कई लोगों को देखा हो, उनके चेहरे, हाथ, पैर और शरीर पर कई जगह लाल-लाल चकत्ते उभर आते हैं। ये किसी मच्छर या कीड़े के काटने से नहीं होते, अचानक से शरीर में दिखने लगते हैं। इनमें खुजली और जलन भी होते हैं। इस समस्या को चिकित्सकीय भाषा में हाइव्स या अर्टिकेरिया कहते हैं। हिंदी में आमतौर पर लोग इसे पित्ती उछलना कहते हैं। इससे निपटने के लिए नेशनल अवॉर्ड विनिंग डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर सू ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर आराम के उपाय बताए हैं।
