Get App

Green Chili Powder: हरी मिर्च सूख रही है? बनाएं मिनटों में झटपट होममेड चिली पाउडर

Green Chili Powder: अकसर हम हरी मिर्च जरूरत से ज्यादा खरीद लेते हैं, जो फ्रिज में कुछ दिन ताजा रहने के बाद मुरझाने लगती हैं। इन्हें फेंकने की बजाय घर पर ताजा और केमिकल-फ्री ग्रीन चिली पाउडर बनाना बेहतर विकल्प है। ये मसाला स्वाद बढ़ाता है और महीनों तक स्टोर किया जा सकता है

Edited By: Anchal Jhaअपडेटेड Nov 06, 2025 पर 12:35 PM
Green Chili Powder: हरी मिर्च सूख रही है? बनाएं मिनटों में झटपट होममेड चिली पाउडर
Green Chili Powder: बाजार में मिलने वाले मसाले अक्सर मिलावट और केमिकल्स से भरे होते हैं

अक्सर हम हरी मिर्च जरूरत से ज्यादा खरीद लेते हैं, खासकर सर्दियों में जब ये आसानी से बाजार में उपलब्ध होती हैं। फ्रिज में कुछ दिन तो ये ताजा रहती हैं, लेकिन धीरे-धीरे मुरझाने लगती हैं, सिकुड़ जाती हैं या काली पड़ने लगती हैं। ऐसे में ज्यादातर लोग इन्हें फेंक देते हैं, जिससे न सिर्फ पैसा बर्बाद होता है बल्कि खाना भी व्यर्थ चला जाता है। मगर अगर आप थोड़ी मेहनत करें, तो इन्हीं मुरझाई हुई हरी मिर्च से घर पर ताजा और केमिकल-फ्री ग्रीन चिली पाउडर तैयार किया जा सकता है। इस पाउडर का स्वाद बिल्कुल ताजी मिर्च जैसा होता है और इसे महीनों तक सुरक्षित रखा जा सकता है।

बाजार में मिलने वाले मसाले अक्सर मिलावट और केमिकल्स से भरे होते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं। इसलिए घर पर ये प्राकृतिक तरीका अपनाना सेहत और स्वाद दोनों के लिए सबसे अच्छा विकल्प है।

  • मिर्च की सफाई और तैयारी
  • सबसे पहले हरी मिर्च को साफ पानी से धोकर धूल-मिट्टी हटाएं। डंठल काटकर निकाल दें और मिर्च को किसी साफ कपड़े से सुखा लें।

    सब समाचार

    + और भी पढ़ें