों से इन्हें घर पर ही साफ कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 08, 2025 पर 2:08 PM
Tips and Tricks: ड्राई क्लीनिंग पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं, घर पर ऐसे करें ऊनी कपड़ों की सफाई
Wool sweater blanket cleaning tips: रेशे साफ करने का एक और आसान तरीका है शेविंग रेजर का उपयोग।

ठंड का मौसम दस्तक दे चुका है और सुबह-शाम की ठिठुरन ने लोगों को अलमारी खोलने पर मजबूर कर दिया है। स्वेटर, जैकेट और कंबल अब फिर से काम में आने लगे हैं। लेकिन इतने महीनों तक बंद रखे जाने के कारण इनमें हल्की सी सीलन, बदबू और धूल की परत जम जाती है। ऐसे में इन्हें पहनने या इस्तेमाल करने से पहले साफ करना बेहद जरूरी हो जाता है। हालांकि, ऊनी कपड़ों की सफाई किसी आम कपड़े जैसी नहीं होती, क्योंकि जरा-सी गलती से ये सिकुड़ सकते हैं या अपनी मुलायम बनावट खो सकते हैं।

इसलिए ठंड की शुरुआत में ही इनकी सफाई के सही तरीके अपनाना जरूरी है ताकि आपके स्वेटर और कंबल नए जैसे दिखें और उनकी गर्माहट बरकरार रहे। थोड़ी सी सावधानी और घरेलू उपायों से आप इन्हें घर पर ही ड्राई-क्लीन जैसा चमका सकते हैं।

पहले दिखाएं तेज धूप

सबसे पहला कदम है  ऊनी कपड़ों को अच्छी धूप में फैलाकर रखना। पूरे दिन की धूप में रखने से न सिर्फ उनमें जमी बदबू और नमी खत्म होती है, बल्कि कीटाणु भी मर जाते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें