IND vs AUS Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला गया। क्वींसलैंड के कैरारा ओवल में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से मात दी है। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने इस सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। अब सीरीज का पांचवा और आखिरी टी20 मुकाबला 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैच में वापसी करना चाहेगी।
